Thursday, 12 June 2025

WTC फाइनल में कोहली का रिकॉर्ड खतरे में, ट्रेविस हेड कर सकते हैं बड़ी सेंध

WTC Final : आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच शुरू हो चुका है। इस मुकाबले में क्रिकेट इतिहास की…

WTC फाइनल में कोहली का रिकॉर्ड खतरे में, ट्रेविस हेड कर सकते हैं बड़ी सेंध

WTC Final : आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच शुरू हो चुका है। इस मुकाबले में क्रिकेट इतिहास की दो सबसे मजबूत टीमें ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका आमने सामने है। यह मुकाबला लॉर्डस के ऐतिहासिक मैदान में खेला जा रहा । इस मैच में कई खिलाड़ियों के पास इतिहास रचने का बड़ा मौका होगा।

कोहली का रिकॉर्ड तोड़ सकते है हेड

ऑस्टेलिया के स्टार बल्लेबाज ट्रेविस हेड के पास इतिहास रचने का खास मौका है। वह फाइनल मुकाबलों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन सकते है। आईसीसी फाइनल्सं की तीन परियों में उनहोनें 318 रन बनाएं है। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप खिताबी मुकाबलें मे अगर ट्रेविस हेड अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो विराट कोहली से आगे निकल सकते है। भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने आईसीसी के खिताबी मुकाबलें में कुल  411 रन बनाए है।

इन दो गेंदबाजों के पास मौका है नंबर -1 बनने का

आइसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के इस सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज फिलहाल जसप्रीत बुमराह है। आज से शुरू हुए फाइनल मुकाबलें में अगर ऑस्ट्रेलिआई टीम के कप्तान पैट कमिंस और तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने अच्छा प्रदर्शन किया तो वे भी नंबर -1 बन सकते हैं। इस समय पैट कमिंस ने 73 और मिचेल स्टार्क ने 72 विकेट लिए है।

बावुमा रच सकते है इतिहास

बावुमा की कप्तानी में अफ्रीकी टीम ने शानदार खेल दिखाते हुए  WTC के फाइनल मे जगह बनाई है। साउथ अफ्रीका की टीम अगर इस फाइनल मुकाबलें को जीतती है तो बावुमा विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे ज्यादा जीत दर्ज करने वाले अफ्रीकी कप्तान बन जाएंगे। यह रिकॉर्ड अभी तक पूर्व कप्तान डीन एल्गर के साथ संयुक्त रूप से पहले स्थान पर है। दोनों खिलाडियों के नाम आठ-आठ जीत है।

अश्विन का रिकॉर्ड र्तोड़ने के करीब लियोन

इंडिया टीम के स्टार स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के सभी सीजन में सबसें ज्यादा 11 बार पाचं विकेट लेने का रिकॉर्ड बनाया है। अगर फाइनल मैच में ऑस्टेलिया के नाथन लियोन पांच विकेट ले लेते है तो वह अश्विन का रिकॉर्ड तोड़ देंगे।

ऐसा करने वाले महाराज बन सकते है पहले अफ्रीकी स्पिनर

दक्षिण अफ्रीका के स्पिनर केशव महाराज अब तक 57 टेस्ट मैच खेल चुके है और 198 विकेट ले चुके है। अगर वह फाइनल में दो विकेट और लेते है, तो टेस्ट क्रिकेट में अफ्रीका के लिए 200 विकेट लेने वाले पहले स्पिनर बन जाएंगे।  WTC Final

 

आईसीसी फाइनल में अफ्रीका की अग्निपरीक्षा, क्या मिटेगा ‘चोकर्स’ का तमगा?

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post