Monday, 7 October 2024

Nepal Cricket Team : नेपाल ने एशियाई खेलों में की रिकॉडों की बारिश, तोड़ डाले रोहित, डिविलियर्स और युवी के पुराने रिकॉर्ड

Nepal Cricket Team : नेपाल ने एशियन गेम्स में बुधवार को खेले गए पहले क्रिकेट मैच में 5 पुराने विश्व…

Nepal Cricket Team : नेपाल ने एशियाई खेलों में की रिकॉडों की बारिश, तोड़ डाले रोहित, डिविलियर्स और युवी के पुराने रिकॉर्ड

Nepal Cricket Team : नेपाल ने एशियन गेम्स में बुधवार को खेले गए पहले क्रिकेट मैच में 5 पुराने विश्व रिकॉर्ड तोड़कर नए विश्व रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए। मंगोलिया के खिलाफ खेले गए इस यादगार मैच में नेपाल ने रिकॉर्डो की झड़ी लगाते हुए रोहित शर्मा, डिविलियर्स और युवराज जैसे दिग्गज खिलाड़ियों के कीर्तिमान ध्वस्त करते हुए मंगोलिया को 273 रनों से बुरी तरह रौंद दिया।

एक- दो नहीं पाँच नए विश्व कीर्तिमान बने एशियाई खेलों के इस मैच के दौरान

मंगोलिया (Mongolia) के खिलाफ खेले गए इस मैच में नेपाल (Nepal) ने कीर्तिमानों की बारिश कर दी और 5 नए विश्व रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए। इनमें कीर्तिमानों में सबसे बड़ा स्कोर बनाने, सबसे तेज शतक, सबसे तेज अर्धशतक, सबसे बड़ी रनों के अंतर से जीत और एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड भी शामिल है। यही नहीं पहले बल्लेबाजी करते हुए नेपाल की टीम टी20 क्रिकेट के इतिहास में 300 का आंकड़ा पार करने वाली पहली टीम भी बन गई।

Nepal Cricket Team : रनों के अंतर से सबसे बड़ी जीत 

इसके बाद जब मंगोलिया की टीम जब विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी, तो उसकी पारी बुरी तरह ढह गई। मंगोलिया की पूरी पारी केवल 13.1 ओवर में 41 रन पर सिमट गई, जिस कारण उसे 273 रनों के बड़े अंतर से मैच गंवाना पड़ा। ये जीत किसी भी टीम द्वारा रनों के अंतर के मामले में दर्ज की गई सबसे बड़ी जीत भी है।

नेपाली बल्लेबाजों ने लगाई सबसे तेज सेंचुरी और फिफ्टी 

इसके अलावा नेपाल की इस पारी के दौरान सबसे तेज सेंचुरी और सबसे तेज फिफ्टी के नए वर्ल्ड रिकॉर्ड भी बने। नेपाली बल्लेबाज कुशल मल्ला ने टी20 में सबसे तेज शतक ठोकने का रिकॉर्ड अपने नाम किया। मल्ला ने रोहित और डिविलियर्स के विश्व रिकॉर्ड को तोड़ते हुए केवल 34 गेंदों में शतक ठोक दिया। कुशल मल्ला ने 50 गेंदों पर 137 रनों की नाबाद पारी खेली।

नेपाल की पारी के दौरान बल्लेबाज दीपेंद्र सिंह ऐरी ने भी आतिशी पारी खेलते हुए सबसे तेज फिफ्टी का रिकॉर्ड अपने नाम किया। ऐरी ने केवल 9 गेंदों पर ही फिफ्टी जड़ डाली। उन्होंने दिग्गज बल्लेबाज युवराज सिंह के 12 गेंदों पर बनाए गए सबसे तेज अर्धशतक के रिकॉर्ड को तोड़ दिया। दीपेंद्र ऐरी ने केवल 10 गेंद पर नाबाद 52 रन की आतिशी पारी खेली।

सबसे बड़ा स्कोर, सबसे ज्यादा छक्कों का रिकॉर्ड 

यही नही एशियन गेम्स (Asian Games) के इस मुक़ाबले में नेपाल ने 20 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान पर 314 रन का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा किया। ये टी20 में किसी भी टीम द्वारा बनाया गया सबसे बड़ा स्कोर है। इस दौरान नेपाल के बल्लेबाजों ने 26 छक्के जड़े, जोकि एक और नया विश्व रिकॉर्ड है। इससे पहले किसी टीम ने एक पारी में इतने छक्के नहीं जड़े थे।

Nepal Cricket Team

अगली खबर

Asian Games Gold Medal : एशियाई खेलों के दूसरे दिन दिखा भारतीय खिलाड़ियों का जलवा, अब तक जीते 2 स्वर्ण पदक

ग्रेटर नोएडा नोएडा का नंबर न्यूज़ पोर्टल

देश – दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें नीचे दिये गए सोशल मीडिया लिंक्स पर फॉलो करें और एक से एक बेहतरीन वीडियो देखने के लिए यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें और चेतना मंच से जुड़े रहें।

Connect with us on:

Facebook | Twitter | LinkedIn | Instagram | Koo | YouTube

 

Related Post1