Monday, 7 October 2024

Ind Vs NZ: न्यूजीलैंड ने पहला टी-20 मुकाबला जीता, भारत को 21 रन से हराया

Ind Vs NZ: भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों वाली टी20 सीरीज के पहले मैच में 21 रनों से…

Ind Vs NZ: न्यूजीलैंड ने पहला टी-20 मुकाबला जीता, भारत को 21 रन से हराया

Ind Vs NZ: भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों वाली टी20 सीरीज के पहले मैच में 21 रनों से हार मिली है। रांची में खेले जाने वाले इस मुकाबले में सभी भारतीय बल्लेबाज कीवी गेंदबाजों ने काफी परेशान किया गया था। भारत ने अपने शुरुआती तीन विकेट पॉवरप्ले के पहले तीन ओवर में ही हो गया था कुछ हद तक कप्तान हार्दिक पंड्या (21) और उपकप्तान सूर्यकुमार यादव (47) ने उम्मीदें लगाई जा रही थी लेकिन वह भी टीम को जीत तक लाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा था। इसके बाद अंत में वाशिंगटन सुंदर ने 28 गेंदों पर 50 रनों की शानदार पारी खेली लेकिन यह पारी भारत को जीत दिलाने में कामयाब नहीं हुए।

भारतीय टॉप ऑर्डर हो गया फ्लॉप

ईशान किशन वनडे (Ind Vs NZ) के दौरान डबल सेंचुरी लगाने के बाद से लगातार आउट ऑफ फॉर्म ही लग रहे हैं। यहां भी उनको निराशा ही देखने को मिली थी। फिर शुभमन गिल जिन्हें वनडे के बाद बात करें तो टी20 में खुद को साबित करना वो भी नाकाम ही रहे थे। नए खिलाड़ी राहुल त्रिपाठी अपने तीसरे मैच में पहली गेंद से हड़बड़ाहट में दिखे लेकिन कुछ करने में कामयाब नहीं हुए और बिना खाता खोलकर आउट हो गए थे। 15 रन पर ही टीम इंडिया के तीन विकेट गिर गया था।

इसके बाद पंड्या और सूर्या ने चौथे विकेट को लेकर 68 रन जोड़ा गया था। पहले खेलते हुए न्यूजीलैंड ने 6 विकेट पर 176 रन बना दिया था। जवाब में टीम इंडिया 9 विकेट गंवाकर 155 रन ही बनाया सका।

वाशिंगटन सुंदर का ऑलराउंड रहा प्रदर्शन

वाशिंगटन सुंदर भारत को लेकर देखा जाए तो आज एकमात्र सफल खिलाड़ी लग रहे थे जिन्होंने पहले गेंदबाजी में 4 ओवर में 22 रन देकर दो विकेट हासिल किया था। उन्होंने फील्डिंग में एक शानदार डाइविंग कैच भी पकड़ लिया था। इसके बाद बल्ले से भी उन्होंने 28 गेंदों पर दमदार 50 रन बनाए और अपने टी20 करियर का पहला अर्धशतक भी बना लिया था।

पर उनका परफॉर्मेंस कुछ खास नहीं रहा और टीम इंडिया यह मुकाबला नहीं जीत पाई। अब सीरीज का दूसरा मुकाबला 29 जनवरी रविवार को लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी स्टेडियम में खेला जा रहा है।

डेरिल मिचेल बने मैन ऑफ द मैच

डेरिल मिचेल ने 30 गेंदों पर 59 रन की शानदार पारी खेली थी। वहीं उनके शानदार प्रदर्शन की वजह से मैन ऑफ द मैच चुना गया था।

 

Related Post1