Site icon चेतना मंच

IPL : राजस्थान रॉयल्स के साथ बने रहेंगे संगकारा, मोन ब्रोकमैन होंगे मानसिक प्रदर्शन कोच

IPL

Sangakkara to remain with Rajasthan Royals, Mon Brockman to be mental performance coach

श्रीलंका के लसिथ मलिंगा तेज गेंदबाजी कोच होंगे, जबकि जुबिन भरूचा रणनीति, विकास और प्रदर्शन निदेशक होंगे। जाइल्स लंडिसे विश्लेषण और तकनीक कोच, सिद्धार्थ लाहिड़ी सहायक कोच और दिशांत याग्निक क्षेत्ररक्षण कोच होंगे।

नई दिल्ली। कुमार संगकारा आईपीएल टीम राजस्थान रॉयल्स में क्रिकेट निदेशक और मुख्य कोच की दोहरी भूमिका निभाते रहेंगे। जबकि ट्रेवर पेनी उनके सहायक होंगे।

Advertising
Ads by Digiday

IPL

Greater Noida: ऑनर किलिंग, बहन के चरित्र पर हो गया शक, भाईयों ने बहन को पहुंचाया यमलोक

श्रीलंका के लसिथ मलिंगा तेज गेंदबाजी कोच होंगे, जबकि जुबिन भरूचा रणनीति, विकास और प्रदर्शन निदेशक होंगे। जाइल्स लंडिसे विश्लेषण और तकनीक कोच, सिद्धार्थ लाहिड़ी सहायक कोच और दिशांत याग्निक क्षेत्ररक्षण कोच होंगे।

IPL

USA News : पंजाब पुलिस के एक्शन से बौखलाये ख़ालिस्तानियों ने अमेरिका में भारतीय काउंसलेट पर किया हमला

संजू सैमसन की कप्तानी वाली टीम ने जॉन ग्लोस्टर (मुख्य फिजियो), रॉब यंग (टीम डॉक्टर), एटी राजामनी प्रभु (अनुकूलन कोच) की सेवायें भी बरकरार रखी है। मोन ब्रोकमैन टीम के मानसिक प्रदर्शन कोच होंगे जबकि नील बैरी सहायक फिजियो होंगे। राजस्थान रॉयल्स को पहला मैच दो अप्रैल को सनराइजर्स हैदराबाद से खेलना है।

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Exit mobile version