निर्णायक वनडे में गिल की अग्निपरीक्षा, क्या सीरीज बचा पाएगा भारत ?

उधर न्यूजीलैंड के लिए डेरिल मिचेल का शतक मैच का टर्निंग पॉइंट बना, जबकि विल यंग ने भी अहम योगदान देकर लक्ष्य का पीछा आसान कर दिया। भारत को हार मिली और सीरीज की रफ्तार अचानक बराबरी पर आ गई।

शुभमन गिल
टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल
locationभारत
userअभिजीत यादव
calendar16 Jan 2026 04:13 PM
bookmark

IND VS NZ : साल 2026 की शुरुआत टीम इंडिया के लिए आसान नहीं रही। न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली जा रही वनडे सीरीज अब निर्णायक मोड़ पर पहुंच चुकी है। दो मुकाबलों के बाद सीरीज 1-1 से बराबर है और अब तीसरा वनडे सिर्फ एक मैच नहीं, बल्कि कप्तान शुभमन गिल की नेतृत्व-क्षमता, टीम की संयमित बल्लेबाजी और गेंदबाजों की धार तीनों की असली परीक्षा बन गया है। सवाल सीधा है: क्या गिल टीम को जीत की पटरी पर लौटा पाएंगे या फिर इतिहास के उलट कोई चौंकाने वाला नतीजा सामने आएगा?

शानदार शुरुआत के बाद दूसरे मैच में झटका

भारत ने पहला वनडे जीतकर मजबूत संदेश दिया था, लेकिन दूसरे मुकाबले में टीम को हार का सामना करना पड़ा। उस मैच में केएल राहुल ने शतक जड़कर संघर्ष जरूर किया, मगर दूसरे छोर से उन्हें अपेक्षित सहयोग नहीं मिला। नतीजा यह रहा कि भारत बड़ा स्कोर खड़ा नहीं कर सका। उधर न्यूजीलैंड के लिए डेरिल मिचेल का शतक मैच का टर्निंग पॉइंट बना, जबकि विल यंग ने भी अहम योगदान देकर लक्ष्य का पीछा आसान कर दिया। भारत को हार मिली और सीरीज की रफ्तार अचानक बराबरी पर आ गई।

भारत में वनडे सीरीज न जीत पाने वाला कीवी रिकॉर्ड

न्यूजीलैंड का इतिहास भारत में वनडे सीरीज के लिहाज से टीम इंडिया के पक्ष में रहा है। अब तक कीवी टीम भारत में आकर वनडे सीरीज नहीं जीत पाई है चाहे समय बदला हो, कप्तान बदले हों या टीम का संयोजन। लेकिन इस बार हालात अलग दिख रहे हैं, क्योंकि न्यूजीलैंड ने इस दौरे पर अपनी सबसे ताकतवर टीम नहीं भेजी है, इसके बावजूद उन्होंने सीरीज 1-1 से बराबर कर दी। यही बात भारत के लिए चिंता बढ़ाती है क्योंकि यहां मुकाबला सिर्फ विपक्षी से नहीं, अपनी निरंतरता और दबाव संभालने की क्षमता से भी है।

होल्कर स्टेडियम का ‘अजेय’ रिकॉर्ड

तीसरा वनडे इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला जाना है, जहां भारत का वनडे रिकॉर्ड शानदार रहा है। टीम इंडिया यहां अब तक वनडे नहीं हारी है यह आंकड़ा निश्चित तौर पर ड्रेसिंग रूम में भरोसा बढ़ाएगा। हालांकि, रिकॉर्ड मैच नहीं जिताते। जीत के लिए टॉप ऑर्डर को जिम्मेदारी निभानी होगी, मिडिल ऑर्डर को दबाव में साझेदारी बनानी होगी और गेंदबाज़ों को शुरुआती विकेट निकालकर न्यूजीलैंड की रन-गति पर लगाम लगानी होगी।

निर्णायक मैच में गिल के सामने असली चुनौती

कप्तान के तौर पर शुभमन गिल के लिए यह मुकाबला ‘करो या करो’ जैसा है। एक जीत भारत को सीरीज में बढ़त दिलाएगी, जबकि हार न सिर्फ दबाव बढ़ाएगी, बल्कि घरेलू मैदान पर कीवी टीम के खिलाफ बनी बढ़त को भी चुनौती में डाल सकती है। अब देखना यही है कि इंदौर में भारत अपनी लय वापस पाता है या फिर सीरीज का पलड़ा न्यूजीलैंड की तरफ झुक जाता है। IND VS NZ

संबंधित खबरें

अगली खबर पढ़ें

‘722 दिन कहाँ गए?’ ICC की पोस्ट पर सवाल, फिर सही किया कोहली का रिकॉर्ड

खास बात यह है कि कोहली ने पहली बार अक्टूबर 2013 में नंबर-1 का ताज पहना था और तब से वह कई बार शीर्ष स्थान पर लौटकर साबित कर चुके हैं कि वनडे क्रिकेट में उनकी बादशाहत सिर्फ आंकड़ों की नहीं, निरंतरता की भी कहानी है।

विराट कोहली
विराट कोहली
locationभारत
userअभिजीत यादव
calendar16 Jan 2026 11:15 AM
bookmark

Virat Kohli : भारतीय क्रिकेट के सुपरस्टार विराट कोहली ने एक बार फिर आईसीसी वनडे बल्लेबाजी रैंकिंग में नंबर-1 का ताज हासिल कर लिया है। लेकिन इस उपलब्धि के ऐलान के साथ ही आईसीसी की एक बड़ी चूक सामने आई, जिसने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी। विवाद बढ़ा तो आईसीसी ने न सिर्फ पोस्ट हटाई, बल्कि सही आंकड़ों के साथ गलती भी सुधार दी।

14 जनवरी 2026 को हुई टॉप पर वापसी

कोहली की नंबर-1 पर वापसी की कहानी 14 जनवरी 2026 को लिखी गई, जब वडोदरा में न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे में उन्होंने 93 रनों की शानदार पारी खेलकर टीम इंडिया की जीत की नींव रख दी। इसी प्रदर्शन के दम पर ‘किंग कोहली’ 2021 के बाद फिर से आईसीसी वनडे रैंकिंग के शिखर पर जा पहुंचे। खास बात यह है कि कोहली ने पहली बार अक्टूबर 2013 में नंबर-1 का ताज पहना था और तब से वह कई बार शीर्ष स्थान पर लौटकर साबित कर चुके हैं कि वनडे क्रिकेट में उनकी बादशाहत सिर्फ आंकड़ों की नहीं, निरंतरता की भी कहानी है।

वनडे में कोहली का दबदबा

वनडे क्रिकेट में कोहली का दबदबा उनके आंकड़े खुद बयां करते हैं। अपने करियर में वह कुल 1547 दिन तक आईसीसी वनडे रैंकिंग में नंबर-1 बल्लेबाज रहे हैं। इतना ही नहीं, वह एक दौर में लगातार 1257 दिन तक शीर्ष पर बने रहे। भारतीय बल्लेबाजों में सबसे लंबे समय तक नंबर-1 रहने का रिकॉर्ड भी कोहली के ही नाम बताया गया है। साथ ही यह आंकड़ा उन्हें क्रिकेट इतिहास की सर्वकालिक सूची में तीसरे स्थान पर रखता है, जहां सबसे ऊपर वेस्टइंडीज के महान विवियन रिचर्ड्स का नाम आता है (कुल 2306 दिन)।

ICC की बड़ी गलती

हालांकि, रैंकिंग जारी करते वक्त आईसीसी से बड़ी चूक हो गई। आधिकारिक पोस्ट में विराट के नंबर-1 रहने के कुल दिनों का आंकड़ा 1547 की बजाय 825 दिन बता दिया गया। यानी कोहली के रिकॉर्ड से 722 दिन कम दिखा दिए गए। जैसे ही यह पोस्ट सामने आई, सोशल मीडिया पर फैंस ने आईसीसी को घेरना शुरू कर दिया। कई यूजर्स ने सवाल उठाए कि इतने बड़े रिकॉर्ड में ऐसी गलती कैसे हो सकती है।

गलती मानकर पोस्ट हटाई

सोशल मीडिया पर बढ़ते दबाव के बीच आईसीसी को अपनी पोस्ट में तुरंत संशोधन करना पड़ा। अपडेटेड जानकारी में संस्था ने स्पष्ट किया कि विराट कोहली ने अक्टूबर 2013 में पहली बार वनडे रैंकिंग का नंबर-1 ताज पहना था और तब से अब तक वह कुल 1547 दिन शीर्ष पर रह चुके हैं। आईसीसी के मुताबिक यह किसी भी भारतीय बल्लेबाज द्वारा नंबर-1 की कुर्सी पर बिताया गया सबसे लंबा समय है। Virat Kohli

संबंधित खबरें

अगली खबर पढ़ें

भारत वीजा में देरी से इंग्लैंड की तैयारी प्रभावित, दो नामों पर अटकी मंजूरी

चूंकि इंग्लैंड को श्रीलंका दौरे के तुरंत बाद सीधे भारत आना है, इसलिए टीम मैनेजमेंट की सबसे बड़ी चिंता यही बन गई है कि ये दोनों खिलाड़ी कब तक स्क्वॉड में उपलब्ध हो पाएंगे।

टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले इंग्लैंड को बड़ा झटका
टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले इंग्लैंड को बड़ा झटका
locationभारत
userअभिजीत यादव
calendar15 Jan 2026 03:40 PM
bookmark

T20 World Cup 2026 : टी20 विश्व कप 2026 से पहले इंग्लैंड की तैयारियों को बड़ा झटका लगा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारत ने अब तक इंग्लैंड के स्पिनर आदिल राशिद और रेहान अहमद को वीजा जारी नहीं किया है। द गार्जियन की मानें तो इस देरी का असर सिर्फ भारत आगमन तक सीमित नहीं, बल्कि इंग्लैंड के श्रीलंका दौरे की पूरी योजना भी इससे हिल सकती है क्योंकि टीम को वहीं से सीधे भारत आना है। दोनों खिलाड़ियों के पाकिस्तानी मूल से जुड़े होने की चर्चा भी इस मामले को संवेदनशील बना रही है। फिलहाल यह साफ नहीं है कि वे टीम के साथ कब जुड़ पाएंगे। 

 इंग्लैंड की तैयारी में बड़ा रोड़ा

मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, वीजा प्रक्रिया में जारी देरी ने इंग्लैंड की तैयारियों को सीधा झटका दिया है। दावा है कि पाकिस्तानी मूल से जुड़े स्पिनर आदिल राशिद और रेहान अहमद इसी वजह से श्रीलंका के खिलाफ होने वाली लिमिटेड ओवर सीरीज के लिए समय पर रवाना नहीं हो सके। चूंकि इंग्लैंड को श्रीलंका दौरे के तुरंत बाद सीधे भारत आना है, इसलिए टीम मैनेजमेंट की सबसे बड़ी चिंता यही बन गई है कि ये दोनों खिलाड़ी कब तक स्क्वॉड में उपलब्ध हो पाएंगे। फिलहाल राशिद SA20 में व्यस्त हैं, जबकि रेहान अहमद ऑस्ट्रेलिया में बिग बैश लीग खेल रहे हैं और संकेत यही हैं कि वीज़ा क्लियरेंस मिलते ही उनके टीम से जुड़ने की तस्वीर साफ होगी।

श्रीलंका दौरे से पहले इंग्लैंड की रणनीति में बड़ा फेरबदल

दोनों स्पिनर्स की गैरमौजूदगी ने इंग्लैंड के गेंदबाजी संतुलन को भी प्रभावित किया है। इस समय लियाम डॉसन टीम में एकमात्र विशेषज्ञ स्पिनर के रूप में मौजूद हैं। इसका सीधा मतलब यह है कि टीम को विल जैक्स और जैकब बेथेल जैसे विकल्पों से तय योजना से ज्यादा ओवर निकलवाने पड़ सकते हैं। इंग्लैंड अपना श्रीलंका दौरा 22 जनवरी को कोलंबो में पहले वनडे से शुरू करने वाला है, लेकिन उससे पहले टीम चयन और गेंदबाजी रणनीति पर नए सिरे से काम करना पड़ रहा है।

8 फरवरी से शुरू होगा इंग्लैंड का विश्व कप अभियान

इंग्लैंड का टी20 विश्व कप अभियान 8 फरवरी को मुंबई में नेपाल के खिलाफ शुरू होना बताया जा रहा है। ऐसे में सबसे बड़ा सवाल यही है कि दोनों खिलाड़ियों को टूर्नामेंट से पहले समय रहते भारत की मंजूरी मिल पाती है या नहीं। अगर प्रक्रिया लंबी खिंचती है, तो इंग्लैंड की तैयारियों का अहम हिस्सा अधूरा रह सकता है—खासकर भारतीय परिस्थितियों में जहां स्पिन की भूमिका निर्णायक मानी जाती है।

बांग्लादेश-भारत विवाद से शेड्यूल पर भी बादल

इस पूरे घटनाक्रम के बीच एक और बड़ा मोर्चा बांग्लादेश को लेकर खुलता दिख रहा है। खबरों के मुताबिक, बांग्लादेश ने संकेत दिए हैं कि अगर उनके मुकाबले तटस्थ स्थल पर नहीं कराए गए, तो वे टूर्नामेंट से हटने तक का कदम उठा सकते हैं। बताया जा रहा है कि विवाद की जड़ मुस्ताफिजुर रहमान से जुड़ा मामला है, जिसके बाद बांग्लादेश की भारत यात्रा को लेकर सख्त रुख सामने आया। हालांकि बीसीसीआई की ओर से उम्मीद जताई जा रही है कि तय कार्यक्रम में कोई बदलाव नहीं होगा और टूर्नामेंट अपने निर्धारित ढांचे के अनुसार ही आगे बढ़ेगा। लेकिन अगर बांग्लादेश अपने रुख पर कायम रहता है, तो इंग्लैंड बनाम बांग्लादेश सहित ग्रुप शेड्यूल और वेन्यू प्लानिंग पर असर पड़ सकता है। T20 World Cup 2026

संबंधित खबरें