- नई दिल्ली: टीम इंडिया एशिया कप के टॉप-4 में शामिल (Asia Cup 2022) होने वाली दूसरी टीम हो चुकी है। भारतीय टीम ने दूसरे मैच में हांग कांग को हराकर 40 रन से जीत हासिल की है। पहले बल्लेबाजी करने के साथ टीम इंडिया ने 20 ओवर में दो विकेट खोने के बाद192 रन बना लिया था। सूर्यकुमार यादव ने भारत के लिए शानदार पारी खेली थी।
उन्होंने 26 गेंदों पर 6 चौके और 6 छक्के लगाने के बाद नाबाद (Asia Cup 2022) 68 रन बना दिया था। वहीं विराट कोहली ने 44 गेंदों पर 59 रन की शानदार पारी खेली थी। विराट ने इस मैच में1 चौका और 3 छक्के लगाया था। केएल राहुल की तरफ से 39 गेंद पर 36 और कप्तान रोहित शर्मा ने 13 गेंदों पर 21 रन की शानदार पारी खेली थी।
वहीं दूसरी बल्लेबाजी करते हुए हांगकांग ने 20 ओवर में 5 विकेट खोने के बाद 152 रन बना लिया था। वहीं भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया।
कोहली ने 6 महीने और 11 पारियों के बाद शानदार अर्धशतक बनाकर अपनी लय हासिल किया। पिछली बार विराट ने वेस्टइंडीज के खिलाफ अर्धशतक बनाने में कामयाब हुए थे। उस मुकाबले में उन्होंने 41 गेंद में 52 रन की शानदार पारी खेली थी। कोहली ने 32 महीने के बाद देखा जाए तो टी-20 क्रिकेट में लगातार 3 मैच में 10 से ज्यादा रन बना लिया था।
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने हांगकांग के खिलाफ पहला रन बनाने के बाद एक शानदार विश्व रिकाॅर्ड बनाया था। रोहित टी-20 इंटरनेशनल में 3500 रन बनाकर दुनिया के पहले बल्लेबाज की सूची में शामिल हो चुके हैं। वहीं, मैच के तीसरे ओवर में केएल राहुल और रोहित शर्मा ने मिलकर 22 रन बनाने में कामयाब हुए थे।