नई दिल्ली: भारत और इंग्लैंड के बीच देखा जाए तो 1 जुलाई से बर्मिंघम में टेस्ट मैच शुरू हो जाएगा। यह वही टेस्ट है जो पिछले साल कोरोना (Ind Vs Eng) की वजह से स्थगित कर दिया गया था। जब सीरीज को बीच में तो भारत 2-1 से आगे पहुंच गया था। अगर यह मैच टीम इंडिया जीतने में कामयाब होती है तो 2007 के बाद पहली बार टीम इंग्लैंड में कोई टेस्ट सीरीज जीत पाएगी। यानी टीम के पास 15 साल बाद इतिहास रचने का मौका मिल गया है। हालांकि, इंग्लैंड के पास पांच ऐसे खिलाड़ी मौजूद हैं जो जीत के बीच में भारत के लिए चुनौती साबित हो सकते हैं।
39 साल के इंग्लैंड (Ind Vs Eng) के दिग्गज गेंदबाज देखा जाए तो जेम्स एंडरसन टीम इंडिया को लेकर बड़ा खतरा साबित होने जा रहा है। हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 650 विकेट पूरे करने में कामयाब हुए हैं। भारत के खिलाफ इस खिलाड़ी का रिकॉर्ड भी बेहतरीन हुआ है। उन्होंने टीम इंडिया के खिलाफ 34 टेस्ट मैच खेल चुके हैं और 133 विकेट झटके हैं। इस दौरान उनका औसत 25.22 का बना हुआ है।
जेम्स एंडरसन ने बोलिंग में दिखाया कमाल
39 साल के इंग्लैंड के दिग्गज गेंदबाज जेम्स एंडरसन टीम इंडिया के लिए बड़ा खतरा साबित हो सकते हैं । हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ 650 विकेट पूरे करने के बाद अपनी काबिलियत का सबूत दिया है। भारत के खिलाफ इस खिलाड़ी का रिकॉर्ड भी बेहतरीन रहा है। उन्होंने टीम इंडिया के खिलाफ 34 टेस्ट मैच खेल लिया है और 133 विकेट लेने में कामयाब हुए हैं। इस दौरान उनका औसत 25.22 का रहा है।
जॉनी बेयरस्टो अपनी धुआधार बल्लेबाजी के लिए हैं मशहूर
इस साल इंग्लैंड का ये जांबाज खिलाड़ी टेस्ट मैचों में शानदार फॉर्म में नजर आ रहा है। 2019 से 2021 तक बेयरस्टो ने एक भी शतक नहीं लगाया था। वहीं, इस साल इस खिलाड़ी ने 3 शतक लगाकर साफ संकेत दिया है। न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने 50 ओवर में 299 रन का टारगेट आसानी से बना लिया था। इस मुकाबले में बेयरस्टो ने बल्लेबाजी में 92 गेंदों पर 136 रन बना लिया था। इसमें 14 चौके और 7 छक्के शामिल हो गए थे।
अपनी गेंदबाजी से ओली रॉबिन्सन कर सकते हैं परेशान
पिछले साल जब टीम इंडिया इंग्लैंड में खेल रही थी। तब इंग्लैंड के इस तेज गेंदबाज ने भारतीय बल्लेबाजों को काफी हद तक नियंत्रण में रखा था। रॉबिन्सन ने 4 मैच में 21 विकेट हासिल किया था। उनकी स्विंग होती गेंद टीम इंडिया के बल्लेबाजों को समझने में काफी परेशानी होती है। वहीं भारत के होने वाले मुकाबले में रॉबिनसन दोबारा बल्लेबाजों को परेशान कर सकते हैं।
बेन स्टोक्स की रणनीति से भारतीय टीम को रहना होगा सतर्क
बेन स्टोक्स के कप्तान बनते ही इंग्लैंड क्रिकेट टीम के तेवर पूरी तरह से बदल दिया है। स्टोक्स के कप्तान बनने से पहले इंग्लैंड को ऐशेज में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4-0 हार मिली थी। वहीं, वेस्टइंडीज की टीम ने अपने घर में उन्हें 1-0 से करारी शिकस्त दिया था। लेकिन स्टोक्स के कप्तान और ब्रेंडम मैकुलम के कोच बनने के बाद इंग्लिस टीम का शानदार फॉर्म बरकरार है।
शानदार कप्तान के अलावा स्टोक्स दुनिया के बेस्ट ऑलराउंडर है जिसकी वजह से इंगलैंड टीम के प्रमुख खिलाड़ियों की सूची में शामिल है।
टेस्ट क्रिकेट में no 1 बल्लेबाज हैं जो रूट
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जो रूट काफी शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं । रूट ने हाल ही टेस्ट क्रिकेट में 10 हजार से ज्यादा रन भी पूरे किया है। टीम इंडिया के खिलाफ रूट का बल्ला तो और जमकर बोल रहा है।
उन्होंने अब तक टीम इंडिया के खिलाफ 24 टेस्ट मैच खेल लिया है और 60.33 के औसत से 2,353 रन बना लिया था। इस दौरान उनके बल्ले से 8 शतक और 10 अर्धशतक निकल चुके हैं। भारत के खिलाफ पिछले साल इसी सीरीज के पहले चार मैचों में रूट 94 की औसत से 564 रन बना लिया था।