Site icon चेतना मंच

IPL 2022:आईपीएल पर भी कोरोना का कहर

IPL 2022 BCCI to organize closing ceremony after IPL ends for the first time since 2019

IPL 2022 BCCI to organize closing ceremony after IPL ends for the first time since 2019

Mumbai: मुंबई (एजेंसी)। इंडियन प्रीमियर लीग IPL-2022) के 15वें सीजन में भी कोरोना की एंट्री हो गई है। हाल ही में दिल्ली कैपिटल्स के फिजियो पैट्रिक फरहार्ट कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। उसी के चलते अब पूरी दिल्ली टीम को क्वारंटीन कर दिया गया है।
टीम का अगला मैच पुणे में होना है। इसके लिए टीम को रवाना होना था, लेकिन उन्हें होटल में ही रोक दिया गया है। अब सभी खिलाडिय़ों का बारी-बारी से दो दिन तक कोरोना टेस्ट होगा। इसके बाद ही कोई फैसला लिया जाएगा।

रिपोर्ट के मुताबिक, ऋषभ पंत की कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स टीम(Delhi Capitals) को अपना अगला मैच पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के खिलाफ खेलना है। यह मुकाबला 20 अप्रैल को पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच के लिए दिल्ली टीम को 18 अप्रैल को ही पुणे के लिए रवाना होना था, लेकिन टीम मुंबई स्थित अपनी होटल में ही क्वारंटीन कर दिया गया है।

Advertising
Ads by Digiday

हाल ही में दिल्ली टीम के फिजियो पैट्रिक फरहार्ट कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. रिपोर्ट्स के मुताबिक, पैट्रिक के बाद रैपिड एंटिजन टेस्ट में दिल्ली टीम का एक प्लेयर भी पॉजिटिव पाया गया है। यही वजह रही है कि दिल्ली फ्रेंचाइजी ने यह बड़ा कदम उठाया है। अब सभी खिलाडिय़ों का दो दिन तक क्रञ्ज-क्कष्टक्र  टेस्ट कराया जाएगा। इसके बाद ही कोई फैसला होगा.।

पिछले ढ्ढक्करु सीजन की शुरुआत भी भारत में ही हुई थी, जिसे कोरोना महामारी के चलते 4 मई 2021 को बीच में सस्पेंड कर दिया गया था. तब तक लीग में सिर्फ 29 मैच हुए थे। पिछले सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद (स्क्र॥) के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा और दिल्ली कैपिटल्स के स्पिनर अमित मिश्रा कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. इसी के कारण आईपीएल को बीच में सस्पेंड किया गया था।
बाद में बीसीसीआई ने बाकी बचे मुकाबलों को  ्रश्व में सफलतापूर्वक आयोजित कराया था। कोरोना के कारण ही आईपीएल के 2020 सीजन को भी पूरी तरह से  ्रश्व में ही कराया गया था। कोरोना के बीच यह सभी आईपीएल सीजन बायो-बबल में ही कराए गए।

Exit mobile version