Site icon चेतना मंच

Ind Vs Aus Women T20: रोमांचक मुकाबले में भारत को मिली जीत, ऑस्ट्रेलिया को सुपरओवर में हराकर सीरीज में की बराबरी

Ind Vs Aus Women T20

Ind Vs Aus Women T20: भारत ने आस्ट्रेलिया को दूसरे टी 20 मैच में रोहमांचक सुपर ओवर में हरा दिया है। दोनों टीमों के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जानी है। दूसरे टी20 में रोमांचक मुकाबला देखा गया था और सुपरओवर में नतीजा मिल गया था। भारत ने सुपरओवर में ऑस्ट्रेलिया को 4 रन हराया है।

भारत ने सुपर ओवर की बात करें तो1 विकेट पर 20 रन बनाया और फिर ऑस्ट्रेलिया को 1 विकेट पर 16 रन पर सीमित कर दिया था। ऑस्ट्रेलिया की T20I में इस साल यह पहली हार हो चुकी है । टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट के इतिहास में भारतीय महिला क्रिकेट टीम का यह पहला सुपर ओवर हो गया था और उसने उसमें जीत हासिल करके इतिहास बना दिया है।

ऑस्ट्रेलिया ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी (Ind Vs Aus Women T20) करते हुए 20 ओवर में पहले बल्लेबाजी करने के बाद 187 रन बनाया था। मूनी ने नाबाद 82 रन और ताहिला मैक्ग्रा ने 70 रन की नाबाद शानदार पारी खेली थी। जवाब में भारतीय टीम भी 20 ओवर में पांच विकेट गंवाकर 187 रन बना लिया था। स्मृति मंधाना ने 79 रन की शानदार पारी खेली थी। इस तरह मैच सुपरओवर तक पहुंच गया था। इस जीत के साथ भारतीय टीम ने सीरीज में 1-1 से बराबर किया है।

2022 में ऑस्ट्रेलिया की पहली हार

यह 2022 में टी20 में वर्ल्ड चैंपियंस ऑस्ट्रेलिया को पहली हार मिली है। पहले बल्लेबाजी करते उतरी ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत कुछ खास नहीं हुई। कप्तान एलिसा हीली 15 गेंदों पर 25 रन बनाकर पवेलियन लौट गई थी। उन्हें दीप्ति शर्मा ने पवेलियन भेजा। इसके बाद बेथ मूनी और ताहिला मैक्ग्रा ने दूसरे विकेट के लिए 158 रन की शानदार साझेदारी बनाई थी। मूनी ने 54 गेंदों पर 82 रन की पारी खेली थी।

स्मृति मंधाना ने खेली शानदार पारी

जवाब में भारतीय टीम की शुरुआत शानदार रही। मंधाना ने शेफाली वर्मा के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 76 रन की साझेदारी की। शेफाली को एलाना किंग ने मैक्ग्रा के हाथों कैच कराया। उन्होंने 23 गेंदों पर चार चौके और एक छक्के की मदद से 34 रन की पारी खेली। उन्होंने 49 गेंदों में नौ चौके और चार छक्के की मदद से 79 रन की पारी खेल लिया था।

Exit mobile version