India Vs England : भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया के बल्लेबाज़ों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए इंग्लिश कप्तान बेन स्टोक्स के फैसले को कठघरे में खड़ा कर दिया है। टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी चुनना अब स्टोक्स के लिए उलटा पड़ता दिख रहा है, और इसी को लेकर पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने तीखी प्रतिक्रिया दी है।
सूखी पिच पर गेंदबाज़ी करना भारी पड़ा
हेडिंग्ले की पारंपरिक पिच पर धूप खिली होने और मौसम के शुष्क रहने के बावजूद इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का निर्णय लिया, जो अब सवालों के घेरे में है। भारत ने पहले दिन का खेल समाप्त होने तक तीन विकेट पर 359 रन बना लिए हैं, जिसमें शुभमन गिल (127 नाबाद) और ऋषभ पंत (65 नाबाद) क्रीज़ पर टिके हुए हैं। इससे पहले यशस्वी जायसवाल ने भी 101 रनों की शानदार पारी खेली।
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने स्टोक्स के निर्णय की आलोचना करते हुए कहा – मैं क्रिकेट की परंपरागत सोच में यकीन रखता हूं। जब लीड्स की पिच पर सूरज चमक रहा हो और वातावरण सूखा हो, तो पहले बल्लेबाज़ी करना ही समझदारी होती है। वॉन ने इंग्लिश गेंदबाज़ी आक्रमण को अनुभवहीन बताते हुए कहा कि मौजूदा टीम की असली ताक़त उसकी बल्लेबाज़ी है, ऐसे में पहले गेंदबाज़ी कराना एक रणनीतिक चूक है।
रिकॉर्ड के भ्रम में उलझे स्टोक्स?
यह माना जा रहा है कि स्टोक्स ने अपना फैसला हेडिंग्ले के हालिया ट्रेंड को देखते हुए लिया, जहाँ पिछले छह टेस्ट मुकाबलों में पहले गेंदबाज़ी करने वाली टीमों ने जीत दर्ज की थी। लेकिन वॉन इस सोच से इत्तेफाक नहीं रखते। उनका मानना है कि मैदान की वर्तमान स्थिति—जिसमें रन बनाना आसान और रोकना मुश्किल है—को नज़रंदाज़ करना रणनीतिक भूल साबित हुआ।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उत्तरी भारत की शुरुआत सधी हुई रही। ओपनिंग जोड़ी ने 91 रनों की ठोस साझेदारी की, जिसमें केएल राहुल ने 42 रनों का योगदान दिया। हालांकि डेब्यू कर रहे साई सुदर्शन खाता भी नहीं खोल सके, लेकिन इसके बाद जायसवाल और शुभमन गिल ने अंग्रेज़ गेंदबाज़ों की जमकर खबर ली। जायसवाल ने 101 रन की शानदार पारी खेली, वहीं शुभमन गिल 127 रन बनाकर नाबाद हैं। उनके साथ क्रीज़ पर ऋषभ पंत (65 रन) डटे हुए हैं। India Vs England