Friday, 29 March 2024

Ind Vs NZ: बारिश के कारण भारत बनाम न्यूजीलैंड मैच हुआ टाई, भारत ने 1-0 से जीता सीरीज

Ind Vs NZ: भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच टी 20 मुकाबला डी एल मेथर्ड के चलते बारिश से वजह से…

Ind Vs NZ: बारिश के कारण भारत बनाम न्यूजीलैंड मैच हुआ टाई, भारत ने 1-0 से जीता सीरीज

Ind Vs NZ: भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच टी 20 मुकाबला डी एल मेथर्ड के चलते बारिश से वजह से टाई हो गया है। न्यूज़ीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 160 रन बनाया था। वहीं पारी में न्यूज़ीलैंड के बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया था जिसकी वजह से 161 रन को भारत का टारगेट दिया था। वहीं बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया था। विलियमसन आज टीम में मौजूद नहीं थे। वहीं टिम साउदी ही टीम की कप्तानी संभाल रहे थे।

मैच डीएल मेथर्ड के चलते हुआ टाई

डीएल मेथड की वजह से मैच रद्द हुआ था। पारी खत्म होने तक भारत ने 9 ओवर में 75/4 बनाया था।

आज भारतीय गेंदबाजों ने किया शानदार प्रदर्शन

इंडियन टीम के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया है। वहीं अर्शदीप को 4 विकेट मिले थे। इसके साथ ही मोहम्मद सिराज ने 4 विकेट लिया था। इसके साथ न्यूजीलैंड के आखरी 3 ओवर में मैच का रुख पलट गया था। इसके साथ ही न्यूजीलैंड केवल 160 रन पर ऑल आउट हो गई थी।

भारतीय ओपनर्स ने किया निराश

आज के मुकाबले में ओपनर्स ने कुछ खास साझेदारी नहीं किया। वहीं ऋषभ पंत ने 11 रन, ईशान किशन ने 11 रन और श्रेयस अय्यर ने बिना खाता खोले आउट हो गए थे।

दोनों टीमों में एक-एक बदलाव किया गया था। वाशिंगटन सुंदर की जगह हर्षल पटेल को मौका मिल गया था। वहीं, केन विलियमसन की जगह न्यूलीलैंड की प्लेइंग इलेवन में मार्क चैपमैन को मौका दिया था। डेवोन कॉनवे ने सबसे ज्यादा 59 रन की पारी खेली। वहीं, ग्लेन फिलिप्स ने 54 रन बनाए।

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

भारत: ईशान किशन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, दीपक हुड्‌डा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज और युजवेंद्र चहल।

न्यूजीलैंड : फिन एलन, डेवोन कॉनवे (विकेटकीपर), मार्क चैपमैन, ग्लेन फिलिप्स, डेरिल मिचेल, जेम्स नीशम, मिचेल सेंटनर, टिम साऊदी, ईश सोढ़ी, एडम मिल्ने और लॉकी फर्ग्यूसन।

 

 

 

 

Related Post