Site icon चेतना मंच

IND Vs IRE: आज से हो रही है टी20 सीरीज की शुरूआत, इस तरह हो सकती है टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन

IND Vs IRE

IND Vs IRE

IND Vs IRE: भारत के आयरलैंड दौरे की आज से शुरुआत हो रही है। 3 टी20 मैचों की इस सीरीज का पहला मैच (Ind Vs Ire) आज खेला जाएगा। इस दौरे पर टीम इंडिया में कई युवाओं को मौका दिया गया है। इस मैच के माध्यम से युवा सनसनी रिंकू सिंह (Rinku Singh) का डेब्यू होना लगभग तय माना जा रहा है। जबकि कुछ खिलाड़ियों को लंबे समय बाद आज प्लेइंग इलेवन में जगह मिल सकती है।

IND Vs IRE: रोचक मुक़ाबले की है उम्मीद

IND Vs IRE: दोनों टीमों के बीच आज खेले जाने वाले इस मैच में कडा संघर्ष होने की उम्मीद की जा रही है। वैसे तो युवा भारतीय टीम को इस सीरीज में जीत का दावेदार माना जा रहा है, लेकिन उन्हें आयरलैंड की टीम को हल्के में नहीं लेना होगा। वर्ना वेस्टइंडीज दौरे की तरह ऐसी गलती भारी पड़ सकती है। आयरिश टीम पलटवार की क्षमता रखती है। पिछले साल भी उन्होंने टीम इंडिया को कड़ी टक्कर दी थी।

ऐसी हो सकती है टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन

IND Vs IRE: टीम इंडिया (Team India) की प्लेइंग इलेवन में कप्तान जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की एक लंबे अरसे बाद वापसी तो होगी ही, साथ ही कुछ और खिलाड़ियों की भी वापसी होना तय है। इनमें शिवम दुबे, जितेश शर्मा, वाशिंगटन सुंदर भी हो सकते हैं। समझा जा रहा है कि रुतुराज गायकवाड़ और यशस्वी जायसवाल ओपनिंग की ज़िम्मेदारी निभाएँगे।

जबकि मिडिल ऑर्डर में रिंकू सिंह, तिलक वर्मा के साथ-साथ ऑल राउंडर शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर को जगह मिलने की संभावना है। वेस्टइंडीज में नाकाम रहे संजू सैमसन की जगह जितेश शर्मा को विकेटकीपर की ज़िम्मेदारी दिए जाने की संभावना नजर आ रही है। टीम में बुमराह के साथ वापसी करने वाले एक और पेसर प्रसिद्ध कृष्णा को चुनने की संभावनाएं कम हैं।

IND Vs IRE: तेज गेंदबाजी की कमान कप्तान जसप्रीत बुमराह के साथ अर्शदीप सिंह और मुकेश कुमार के हाथों में रहने की संभावना है। उनका सहयोग करने के लिए ऑल राउंडर शिवम दुबे भी मौजूद रहेंगे। जबकि स्पिन विभाग रवि बिश्नोई के साथ ऑल राउंडर वाशिंगटन सुंदर संभालेंगे। शाहबाज़ अहमद और आवेश खान को खिलाए जाने की संभावनाएं ज्यादा नहीं दिख रही हैं।

IND Vs IRE: भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन –

जसप्रीत बुमराह (कप्तान), रुतुराज गायकवाड़ (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह और मुकेश कुमार।

दोनों टीमों का पूरा स्क्वाड इस तरह है –

टी20 सीरीज के लिए आयरलैंड टीम

एंड्रयू बालबर्नी, रॉस अडायर, हैरी टेक्टर, पॉल स्टर्लिंग (कप्तान), गैरेथ डेलनी, कर्टिस कैंपर, जॉर्ज डॉकरेल, फिओन हैंड, लोर्कन टकर (विकेटकीपर), मार्क अडायर, जोशुआ लिटिल, बैरी मैक्कार्थी, थियो वान वोर्कोम, बेंजामिन व्हाइट और क्रेग यंग।

टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम

जसप्रीत बुमराह (कप्तान), रुतुराज गायकवाड़ (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, संजू सैमसन (विकेटकीपर), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज़ अहमद, रवि बिश्नोई , प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार और आवेश खान।

IND Vs IRE

अगली खबर

Gulzar Birthday Special: आज है हर पीढ़ी के पसंदीदा कलमकार का जन्मदिन, कैसे पहुँचे गुलजार कामयाबी के इस मुकाम तक

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

#Indvsire #jaspritbumrah #rinkusingh #teamindia

Exit mobile version