Site icon चेतना मंच

Novak Djokovic ने मेडवेदेव को हरा जीता यूएस ओपन खिताब, चौथी बार बने जोकोविच US Open चैंपियन

Novak Djokovic

Novak Djokovic

Novak Djokovic : नोवाक जोकोविच ने फिर एक बार यूएस ओपन 2023 का खिताब जीत लिया है। न्यूयॉर्क में खेले गए फाइनल में जोकोविच ने रूस के डेनिल मेडवेदेव को हराकर अपने करियर का 24वां ग्रैंड स्लैम खिताब हासिल किया। फाइनल मैच में दिग्गज खिलाड़ी जोकोविच को सीधे सेटों में 6-3, 7-6 (7-5), 6-3 से जीत प्राप्त हुई।

Novak Djokovic ने फिर जीता यूएस ओपन खिताब

प्रतियोगिता में दूसरी वरीयता प्राप्त जोकोविच को अपना चौथा यूएस ओपन खिताब जीतने के लिए ज्यादा मशक्कत नहीं करनी पड़ी। उन्होंने आसानी से अपना चौथा यूएस ओपन खिताब जीत लिया। जोकोविच को जुलाई में विंबलडन फाइनल में जरूर हार का सामना करना पड़ा था। बाकी तीनों ग्रैंड स्लैम जीतने में वो सफल रहे थे।

उन्होंने 2023 में चार ग्रैंड स्लैम खिताब में से तीन अपने नाम कर किए। जोकोविच ने खिताब जीतने के बाद अमेरिका के महान बास्केटबॉल प्लेयर कोब ब्रायंट को याद किया। उन्होंने इस अवसर पर ब्रायंट के नाम और नंबर वाली जर्सी भी पहनी। साथ ही अपने परिवार के साथ जीत की खुशी मनाई।

फिर दिखाई अपनी ताकत

36 की उम्र में अपना 24वां ग्रैंडस्लैम खिताब जीतकर नोवाक जोकोविच (Novak Djokovic) ने अपनी महानता फिर साबित कर दी। फाइनल में मेदवेदेव को जोकोविच ने 6-3, 7-6, 6-3 से हराया। इस जीत के साथ ही वो यूएस ओपन जीतने वाले सबसे उम्रदराज पुरुष खिलाड़ी भी बन गए हैं। लेकिन उनके खेल को देखकर लगता नहीं कि उनके ग्रैंडस्लैम जीत का ये सफर अभी रुकेगा।

फिर खिताब जीतने के साथ-साथ बदला भी पूरा किया

इस जीत के साथ 36 वर्षीय जोकोविच ने मेडवेदेव से अपना दो साल पुराना हिसाब भी बराबर कर लिया। यूएस ओपन 2021 के फाइनल मैच में भी इन दोनों खिलाड़ियों के बीच मुक़ाबला देखने को मिल था। तब मेडवेदेव जोकोविच को हराकर चैंपियन बने थे। मेडवेदेव ने यूएस ओपन के उस फाइनल मैच में जोकोविच को सीधे सेटों में हराया था।

ऐसा रहा फाइनल मुकाबले का लेखा जोखा

फाइनल मुकाबले का पहला सेट जोकोविच ने 6-3 से आसानी से जीत लिया। लेकिन दूसरे सेट में मेडवेदेव लय में लौटते दिखे। दूसरे सेट में जोकोविच और मेदवेदेव के बीच कड़ा संघर्ष देखने को मिला, टाई ब्रेकर तक गया ये सेट एक घंटा 44 मिनट तक चला।

Novak Djokovic: दूसरे सेट को जोकोविच ने टाई ब्रेकर में 7-6 (7-5) से अपने नाम किया। इसके बाद तीसरे सेट को जोकोविच ने एक बार फिर 6-3 से आसानी से जीतकर न सिर्फ मैच, बल्कि खिताब भी जीत लिया।

Novak Djokovic

अगली खबर 

G20 Summit का समापन: PM मोदी ने UNSC के विस्तार, वैश्विक संस्थाओं में सुधार की जोरदार पैरवी

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या  ट्विटर पर फॉलो करें।

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

Exit mobile version