Ind Vs Afg 1st T20: भारत बनाम अफगानिस्तान के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज के पहले मुकाबले में भारत ने 6 विकेट से जीत हासिल की। मैच मे अफगानिस्तान को हराकर 1-0 से बढ़त बनाने में कामयाब हुए।
अफगानिस्तान की बात करें तो 159 का टारगेट दिया था। जवाब में भारत चार विकेट खोने के बाद 17.3 ओवर्स में 159/4 स्कोर बनाकर जीत हासिल की। मैच में शिवम दुबे ने नाबाद 60 रन की पारी खेली थी। रिंकू सिंह ने 19 रन बनाया था। वहीं जितेश शर्मा ने 31 रन बनाया था।
भारत की शुरुआती पारी में लगातार गिरे विकेट
भारत की शुरुआती पारी में लगातार विकेट गिर रहे थे। रोहित शर्मा पहले ओवर की दूसरी गेंद पर पवेलियन चले गए थे। शुभमन गिल ने 23 रन बनाने में अहम भूमिका निभाई थी। तिलक वर्मा ने 26 रन की शानदार पारी खेली थी। अफगानिस्तान के मुजीब-उर-रहमान को दो विकेट दिया था।
रोहित शर्मा ने चुनी थी पहले बल्लेबाजी
रोहित शर्मा ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी का फैसला लिया था। अफगानिस्तान की टीम ने टी20 मैच में भारत को 159 रन का लक्ष्य दिया था। मोहम्मद नबी ने 27 गेंद खेलने के बाद 42 रन बनाया था। इस दौरान नबी की बात करें तो उनका स्ट्राइक रेट 155 के आसपास पहुंच गया। भारत की ओर से मुकेश और अक्षर ने दो-दो विकेट हासिल किया था ।
भारत की टी-20 टीम में कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली की वापसी हुई। हालांकि पहले मुकाबले में कोहली मौजूद नहीं थे। कोहली दूसरे टी 20 मुकाबले मौजूद रह सकते हैं।
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
भारत- रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, शिवम दुबे, संजू सैमसन (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, रवि बिश्नोई, वॉशिंगटन सुंदर, मुकेश कुमार।
अफगानिस्तान– हमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान (कप्तान), रहमत शाह, अजमतुल्लाह उमरजई, मोहम्मद नबी, नजीबुल्लाह जादरान, करीम जनत, गुलबदीन नायब, फजलहक फारूकी, नवीन-उल-हक, मुजीब उर रहमान।