Site icon चेतना मंच

T20 World Cup: भारत ने जिम्बाब्वे को 71 रन से हराया, टाॅप पर पहुंचकर सेमीफाइनल में बनाई जगह

T20 World Cup

नई दिल्ली: टीम इंडिया ने जिमबाब्वे को 71 रन से हरा दिया है। वहीं इस जीत के साथ ही सेमीफाइनल में पहुंच गई है और टाॅप पर बनी हुई है। रविवार को आखिरी लीग मैच के दौरान भारत ने जिम्बाब्वे को 71 रन से करारी शिकस्त दिया है। अब सेमीफाइनल में भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ 10 नवंबर को एडिलेड में मुकाबला खेला जाएगा।

कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतने के बाद बैटिंग करने का फैसला कर लिया था। 20 ओवर में 5 विकेट खोकर भारत ने 186 रन का स्कोर बना लिया था। सूर्यकुमार यादव ने 25 बॉल में 61 रन की पारी खेली। उनका स्ट्राइक रेट 244 तक पहुंच गया था। इस दौरान 6 चौके और 4 छक्के लगाने में कामयाब हुए थे। केएल राहुल ने भी 35 बॉल में 51 रन की शानदार पारी खेली। जिम्बाब्वे के लिए सबसे ज्यादा 2 विकेट शॉन विलियम्स ने प्राप्त किया था।

जवाब में जिम्बाब्वे की टीम 17.2 ओवर में 115 रन पर ऑलआउट हो चुकी थी। अश्विन ने सबसे ज्यादा 3 विकेट हासिल कर लिया था ।हार्दिक पंड्या और मोहम्मद शमी को 2-2 विकेट्स हासिल किया था।

भारत ने ग्रुप-2 में अपने 5 में से 4 मुकाबले जीते और 8 अंक लेने के साथ नंबर-1 पर पहुंच चुकी है। इस ग्रुप से क्वालिफाई करने वाली दूसरे टीम पाकिस्तान बन चुकी है। उसके 5 मैच में 6 अंक हैं। ग्रुप 1 में न्यूजीलैंड पहले और इंग्लैंड ने दूसरे स्थान पर बनी हुई है।

इंग्लैंज के साथ भारत का होगा मुकाबला 

अगला मुकाबला भारत का इंग्लैंड का भारत के साथ होने जा रहा है। वहीं आज भारत ने मैच जीतकर प्वाइंट्स टेबल में पहला स्थान हासिल किया है।

 

Exit mobile version