Monday, 16 September 2024

Indian Squad Against Australia : ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम की घोषणा, सीनियर खिलाड़ियों को 2 मैचों के लिए दिया गया रेस्ट

Indian Squad Against Australia: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली तीन वनडे मैचों की सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India)…

Indian Squad Against Australia : ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम की घोषणा, सीनियर खिलाड़ियों को 2 मैचों के लिए दिया गया रेस्ट

Indian Squad Against Australia: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली तीन वनडे मैचों की सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) ने अपने स्क्वाड का ऐलान कर दिया है। इस टीम में इंजर्ड ऑलराउंडर अक्षर पटेल के चोट के कारण विश्व कप में उनके खेलने पर संशय को देखते हुए अक्षर के विकल्प के तौर पर दावेदार 2 खिलाड़ियों वाशिंगटन सुंदर और रविचंद्रन अश्विन को भी चुना गया है।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के लिए टीम इंडिया की घोषणा

ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ होने वाली ओडीआई सीरीज के लिए रविचंद्रन अश्विन की टीम में वापसी हो गई है। कप्तान रोहित शर्मा ने पहले ही इस बात के संकेत दे दिए थे कि अगर अक्षर पटेल (Axar Patel) फिट नहीं हुए तो रविचंद्रन अश्विन (R Ashwin) को टीम में जगह दी जा सकती है। वैसे वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) भी इस स्थान के दावेदार हैं। उन्हें भी अक्षर की अनुपस्थिति में विश्व कप टीम में जगह दी जा सकती है।

सीनियर खिलाड़ियों को पहले 2 मैचों में दिया गया रेस्ट, राहुल को कमान

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के लिए घोषित की गई टीम में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा सहित सीनियर खिलाड़ियों विराट कोहली, हार्दिक पांडया और कुलदीप यादव को पहले दो मैचों के लिए आराम दिया गया है। इसलिए पहले दो मुकाबलों में टीम इंडिया की कप्तानी केएल राहुल (KL Rahul) करेंगे।

सीरीज के आखिरी मैच के लिए सभी नियमित खिलाड़ी टीम में वापसी करेंगे। सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच ओडीआई विश्व कप (ODI World Cup) से पहले भारत का आखिरी वनडे मैच भी होगा। भारतीय टीम की घोषणा मुख्य चयनकर्ता और पूर्व क्रिकेटर अजित अगरकर ने की। Indian Squad Against Australia

विश्व कप से पहले आखिरी सीरीज

ये विश्व कप से पूर्व टीम इंडिया की आखिरी सीरीज है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली इस सीरीज के 3 मैच इसी महीने खेले जाएंगे। पहला मैच 22 सितंबर को, जबकि दूसरा मैच 24 सितंबर को और तीसरा मैच 27 सितंबर को खेला जाएगा। इस सीरीज के बाद टीम इंडिया को विश्व कप के समर में उतरने से पहले 2 अभ्यास मैच भी खेलने हैं।

Indian Squad Against Australia इस प्रकार है –

पहले दो वनडे के लिए भारतीय टीम:

केएल राहुल (कप्तान), शुभमन गिल, रुतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, रवीन्द्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, तिलक वर्मा, प्रसिद्ध कृष्णा, आर अश्विन और वॉशिंगटन सुंदर।

तीसरे वनडे के लिए टीम:

रोहित शर्मा, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, रवीन्द्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, हार्दिक पांडया, विराट कोहली, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, आर अश्विन और वाशिंगटन सुंदर।

नोट – अक्षर पटेल का खेलना उनकी फिटनेस पर निर्भर है।

Indian Squad Against Australia

अगली खबर

घर बैठे भी ले सकते हैं बाइक रेसिंग के रोमांच का मज़ा, MotoGP india के ग़ज़ब मुक़ाबले

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post1