Site icon चेतना मंच

Ire Vs Ind: दूसरा टी20 मैच जीत भारत ने सीरीज में अजेय बढ़त ली, रिंकू सिंह ने खेली आतिशी पारी

IND-IRE Final T20

IND-IRE Final T20

Ire Vs Ind: दूसरे टी20 मैच को जीत टीम इंडिया ने टी20 सीरीज में 2-0 की निर्णायक लीड ले ली है। भारत और आयरलैंड (IND Vs IRE) की टीमों के बीच खेले गए दूसरे टी20 मैच में भारत ने 33 रनों से जीत हासिल की। इस मैच में जीत के साथ टीम इंडिया ने अब सीरीज भी अपने नाम कर ली। लक्ष्य का पीछा करते हुए आयरलैंड की टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और भारत के दिए गए लक्ष्य से वो 33 रन से पीछे रह गई।

शुरु से ही नहीं संभल पाई आयरलैंड की टीम

Ire Vs Ind: आयरलैंड (Ireland) की बल्लेबाजी ने एक बार फिर निराश किया, उसकी शुरुआत इस बार भी अच्छी नहीं रही। तीसरे ही ओवर में उसने 2 विकेट खो दिए और उसकी बल्लेबाजी शुरू से ही लड़खड़ा गई। उसके ओपनर एंड्रयू बालबर्नी ने जरूर एक छोर संभाले रखा और अच्छी पारी खेली। लेकिन उन्हें दूसरे छोर से अन्य बल्लेबाज उन्हें ज्यादा सहयोग नहीं कर सके।

जिसके कारण स्कोर 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 152 रनों तक ही पहुँच सका। केवल कर्टिस कैंपर, जॉर्ज डॉकरेल और मार्क अडायर ने ही कुछ हद तक संघर्षपूर्ण पारियां खेलीं। बाकी अन्य सभी बल्लेबाजों ने खराब बल्लेबाजी की। कप्तान पॉल स्टर्लिंग और लोर्कन टकर बिना खाता खोले ही प्रसिद्ध कृष्णा का शिकार हो गए। फिर हैरी टेक्टर भी 7 रन के स्कोर पर आउट हो गए।

जिससे आयरलैंड का स्कोर 3 विकेट पर 28 रन हो गया और वो लक्ष्य से भटक गई। आयरलैंड की पारी फिर ट्रैक पर नहीं लौट सकी। टीम इंडिया ने ये मैच आसानी से जीत लिया। भारत के लिए बुमराह, कृष्णा और बिश्नोई ने 2-2 विकेट चटकाए। जबकि अर्शदीप के हिस्से 1 विकेट आई।

Ire Vs Ind: टीम इंडिया ने खड़ा किया चुनौतीपूर्ण स्कोर

Ire Vs Ind:  इस मैच में टॉस जीतकर आयरलैंड की टीम ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी के लिए उतरने के बाद टीम इंडिया (Team India) ने रिंकू सिंह, रुतुराज गायकवाड, शिवम दुबे और संजू की तेज तर्रार पारियों के दम पर 5 विकेट पर 185 रनों का स्कोर खड़ा किया। टीम इंडिया ने अंतिम ओवर्स में तेजी से रन जोड़े और अच्छा स्कोर खड़ा किया।

भारतीय सलामी बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड ने फिफ़्टी जमाई, लेकिन यशस्वी और तिलक वर्मा ज्यादा देर मैदान पर नही टिक सके। लेकिन फिर रिंकू सिंह ने शिवम दुबे और संजू सैमसन के साथ मिलकर तेजी से रन जोड़े। जिसके परिणाम स्वरूप भारत सम्मानजनक स्कोर तक पहुँच पाया।

आयरलैंड के लिए बैरी मैक्कार्थी ने 2 विकेट चटकाए, जबकि मार्क अडायर, क्रेग यंग और बेंजामिन व्हाइट के हिस्से 1-1 सफलता आई। इस मैच में शानदार प्रदर्शन करने वाले रिंकू सिंह (Rinku Singh) अपनी पहली ही पारी में मैन ऑफ द मैच चुने गए। रिंकू ने मात्र 21 गेंदों में 38 रनों की पारी खेली।

Ire Vs Ind

अगली खबर

पाकिस्तानी भाभी सीमा हैदर ने सचिन के लिए रखा हरियाली तीज का व्रत, पूजा कर उतारी आरती, देखें वीडियो

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

#rinkusingh #teamindia #ireland #irevsind

Exit mobile version