Tuesday, 26 November 2024

विश्व कप 2023 लेखा-जोखा, ये टीमें हैं सेमीफाइनल की रेस में सबसे आगे

विश्व कप 2023 लेखा-जोखा: ओडीआई विश्व कप 2023 अपना आधा सफर तय कर चुका है। अब तक के लेखे-जोखे की…

विश्व कप 2023 लेखा-जोखा, ये टीमें हैं सेमीफाइनल की रेस में सबसे आगे

विश्व कप 2023 लेखा-जोखा: ओडीआई विश्व कप 2023 अपना आधा सफर तय कर चुका है। अब तक के लेखे-जोखे की बात करें, तो सेमीफाइनल की तस्वीर भी लगभग साफ होने लगी है। अब तक के सभी टीमों के प्रदर्शन की विवेचना करें, तो इस विश्व कप में कई चौंकाने वाले रिजल्ट सामने आए हैं। जिन्होंने विशेषज्ञों का गणित बिगाड़ दिया है।

हैरानी की बात है कई खिताब की दावेदार मानी जा रही टीमें सेमीफाइनल तक भी पहुँचती नजर नहीं आ रही हैं। आइए जानते हैं इस रेस में शामिल टीमों के बारे में और कौन सी टीमें इस रेस में पिछड़ रही हैं।

ये टीमें हैं सेमीफाइनल की दौड़ में सबसे आगे

अब तक के ओडीआई विश्व कप के सफर की बात करें तो इससे सेमीफाइनल की पिक्चर काफी हद तक साफ हो चली है। सेमीफाइनल के दावेदारों की बात करें, तो हैरानी की बात है पिछली विश्व विजेता इंग्लैंड इस दौड़ में काफी पिछड़ गई है। उसके सेमीफाइनल में जाने की संभावना लगभग समाप्त हो गई हैं। अब कोई चमत्कार ही इंग्लैंड को सेमीफाइनल में पहुंचा सकता है।

हमास-इज़राइल युद्ध 19वें दिन भी जारी, युद्ध विराम के प्रयास हुए तेज

इस रेस में मेजबान भारत सबसे आगे नजर आ रहा है। भारत के अलावा पिछली रनर अप न्यूजीलैंड भी बनी हुई है। कीवी टीम लगभग हर बार की तरह इस बार भी अंतिम 4 में जाती हुई नजर आ रही है। इसके अलावा दक्षिण अफ्रीका की टीम भी सेमीफाइनल की मजबूत दावेदार नजर आ रही है। तो वहीं खराब शुरुआत करने वाली 5 बार की चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया इससे उबर कर वापसी कर चुकी है।

विश्व कप 2023 लेखा-जोखा: इंग्लैंड के अलावा इन टीमों की राह भी मुश्किल

सिर्फ गत विजेता इंग्लैंड ही नहीं पूर्व विजेता पाकिस्तान और श्रीलंका की सेमीफाइनल की राह भी मुश्किल नजर आ रही है। सेमीफाइनल के लिए निवर्तमान विजेता इंग्लैंड, पूर्व विजेता पाकिस्तान और श्रीलंका की सेमीफाइनल में पहुंचने की संभावनाएं धूमिल नजर आ रही हैं।

इसके अलावा बांग्लादेश से सेमीफाइनल में पहुंचने की तो नहीं, लेकिन अच्छा प्रदर्शन कर कुछ मैच जीतने की आशा की जा रही थी, लेकिन बांग्लादेश टीम ने निराश किया है। नीदरलैंड्स और अफगानिस्तान को तो कोई दावेदार मान ही नहीं रहा था। इसलिए इनसे अपेक्षाएं भी अधिक नहीं थीं। लेकिन इन टीमों ने अपेक्षाकृत अच्छा प्रदर्शन किया है।

विश्व कप 2023 लेखा-जोखा

जहां नीदरलैंड्स ने दक्षिण अफ्रीका को धूल चटाई, तो वहीं अफगानिस्तान गत विजेता इंग्लैंड और पूर्व विजेता पाकिस्तान को हराकर उनका गणित बिगाड़ चुका है। हालांकि अभी तकनीकी रूप से कोई टीम बाहर नहीं हुई है, लेकिन संभावना यही लग रही है, कि भारत, दक्षिण अफ्रीका, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल में खेलते नजर आएंगे।

अगली खबर

इंग्लैंड का खराब प्रदर्शन जारी, विश्व कप से बाहर होने की कगार पर गत विजेता इंग्लैंड

ग्रेटर नोएडा नोएडा का नंबर न्यूज़ पोर्टल

देश – दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें नीचे दिये गए सोशल मीडिया लिंक्स पर फॉलो करें और एक से एक बेहतरीन वीडियो देखने के लिए यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें और चेतना मंच से जुड़े रहें।

Connect with us on:

Facebook | Twitter | LinkedIn | Instagram | Koo | YouTube

Related Post