नई दिल्ली:बैडमिंटन में पुरुष के सिंगल्स एसएल 3 स्पर्था वाली प्रमोद भगत ने अपना दबदबा दिखाने को लेकर यूक्रेन के खिलाड़ी को 2-0 से मात दी है। यह मैच जीतने के बाद प्रमोद ने सेमिनफिनल में जगह पक्की कर ली है। इससे पहले राहुल जाखड़ ने 25 मीटर पिस्टल एसएच 1 मिक्सड स्पर्धा में पदक जीतने से चूक गए। राहुल फाइनल मुकाबले में पांचवे स्थान पर हो गए। इसके अलावा प्राची यादव कैनो स्प्रिट में जबरदस्त शुरुआत के साथ सेमिनफाइनल में जगह बनाने में। सफलता प्राप्त की है। बैडमिंटन में सुहास एलवाई और तरुण ढिल्लन ने अपने मुकाबले जीत लिया है। बैडमिंटन पुरुष सिंगल्स वाले मैच में कृष्णा नगर ने मलेशिया वाले खिलाड़ियों को आसानी से शिकस्त दी।
टोक्यो ओलंपिक वाला 9वा दिन भारतीय के लिए बहुत जरूरी है। आज के दिन भारत के बहुत सारे एथलीट अलग अलग स्पर्थाओ में चुनौती पेश करने वाले हैं। इन सब एथलीटों से पदक जीतने की उम्मीद लगाई जा रही है। खेल के 9वे दिन पर भारतीय खिलाड़ी निशानेबाजी, बैडमिंटन, कैनो स्प्रिट, तिकवांदो और शॉट पुट में अपना दम दिखाने वाले हैं। ये आठवां दिन भारत के लिए अहम रहेगा।