Warning: Undefined array key 1 in /home/chetnamanch/public_html/wp-content/themes/chetnamanch/functions.php on line 1525
lang="en-US"> IPL Update: आईपीएल की टाॅप 3 टीमों के लिए खुला प्लेऑफ का रास्ता - चेतना मंच
Warning: Undefined array key 1 in /home/chetnamanch/public_html/wp-content/themes/chetnamanch/functions.php on line 1525
Site icon चेतना मंच

IPL Update: आईपीएल की टाॅप 3 टीमों के लिए खुला प्लेऑफ का रास्ता

नई दिल्ली : आईपीएल 14 के सीजन को कोरोना महामारी के चलते रोक दिया गया था। कोरोना को संक्रमण कम हो रहा है। इसको लेकर दोबारा आईपीएल का दूसरा भाग शुरु हो रहा है। इसके के बचे हुए मैच 19 सितंबर से यूएई में खेले जाने हैं। मिली जानकारी के मुताबिक मई 3 को स्थगित हो गए थे जिसके पहले इस सीजन के 29 मैच खेले जा चुके हैं। अपने 8 में से 6 मैच में जीत हासिल कर दिल्ली पॉइंट्स टेबल में शीर्ष अंक हासिल किया है। दिल्ली के शिखर धवन सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन चुके थे। उन्होंने 134.27 की स्ट्राइक रेट से 380 रन बनाए थे। वहीं, बेंगलुरु के हर्षल पटेल सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने 7 मैच में 17 विकेट लिए थे।

करीब साढ़े चार महीने बाद जब दुनिया की सबसे चर्चा होने वाली टी-20 लीग के बाकी मैच शुरु हो जाएंगे जिसमेे काफी कुछ बदलेगा । टीमें भारत नहीं बल्कि यूएई की पिचों पर खेलती दिखाई देी जाएंगी। कई टीमों का स्ट्रक्चर भी अलग हो सकता है। सबसे ज्यादा बदलाव विराट कोहली की टीम में किए गए हैं तो राजस्थान, पंजाब और कोलकाता में भी नए खिलाड़ी देखने को मिलेंगे।

IPL-14 का पहला फेज कोरोना महामारी के चलते हुआ स्थगित

आईपीएल सीजन 14 कै 29वें मैच तक सब कुछ ठीक सही चल रहा था। मुंबई और चेन्नई में खत्म हुए पहले लेग के मैचों के बावजूद सभी टीमें अहमदाबाद और दिल्ली शिफ्ट कर दी गई थी। जहां टूर्नामेंट के दूसरे लेग के मैच होने वाले थे। इसी दौरान कोलकाता के वरुण चक्रवर्ती और संदीप वॉरियर कोरोना संक्रमित पाए गए थे। इस वजह से 3 मई को होने जा रहे कोलकाता और बेंगलुरु का मैच स्थगित किया गया था।

इसी दौरान चेन्नई के सपोर्ट स्टाफ के 4 मेंबर संक्रमित हो गए थे। चेन्नई ने ये होने के बाद तब तक मैच खेलने से मना किया थाजब तक संक्रमित स्टाफ के संपर्क में आए सभी खिलाड़ियों की रिपोर्ट निगेटिव नहीं पाया जाता। इससे पहले ही दिल्ली के अमित मिश्रा और हैदराबाद के ऋद्धिमान साहा भी पॉजिटिव हो चुके हैं। इसके बाद बीसीसीआई द्वारा आईपाएल को स्थगित करने का फैसला लिया गया है।

यूएई में खेले जाएंगे आईपीएल के बाकी मैच

टूर्नामेंट स्थगित होने ही जा रहा था जिसके पहले दिल्ली और पंजाब के बीच 8 मैच खेले जा चुके थे। आप को बता दे कि बाकी सभी टीमों ने 7-7 मैच खेले हुए थे।आईपीएल की 6 मैच जीतकर दिल्ली टॉप पर पहुँच गई थी। वहीं चेन्नई और बेंगलुरु 5-5 मैच जीत जीतनेे में सफल हुए थे। चार मैच जीतकर मुंबई चौथे नंबर आ गया है। राजस्थान, पंजाब ने 3-3 मैच जीत लिया है। कोलकाता 7वें और हैदराबाद टेबल में सबसे नीचे 8वें नंंबर पर पहुँच गया है।

Advertising
Ads by Digiday
Exit mobile version