नई दिल्ली: भारत और इंग्लैंड (Ind Vs eng Ist Test) के बीच अभी दूसरे टेस्ट मैच का दूसरा दिन समाप्त हो गया है। आखिरी टेस्ट मैच चल रहा है। इस मैच से देखा जाए तो पहले रोहित शर्मा के कोरोना पॉजिटिव जिसके बाद जसप्रीत बुमराह को टीम इंडिया की जिम्मेदारी दी है। टेस्ट मैच के दो दिन पूरे हो गए हैं। इंग्लैंड ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 84 रन बनाकर 5 विकेट खो दिया है। दोनों ही दिन भारत ने काफी जबरदस्त खेल दिखाया। कप्तान जसप्रीत बुमराह ने शानदार खेल दिखाकर विरोधियों को अच्छा सबक दिया।
उन्होंने अपनी बैटिंग (Ind Vs eng Ist Test) और बॉलिंग से सभी का दिल जीत लिया था। आज (3 जुलाई को) मैच के तीसरे दिन देखा जाए तो अगर भारतीय टीम को 2 ऐसे काम करने जा रहे हैं, जिससे भारतीय टीम के मैच जीतने की संभावना है। आइए जान लेते हैं विस्तार से।
पहले सेशन में इंग्लैंड को इंगलैंड को कर दिया है ऑल आउट
भारतीय गेंदबाजों ने पहले दिन देखा जाए तो बहुत ही शानदार खेल दिखाने में कामयाब हो गए थे। कप्तान बुमराह ने 3 विकेट हासिल करने में कामयाब हो गए। वहीं, मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी को 1-1 को विकेट हासिल किया था। तीसरे दिन के पहले ही सेशन में अगर भारत इंग्लैंड के बचे हुए पांच विकेट लेती है, तो मैच पर भारत की पकड़ मज़बूत हो जाएगी। इंग्लैंड के लिए देखा जाए तो क्रीज पर अभी बेन स्टोक्स और खतरनाक जॉनी बेयरस्टो क्रीज पर मौजूद हो गया है। भारत को इन दोनों के विकेट बहुत ही जल्दी चटकाने जा रहे हैं।
ओपनिंग जोड़ी ने की शानदार शुरुआत
इंग्लैंड को खिलाफ देखा जाए तो पहली पारी में भारतीय ओपनिंग जोड़ी कुछ खास खेल दिखाने में कामयाब नहीं हुए थे। ऐसे में दूसरी पारी में भारतीय ओपनिंग जोड़ी पर धमाकेदार शुरुआत दिलाने की जिम्मेदारी मिलने जा रही है। तभी भारतीय टीम मैच में बड़ी लीड मिलने जा रही है। पहली पारी में शुभमन गिल को देखा जाए तो 17 रन और चेतेश्वर पुजारा ने 13 रन बना लिया था। वहीं, सुपरस्टार बल्लेबाज विराट कोहली से भी बड़ी पारी की उम्मीद होने जा रही है। पिछले दो सालों से वह क्रिकेट के किसी फॉर्मेट में शतक नहीं लगाया था।
बुमराह ने शानदार पारी से कर दिया है कमाल
घातक गेंदबाज जसप्रीत बुमराह बहुत ही शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ नॉट आउट 31 रन बना दिया था। इसके बाद 3 अहम विकेट भी चटकाने में कामयाब हुए थे। बुमराह अपनी कातिलाना गेंदबाजी के लिए काफी मशहूर हो गए हैं। बुमराह के पास वह काबिलियत है कि वो किसी का भी विकेट चटका दिया था।