IND vs WI 2023:
भारत इन दिनो 2 टैस्ट, 3 वनडे और 5 T-20 मैचो की शृंखलाए खेलने वेस्टइंडीज के दौरे पे पहुचा हुआ है। विंड्सर पार्क, डोमिनिका मे खेले जा रहे पहले ही टेस्ट मैच के पहले ही दिन भारतीय खिलाड़ियो ने अपनी प्रतिभा का ज़ोरदार प्रदर्शन किया है। दो टेस्ट मैचों की सीरीज के इस पहले मुकाबले में भारतीय टीम अपनी कमर कस के आई थी। और भारतीय टीम कितनी तैयारी से ये टूर खेलने आई है वो पहले ही दिन पता लग गया। इंडिया के स्टार स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने पहली पारी में 5 विकेट लेकर वेस्टइंडीज टीम को अपने शिकंजे मे जकड़ लिया और पूरी वेस्टइंडीज टीम को सिर्फ 150 रन पे समेटने मे बड़ी भूमिका निभाई।
IND vs WI 2023: मैच का हाल
पहले बल्लेबाजी करते हुये क्रेग ब्रेथवेट ने रविचंद्रन अश्विन का शिकार होने से पहले 20 रन बनाए। वही दुसरे सलामी बल्लेबाज़ चंद्रपौल 12 रन बनाकर अश्विन की एक बेहतरीन गेंद पर क्लीन बोल्ड होगए। सबसे ज्यादा 47 रन बनाते हुये ऐलिक अथनाज़े भी अश्विन की गेंद पर शार्दुल ठाकुर को अपना कैच थमा बैठे और हाफ सेंचुरी से चूक गए। भारत की ओर से अश्विन ने सबसे ज्यादा 5 विकेट लिए। रवीन्द्र जडेजा ने 3, और मोहम्मद सिराज और शार्दुल ठाकुर दोनों ने एक-एक विकेट लिए और वेस्टइंडीज को सिर्फ 150 रनो पे निपटा दिया।
IND vs WI 2023: भारत की बैटिंग
दिन खत्म होने तक भारत बिना विकेट खोये 80 रन बना चुकी है जिसमे से यशश्वि जैसवाल ने नाबाद 40 रन और कप्तान रोहित शर्मा ने नाबाद 30 रन बनाए। भारत पहली पारी मे मात्र 70 रन पीछे है और ये एक अच्छा मौका है विरोधी टीम को एक बड़ी लीड देने का।
देखिये अगली खबर:
Glamour News: अश्लीलता की सभी हदे पार की Sherlyn Chopra ने, अकेले मे ही देखे विडियो।
#indvswi #indiatourwestindies #cricket #testmatch #windsorpark #dominica #india #westindies