नई दिल्ली: टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी (Ind Vs WI T20) करने के दौरान भारतीय टीम ने बड़ा स्कोर बनाया था। भारत ने 20 ओवर में पांच विकेट खोकर 191 रन बना लिया था। ऋषभ पंत ने सबसे अधिक देखा जाए तो 44 रन की पारी खेलने में कामयाब हुए थे। कप्तान रोहित शर्मा ने 33 और संजू सैमसन ने 30 रन की बेहतरीन पारी खेली थी।
जवाब के दौरान कैरेबियाई टीम (Ind Vs WI T20) 19.1 ओवर में 132 रन के स्कोर पर पूरी टीम पवेलियन लौट गई थी। कप्तान निकोलस पूरन और रोवमान पावेल ने सबसे अधिक 24-24 रन बनाया था। भारत की तरफ से अर्शदीप सिंह ने सबसे ज्यादा तीन विकेट हासिल किया था। आवेश खान, अक्षर पटेल और रवि बिश्नोई ने दो-दो विकेट लिया था। पांचवां और आखिरी मैच रविवार को खेला जाना बाकी हो गया है।
भारतीय बल्लेबाजों ने किया कमाल
पहले बैटिंग कर रही टीम इंडिया की तरफ से कप्तान रोहित शर्मा 16 गेंद में ही 33 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली थी। वहीं, उनके जोड़ीदार सूर्यकुमार यादव ने 24 रन बना लिया था। तीसरा विकेट दीपक हुड्डा के तौर पर गिर गया था। वे 29 गेंद पर 21 रन बनाकर आउट हुए थे। अक्षर पटेल ने आखिरी दो ओवर में शानदार बल्लेबाजी किया था।
खराब मौसम की वजह से टाॅस में हुई देरी
टॉस शाम के समय ही होना था। लेकिन बारिश की वजह से इसमें करीब 50 मिनट तक देरी हुई थी। इससे पहले वेस्टइंडीज के सेंट किट्स में भारत ने पहला मैच जीतने के बाद सीरीज की शुरुआत में बढ़त बना लिया था। इस सीरीज में बढ़त बनाने के बाद सीरीज जीतना काफी आसान हो गया था।