Site icon चेतना मंच

जसप्रीत बुमराह का दूसरी पारी में खेलना मुश्किल, जानें कारण

Jasprit Bumrah Injured

Jasprit Bumrah Injured

Jasprit Bumrah Injured : इस सीरीज का आखिरी टेस्ट जो भारत-आॅस्ट्रेलिया के बीच खेला जा रहा है। यह सिडनी टेस्ट मैच रोमांचक स्थिति में पहुंच गया है। इस टेस्ट का हाल यह है कि सिर्फ 2 दिन का खेल हुआ है और उसमें भी दो पारियां पूरी हो चुकी हैं, जबकि तीसरी पारी में भी टीम इंडिया के 6 विकेट गिर गए हैं। हालांकि टीम इंडिया इसके बावजूद अभी 145 रन की बढ़त ले चुकी है। मगर टीम इंडिया के लिए सबसे बड़ी चुनौती टीम के कप्तान और स्टार पेसर जसप्रीत बुमराह की फिटनेस है। मैच के दूसरे दिन बुमराह अचानक मैदान छोड़कर अस्पताल चले गए थे, जिसने भारतीय टीम और फैंस की धड़कनें बढ़ा दी हैं। अब खुलासा हुआ है कि बुमराह की पीठ में दर्द उठा है और मेडिकल टीम उन पर नजर बनाए हुए है। समस्या यह है कि अगर बुमराह इस चोट की समस्या से नहीं उबरे तो वह दूसरी पारी में नहीं खेल पाएंगे।

खेल बीच में छोड़कर बुमराह गए बाहर

शनिवार 4 जनवरी को भारत-आस्ट्रेलिया सीरीज के आखिरी टेस्ट के दूसरे दिन का खेल चल रहा था। सब कुछ सामान्य चल रहा था, आॅस्ट्रेलियाई टीम ने अपनी पहली पारी को आगे बढ़ाना शुरू किया था। दिन के पहले सेशन में तो बुमराह ने काफी गेंदबाजी की और मार्नस लाबुशेन का विकेट भी हासिल किया। फिर दूसरे सेशन में कुछ देर के खेल के बाद अचानक वो मैदान से बाहर चले गए। उनको बाहर जाते देखकर यह समझ में आ गया कि कुछ गड़बड़ हो गई है। दर्शक दीर्घा में बैठे टीम इंडिया के फैंस भी यह देखकर टेंशन में आ गए। उसके बाद बुमराह टीम के फिजियो के साथ एक कार में बैठकर ट्रेनिंग जर्सी पहनकर स्टेडियम से बाहर जाते देखे गए थे।

प्रसिद्ध कृष्णा ने बुमराह की फिटनेस पर अपडेट दिया

हालांकि मैच चलता रहा। जब टीम इंडिया ने दूसरी पारी में बल्लेबाज शुरू की तो उसके कुछ देर बाद बुमराह वापस स्टेडियम में लौट आए थे, हर किसी को उनके चोट के बारे में जानकारी की उत्सुकता बढ़ गई थी। दूसरे दिन इसका खुलासा प्रेस कॉन्फ्रेंस में तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा ने बुमराह की फिटनेस पर अपडेट देकर किया। कृष्णा ने बताया कि बुमराह को पीठ में ऐंठन महसूस हुई, जिसके चलते उन्हें स्कैन के लिए ले जाया गया। मेडिकल टीम उन पर नजर बनाए हुए है। जल्द ही वे इससे निजात पाकर आगे का खेल खेल सकेंगे।

बुमराह पर सबकी नजर बनी हुई है

बुमराह इस सीरीज में दोनों टीमों में सबसे सफल गेंदबाज रहे हैं और उन्होंने लगातार गेंदबाजी की है। टीम इंडिया को उनकी सख्त जरूरत होगी, क्योंकि टीम इंडिया को केवल यही मैच नहीं खेलना, आगे भी चैंपियंस ट्राफी में भी खेलना है। हालांकि प्रशिद्ध कृष्णा ने उनके दूसरी पारी में खेल सकने का अपडेट भी नहीं दिया है। अभी तो टीम इंडिया के सामने सबसे बड़ी दुविधा ये है कि क्या आधी फिटनेस के साथ बुमराह को गेंदबाजी के लिए उतारा जाए या नहीं। क्यों कि आगे होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी में भी सफलता बहुत हद तक बुमराह की गेंदबाजी पर निर्भर करेगी। इसलिए उसका पूरी तरह ठीक होना टीम के लिए बहुत जरूरी है।

बिग ब्रेकिंग : दिल्ली में बीजेपी की पहली लिस्ट जारी

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। 

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Exit mobile version