Site icon चेतना मंच

Ind Vs WI: भारत ने तीसरा वनडे जीतकर किया क्लीन स्वीप, वेस्ट इंडीज को 119 रन से हराया

नई दिल्ली:   टीम इंडिया की बात करें तो तीसरे वनडे मैच में वेस्टइंडीज (Ind Vs WI) को 119 रन से हराने के बाद सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप करने में कामयाब हुए हैं। भारतीय टीम 39 साल से वेस्टइंडीज में वनडे सीरीज में शानदार खेल रही है और उसे पहली बार कैरेबियाई टीम को उसके घर में क्लीन स्वीप करने में कामयाबी मिली है।

तीसरे वनडे में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला (Ind Vs WI) कर लिया था। भारत ने 36 ओवर में 3 विकेट खोकर 225 रन बना लिया था। शुभमन गिल 98 रन बनाकर नाबाद रहे। कप्तान शिखर धवन ने 58 और श्रेयस अय्यर ने 44 रन की शानदार पारी खेली। तभी तेज बारिश शुरू हो गई और भारतीय पारी वहीं समाप्त हुई।

वेस्टइंडीज को डकवर्थ लेविस नियम के तहत 35 ओवर में 257 रन का टारगेट मिल गया था। लेकिन कैरेबियाई टीम 26 ओवर में 137 रन के स्कोर बनाकर ऑल आउट हो गई। ब्रैंडन किंग और निकोलस पूरन ने 42-42 रन बनाए। लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने सबसे ज्यादा 4 विकेट हासिल किया था। मोहम्मद सिराज और शार्दूल ठाकुर को 2-2 विकेट मिल गया था। अक्षर पटेल और प्रसिद्ध कृष्णा को 1-1 सफलता हासिल हुई थी।

वेस्टइंडीज की शुरुआत हुई खराब

वेस्टइंडीज की शुरुआत काफी खराब हुई थी। मोहम्मद सिराज ने एक ओवर में काइल मेयर्स और शेमार ब्रूक्स का विकेट हासिल किया था। दोनों के आउट होने के बाद शाई होप ने थोड़ी देर पारी संभाल लिया था, लेकिन वो 33 गेंद में 22 रन बनाकर आउट हो गए थे। उनका विकेट युजवेंद्र चहल ने हासिल लिया था। एक समय ऐसा लगा कि ब्रैंडन किंग टीम इंडिया को चुनौती दे सकते है । वो 37 गेंद में 42 रन बनाकर मैदान पर जमे हुए थे लेकिन उनको अक्षर पटेल ने क्लीन बोल्ड कर वेस्टइंडीज को चौथा झटका दिया था।

धवन ने बनाया शानदार अर्धशतक

कप्तान धवन अपने वनडे करियर की 37वीं फिफ्टी लगाने के बाद आउट हो गए थे। उनके बल्ले से 58 रन बना लिया था। पहले विकेट के लिए शुभमन गिल और शिखर धवन के बीच 138 गेंद में 113 रन की साझेदारी बना लिया था। दोनों ने शुरू से ही वेस्टइंडीज के गेंदबाजों को चुनौती देना शुरू किया था। इस साझेदारी में धवन ने 58 और शुभमन ने 51 रनों का योगदान देने में कामयाब हुए थे।

Exit mobile version