Tuesday, 23 April 2024

T20 World Cup: टी-20 वर्ल्ड कप में भारतीय खिलाड़ियों का दिखेगा जलवा, ये 6 मैच विनर दिला सकते हैं जीत

नई दिल्ली: आस्ट्रेलिया में टी-20 वर्ल्ड कप की शुरुआत 16 अक्टूबर से होने जा रही है। इस टूर्नामेन्ट में विश्व…

T20 World Cup: टी-20 वर्ल्ड कप में भारतीय खिलाड़ियों का दिखेगा  जलवा, ये 6 मैच विनर दिला सकते हैं जीत

नई दिल्ली: आस्ट्रेलिया में टी-20 वर्ल्ड कप की शुरुआत 16 अक्टूबर से होने जा रही है। इस टूर्नामेन्ट में विश्व की 16 सर्वश्रेष्ठ टीम हिस्सा लेने के लिए तैयार हो गई हैं। भारतीय टीम का पाकिस्तान के खिलाफ 23 अक्टूबर को पहला मैच होगा। वहीं भारतीय टीम (T20 World Cup) का प्रदर्शन भी काफी सुधर चुका है।

इस टीम में काफी फाॅर्म में चल रहे खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। टीम इंडिया को वर्ल्ड कप जीतना है तो इन खिलाड़ियों को प्रदर्शन काफी अहम भूमिका निभा सकता है। ये खिलाड़ियों ने पहले भी भारत को मैच जीताने में अहम योगदान दिया है। हालांकि आस्ट्रेलिया की बाउंसी पिच पर गेंदबाजों का बोलबाला भी नजर आ सकता है।

रोहित शर्मा- भारत के कप्तान (T20 World Cup)  औऱ हिटमैच के नाम से मशहूर रोहित शर्मा को उनकी बल्लेबाजी के लिए जाना जाता है। उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया है। इस सीजन में 23 मैच खेलकर 540 रन बनाया है। इन्होंने पहले भी भारत को कई मैच जिताया है। इनका बल्ला चल जाता है तो विरोधी टीम के लिए परेशानी खड़ी हो सकती है। पिछले वर्ल्ड कप में इनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था। टी 20 विश्व कप में भारत को रोहित शर्मा से काफी उम्मीद रहेगी।

सूर्यकुमार यादव– अपने शानदार फाॅर्म (T20 World Cup) में चल रहे सूर्यकुमार यादव भी अपने फाॅर्म से टीम को मैच जीताने की योग्यता रखते हैं। पिछली साउथ अफ्रीका के खिलाफ हुई टी20 सीरीज में भी इन्होंने शानदार प्रदर्शन किया था। उनका स्ट्राइक रेट 176 पर बना हुआ है। इस अहम टूर्नामेन्ट में सूर्यकुमार का फाॅर्म में रहना भी भारत के लिए काफी अहम होने जा रहा है।

मोहम्मद शमी– जसप्रीत बुमराह चोटिल हो गए थे। इसकी वजह पर मोहम्मद शमी को खेलने का मौका मिल सकता है। वे रिजर्व की सूची में शामिल थे तो उनको टी 20 टीम में शामिल किया जाना है। इसका फैसला बीसीसीआई 15 अक्टूबर तक कर सकती है। उनका प्रदर्शन आस्ट्रेलिया के खिलाफ काफी बेहतर रहा है। जिसकी वजह से उनको खेलने का मौका दिया जा सकता है।

हार्दिक पंड्या– हार्दिक पंड्या ने अपने बल्लेबाजी से सबको प्रभावित किया है। हार्दिक पंड्या ने काफी बेहतर प्रदर्शन किया है। वहीं 2022 में खेले गए 22 टी मैच में हार्दिक पंड्या ने 436 रन बना दिया है। इस टूर्नामेन्ट में उनकी फिनिशर के रुप में भूमिका पर सबकी नजर रहेगी। वहीं प्रेशर वाले मैचों में हार्दिक पंड्या को मैच जीताने का भी अनुसभव प्राप्त है।

अक्षर पटेल– शानदार फाॅर्म में चल रहे अक्षर पटेल ने अपनी गेंदबाजी से सबको प्रभावित किया है। उनकी विकेट टू विकेट गेंदबाजी से हर बल्लेबाजों को परेशानी होती है। वहीं आस्ट्रिलाई खिलाड़ी आक्रमक रुख में खेलते हैं तो अक्षर को विकेट मिलने की संभावना बढ़ जाती है।

विराट कोहली– इस सूची मे भारतीय पूर्व कप्तान विराट कोहली काफी खराब फाॅर्म से परेशान थे। हालांकि उन्होंने लय हासिल की है। वहीं अफगानिस्तान के खिलाफ हुए टी 20 मुकाबले में उन्होंने शतक भी लगाया है। वहीं टी-20 के इस टेूर्नामेन्ट में उनका बल्लेबाजी औसत 70 से अधिक रहा है।

टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह।

वहीं जसप्रीत बुमराह चोटिल होने के बाद बाहर हो गए। उनकी जगह पर एक खिलाड़ी चुनने को लेकर चर्चा हो रही है। हालांकि अभी तक बीसीआई की तरफ से कोई अधिकारिक सूचना नहीं मिली है।

 

 

 

Related Post