Pro Kabaddi League 2022 का फाइनल मुंबई में खेला जाएगा, अभी तक ऐसा रहा टीमों का प्रदर्शन

1356033 pkl 2022 1 1
locationभारत
userचेतना मंच
calendar19 NOV 2022 01:41 PM
bookmark
Pro Kabaddi League 2022: प्रो कबड्डी लीग का फाइनल को लेकर जगह निर्धारित हुई है। वहीं पीकेएल सीजन 9 का फाइनल और एनएससीआई एसवीपी स्टेडियम मुंबई में आयोजन किया जाना है। एलिमिनेटर 1 और एलिमिनेटर 2 मुकाबले 13 दिसंबर 2022 को होने जा रहा है। जबकि सेमीफाइनल 15 दिसंबर 2022 को आयोजन होगा। वहीं ग्रैंड फिनाले 17 दिसंबर के दिन खेला जाएगा।

PKL Teams 2022 List: प्रो कबड्डी में शामिल है 12 टीम

  • बंगाल वॉरियर्स (Bengal Warriors)
  • बेंगलुरु बुल्स (Bengaluru Bulls)
  • दबंग दिल्ली (dabang Delhi)
  • गुजरात जायंट्स (Gujarat Giants)
  • हरियाणा स्टीलर्स (Haryana Steelers)
  • जयपुर पिंक पैंथर्स (Jaipur Pink Panthers)
  • पटना पाइरेट्स (Patna Pirates)
  • पुणेरी पल्टन (Puneri Paltan)
  • तमिल थलाइवाज (Tamil Thalaivas)
  • तेलुगु टाइटंस (Telugu Titans)
  • यू मुंबई (U Mumba)
  • यूपी योद्धा (Up Yoddhas)

PKL में कल खेले गए इतने मुकाबले

PKL 2022 में 18 नवंबर को तीन मुकाबले हुए थे। 84वें मुकाबले में पुनेरी पलटन ने हरियाणा स्टीलर्स को 41-28 से हरा दिया था। 85वें मैच में बंगाल वॉरियर्स ने तेलुगु टाइटंस को 36-28 से शिकस्त दी और 86वें मुकाबले में बेंगलुरु बुल्स ने गुजरात जायंट्स को 45-38 से हराया था।

पॉइंट्स टेबल में बैगलोर ने हासिल किया पहला स्थान

पॉइंट्स टेबल (Pro Kabaddi League 2022) में इस समय बेंगलुरु बुल्स सबसे पहले स्थान पर पहुंच चुके हैं। पुनेरी पलटन की टीम दूसरे, बंगाल वॉरियर्स छठे, हरियाणा स्टीलर्स 9वें, गुजरात जायंट्स 11वें और तेलुगु टाइटंस 12वें स्थान पर बने हुए हैं।

PKL 2022 का मौजूदा पॉइंट्स कुछ ऐसे है

1- बेंगलुरु बुल्स (15 मैचों के बाद 56 पॉइंट्स) 2- पुनेरी पलटन (15 मैचों के बाद 54 पॉइंट्स) 3- जयपुर पिंक पैंथर्स (14 मैचों के बाद 49 पॉइंट्स) 4- यूपी योद्धाज (14 मैचों के बाद 45 पॉइंट्स) 5- यू मुंबई(14 मैचों के बाद 43 पॉइंट्स) 6- बगाल वॉरियर्स (14 मैचों के बाद 42 पॉइंट्स) 7- पटना पाइरेट्स (14 मैचों के बाद 41 पॉइंट्स) 8- तमिल थलाइवाज (14 मैचों के बाद 38 पॉइंट्स) 9- हरियाणा स्टीलर्स (15 मैचों के बाद 36 पॉइंट्स) 10- दबंग दिल्ली केसी (14 मैचों के बाद 35 पॉइंट्स) 11- गुजरात जायंट्स (14 मैचों के बाद 33 पॉइंट्स) 12- तेलुगु टाइटंस (15 मैचों के बाद 9 पॉइंट्स) काफ्रेंस में किया गया था ऐलान गुरुवार, 17 नवंबर को प्रो कबड्डी लीग सीज़न 9 के हैदराबाद लेग के लॉन्च कॉन्फ्रेंस में ये एलान किया गया है। प्रो कबड्डी लीग के बेंगलुरु और पुणे लेग पूरे हो गया है। अब हैदराबाद में 12 फ्रेंचाइजी एक-दूसरे के खिलाफ प्लेऑफ में जगह बनाने को लेकर 10 दिसंबर 2022 तक गाचीबोवली इंडोर स्टेडियम में भिड़ने जा रही हैं।  
अगली खबर पढ़ें

Cricket News जयसूर्या, अकरम लंका प्रीमियर लीग के ‘ब्रांड दूत’ बने

Untitled 3 copy
Cricket News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar18 NOV 2022 02:25 PM
bookmark
Cricket News: Sri Lanka Premier League महान क्रिकेटर सनत जयसूर्या और वसीम अकरम को छह से 23 दिसंबर तक चलने वाली लंका प्रीमियर लीग (एलपीएल) के तीसरे चरण के लिये ‘ब्रांड दूत’ बनाया गया है। सर्वकालिक विस्फोटक बल्लेबाजों में शुमार जयसूर्या ने श्रीलंका के लिये 20,000 से ज्यादा अंतरराष्ट्रीय रन और 440 विकेट झटके हैं जबकि अकरम ने पाकिस्तान के लिये अपने शानदार करियर में कुल 916 विकेट चटकाये हैं।

Cricket News

जयसूर्या ने विज्ञप्ति में कहा, ‘‘मैं एलपीएल के तीसरे चरण में ब्रांड दूत बनकर काफी खुश हूं। यह टूर्नामेंट घरेलू क्रिकेट कैलेंडर में जुड़ना शानदार है और इससे श्रीलंका में कुछ बेहतरीन प्रतिभायें सामने आयी हैं। ’’ उन्होंने कहा, ‘‘इससे हमें बेहतरीन क्रिकेट प्रतिभा खोजने और उन्हें तराशने के लिये आदर्श मंच मिला है जैसे हमने इस साल के शुरू के दौरान एशिया कप में देखा। एलपीएल श्रीलंका को अपनी टी20 अंतरराष्ट्रीय टीम तैयार करने में मदद कर रहा है। ’’ वहीं 1992 वनडे विश्व कप विजेता टीम का हिस्सा रहे अकरम ने कहा कि वह टूर्नामेंट का ब्रांड दूत बनकर काफी खुश हैं। उन्होंने कहा, ‘‘इससे श्रीलंका में कुछ अच्छे खिलाड़ी देखने को मिल रहे हैं और इस साल हमने एशिया कप में इसका सबूत भी देखा जिसमें टीम ने जीत दर्ज की। ’’ टूर्नामेंट के आगामी चरण में कुछ स्टार अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी भी खेलेंगे जिसमें एविन लुईस, कार्लोस ब्रैथवेट, जानेमन मलान, ड्वेन प्रिटोरियस, डार्सी शॉर्ट और शोएब मलिक शामिल हैं।

Uttar Pradesh धर्मांतरण और लवजिहाद, यूपी के इस जिले में सर्वाधिक मामले

देश दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

T-20 Cricket : बारिश के कारण न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत का पहला टी-20 रद्द

T 20
India's first T20 against New Zealand canceled due to rain
locationभारत
userचेतना मंच
calendar18 NOV 2022 02:04 PM
bookmark
Wellington : वेलिंगटन। भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की श्रृंखला का पहला टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच बारिश के कारण बिना एक भी गेंद फेंके रद्द कर दिया गया।

Blast threat in Bharat Jodo Yatra : राहुल गांधी की “भारत जोड़ो यात्रा” के रात्रि विश्राम स्थल पर बम विस्फोट की धमकी, मामला दर्ज

T-20 Cricket :

दोनों टीमें हाल ही में ऑस्ट्रेलिया में टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल चरण से बाहर होने के बाद इस श्रृंखला से नयी शुरुआत करेंगी। विश्व कप में भारत को चैम्पियन इंग्लैंड से हार का सामना करना पड़ा। न्यूजीलैंड को उपविजेता पाकिस्तान ने हराया था।