Site icon चेतना मंच

Ind Vs Aus 1st ODI: भारत ने 5 विकेट से जीता मुकाबला, आस्ट्रेलिया को हराकर सीरीज में बनाई बढ़त

Ind Vs Aus 1st ODI

Ind Vs Aus 1st ODI: भारत ने वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराया है। इस जीत से भारतीय टीम वनडे रैंकिंग में नंबर-1 पर पहुंच चुकी है। टीम पहली बार तीनों फॉर्मेंट में नंबर-1 का स्थान हासिल करने में कामयाब हुई है।

भारतीय टीम ने मोहाली के आईएस बिंद्रा स्टेडियम में आस्ट्रेलिया को 27 साल हराया है। इससे पहले, टीम को ऑस्ट्रेलिया पर आखिरी जीत 1996 में हासिल की थी। तब टीम इंडिया ने 5 रन से मुकाबला जीत लिया था।

मोहाली में टीम इंडिया (Ind Vs Aus 1st ODI) ने टॉस जीतकर फील्डिंग करने का निर्णय लिया था। पहले खेलने उतरी ऑस्ट्रेलिया टीम 50 ओवर में 276 रन बनाकर ऑलआउट हो गए थे। जवाब में टीम इंडिया ने 48.4 ओवर में 5 विकेट खोकर टारगेट हासिल किया था।

भारतीय ओपनर शुभमन गिल ने वनडे करियर की 9वीं फिफ्टी जमाई। उन्होंने महज 37 बॉल पर हाफ सेंचुरी पूरी की। गिल ने 63 बॉल पर 74 रनों की शानदार पारी खेली थी। उन्होंने 117.46 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए। गिल की पारी में 6 चौके और 2 छक्के लगाया था।

शमी ने हासिल किया 5 विकेट

टॉस जीतकर गेंदबाजी करने उतरी टीम इंडिया की ओर मोहम्मद शमी ने जबरदस्त गेंदबाजी की। उन्होंने पहले ही ओवर में ऑस्ट्रेलियाई ओपनर मिचेल मार्श को 4 रन पर पवेलियन लौट गए थे। बाद में उन्होंने स्टीव स्मिथ (41 रन), मार्कस स्टोइनिस (29 रन), मैथ्यू शॉर्ट (2 रन) और सीन एबॉट (2 रन) को आउट करने में कामयाब हुए।

वॉर्नर-स्मिथ ने ऑस्ट्रेलिया को संभाला

4 रन पर मिचेल मार्श का विकेट गंवाने के बाद डेविड वॉर्नर और स्टीव स्मिथ ने ऑस्ट्रेलियाई पारी को संभाल लिया था। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 106 बॉल पर 94 रन की साझेदारी की। इस पार्टनरशिप को रवींद्र जडेजा ने वॉर्नर को आउट करके तोड़ा।

दोनों टीमों की प्लेइंग-11…

भारत : केएल राहुल (कप्तान), शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, शार्दूल ठाकुर, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी।

ऑस्ट्रेलिया: पैट कमिंस (कप्तान), डेविड वॉर्नर, मिचेल मार्श, स्टीव स्मिथ, मार्नश लाबुशेन, कैमरून ग्रीन, जोस इंग्लिस, मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू शट, सॉन एबॉट और एडम जंपा।

Exit mobile version