Site icon चेतना मंच

Ind Vs SL: श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज खेलने के लिए तैयार है भारतीय टीम, इन युवा खिलाड़ियों को मिला मौका

Ind Vs SL

Ind Vs SL: भारत अपना पहला टी 20 मुकाबला श्रीलंका के खिलाफ कल से खेलने जा रही है। भारतीय टीम की कप्तानी हार्दिक पांड्या संभाल रहे हैं। श्रीलंकाई टीम भी भारत पहुंचकर टी 20 सीरीज के लिए तैयार है।

सूर्यकुमार यादव को पहली बार मिली उप कप्तानी

भारत के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव का टी 20 में कुछ समय से शानदार प्रदर्शन रहा है। वहीं टी 20 में उनको पहली बार उपकप्तानी करने का मौका दिया गया है।

टी 20 में भारत का ऐसा रहा प्रदर्शन

2022 में टीम इंडिया (Ind Vs SL) ने 71 मैच खेल चुके हैं। 46 में जीत और 21 में हार का सामना करना पड़ा था। वहीं 1 मैच टाई हुआ जबकि 3 में नतीजा नहीं निकला। टीम इंडिया का 2022 में काफी बेहतर प्रदर्शन रहा है।

टीम में नए चेहरों को मिला मौका

साल की पहली सीरीज के लिए कुछ युवा खिलाड़ियों को मौका दिया गया है। शिवम मावी, मुकेश कुमार और राहुल त्रिपाठी भी अपनी डेब्यू खेलते हुए नजर आ सकते हैं।

अगले टी 20 वर्ल्ड कप की बना सकते हैं रणनीति

भारतीय टीम की बात करें तो अगले टी 20 वर्ल्ड कप के लिए कुछ अहम फैसला ले सकती है। वहीं युवा खिलाड़ियों से भी काफी उम्मीद रहेगी।

इस साल की बात करें तो भारतीय टीम बाइलेट्रल सीरीज के 43 मुकाबले खेलने जा रही है। इनमें 18 वनडे, 17 टी-20 और 8 टेस्ट शामिल हो गया है। इसके अलावा एशिया कप और वर्ल्ड कप मैच भी खेला जाएगा जिसको इस सूची में शामिल नहीं किया है।

गेंदबाजों पर रहेगी नजर

भारतीय टीम की बात करें तो इस सीरीज में अहम भूमिका निभा सकते हैं। वहीं अर्शदीप सिंह और उमरान मलिक से भी सटीक गेंदबाजी की उम्मीद रहेगी। वहीं भारतीय आल राउंडर अक्षर पटेल भी अहम खिलाड़ी साबित हो सकते हैं।

श्रीलंका सीरीज के लिए भारतीय टीम का स्कवाड

हार्दिक पंड्या (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (उप कप्तान), दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, संजू सैमसन, वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल, उमरान मलिक, शिवम मावी और मुकेश कुमार।

 

 

Exit mobile version