Site icon चेतना मंच

Ind Vs IRE 3Rd T20: बारिश के कारण मैच हुआ रद्द, भारत ने जीता सीरीज

Ind Vs IRE 3Rd T20: भारत और आयरलैंड में टी-20 सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला बारिश के कारण रद्द हो गया है। बारिश की वजह से मैच में टॉस तक नहीं हो पाया। शुरुआती 2 टी-20 के नतीजों के आधार पर भारत ने 3 मैचों की सीरीज 2-0 से जीत लिया है।

2 मैचों में 4 विकेट (Ind Vs IRE 3Rd T20) लेने वाले टीम इंडिया के कप्तान जसप्रीत बुमराह प्लेयर ऑफ द सीरीज दिया गया। उन्होंने सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लिए। भारत के ही ऋतुराज गायकवाड ने सीरीज में सबसे ज्यादा 77 रन बनाए।

अंपायर्स ने मैच रद्द घोषित किया

डबलिन में बुधवार शाम को शुरू हुई बारिश भारतीय समयानुसार रात 10:30 बजे तक होती रही। द विलेज स्टेडियम बारिश के कारण गीला हो चुका था। मैच शुरू करने की डेडलाइन रात 11:15 बजे तक थी, लेकिन बारिश रुकते नहीं देख अंपायर्स ने मैच को रद्द घोषित कर दिया।

भारत ने आयरलैंड को तीसरी सीरीज हराई

भारत ने आयरलैंड को लगातार तीसरी टी-20 सीरीज हराई है। इससे पहले 2018 और 2022 में टीम ने आयरलैंड का व्हाइट वॉश किया था। टीम इंडिया बारिश के कारण पहली बार आयरलैंड के खिलाफ क्लीन स्वीप नहीं कर सकी। 2018 में भारत ने 3-0 और 2022 में 2-0 से जीत दर्ज कर थी।

बुमराह टॉप विकेट टेकर रहे

जसप्रीत बुमराह की कप्तानी में भारत ने पहला मैच DLS मेथड के तहत 2 रन और दूसरा मैच 33 रन से जीता था। बुमराह, रवि बिश्नोई और प्रसिद्ध कृष्णा ने सीरीज में सबसे ज्यादा 4-4 विकेट लिए। बुमराह की इकोनॉमी महज 4.87 रही, इसलिए उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया।

टीम इंडिया से ऋतुराज गायकवाड ने सबसे ज्यादा 77 रन बनाए। उन्होंने पहले टी-20 में नॉटआउट 19 रन और दूसरे मैच में 58 रन बनाए थे। उनके बाद ओपनर यशस्वी जायसवाल ने भारत से सबसे ज्यादा 42 रन बनाए।

आयरलैंड से बालबर्नी ने 76 रन बनाए

आयरलैंड की टीम पहले टी-20 में बैटिंग और दूसरे टी-20 में बॉलिंग से कुछ खास नहीं कर सकी। टीम से एंड्रयू बालबर्नी ने सबसे ज्यादा 76 रन बनाए। उनके बाद कर्टिस कैंपर ने 57 रन बनाए। गेंदबाजों में क्रेग यंग ने टीम के लिए सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए। पहले टी-20 में गेंदबाज बैरी मैक्कार्थी ने नंबर-8 पर उतरकर 51 रन की पारी खेली थी। इनके अलावा टीम के बाकी प्लेयर्स कुछ खास नहीं कर सके।

Exit mobile version