Site icon चेतना मंच

Online Games: पबजी के बाद अब बीजीएमआई की गाड़ी भी खेल जगत की पटरी से उतरी

 सोनाली नौटियाल

Online Games : यह खबर बैटल ग्राउंड मोबाइल इंडिया (बीजीएमआई) के प्लेयर्स के लिए चौंकाने वाली हो सकती है। बीजीएमआई गूगल प्ले स्टोर और एपल एप स्टोर से गायब हो गया है। गरेना फ्री फायर की तरह ही क्राफ्टन का ये गेम दोनों ही ऐप स्टोर से गायब हो गया है। इस गेम के डेवलपर क्राफ्टन ने पिछले कुछ वर्षों के दौरान भारत में बीजीएमआई और स्पोर्ट्स इकोस्पोर्ट को विकसित करने के लिए 100 मिलियन डॉलर से ज्यादा का इंवेस्टमेंट करने की योजना बनाई थी।

कंपनी ने हाल ही में यह भी घोषणा की थी कि बीजीएमआई ने 100 मिलियन रजिस्टर्ड यूजर्स के आंकड़े को क्रॉस कर लिया है। रिपोर्ट्स की मानें तो गूगल ने इस गेम को सरकार के आदेश के बाद रिमूव कर दिया है। गुरुवार (28 जुलाई) को बैटल ग्राउंड मोबाइल इंडिया (बीजीएमआई) गूगल प्ले स्टोर और एपल एप स्टोर से रहस्यमय तरीके से लापता हो गया। इसके बाद कुछ ही समय में यह मामला ट्विटर पर भी ट्रेंड करने लगा। इस वीडियो गेम पर आरोप लगे थे कि इससे हिंसक घटनाओं को बढ़ावा मिल रहा है। साथ ही डाटा प्राइवेसी और ऑनलाइन सिक्योरिटी के बारे में कई चिंताएं भी जाहिर की गई थीं।

खेलों की दुनिया समय के अनुसार बदलती रही है। अब से कोई तीन से चार दशक पहले गिल्ली डंडा और आंख मिचौली जैसे गेम खेले जाते थे। लेकिन, समय के साथ खेलों और उसके तरीकों में भी बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है। आज के खेल मौजूदा पीढ़ी की तरह टेक्नोलॉजी और इफेक्ट्स के लिबास में लिपटे हुए हैं। खेल जगत 3-डी इफेक्ट्स या कहें कि इससे भी कहीं ज्यादा इंटेलेक्चुअल हो गया है। पहले फिजिकल हेल्थ को ध्यान में रखकर खेल खेले जाते थे, वहीं आज के दौर में मेंटल हेल्थ को प्रायोरिटी दी जाती है। मोबाइल फोन से लेकर कंप्यूटर्स स्क्रीन तक, जहां भी नजर जाती है, वहां गेम्स की तमाम वेरायटी देखने को मिलती हैं।

बात करें इंडिया में टॉप रैंकिंग गेम की तो शायद ही कोई ऐसा हो, जो बीजीएमआई के बारे में न जानता हो। अपने गेमिंग फीचर के कारण यह युवाओं के बीच एडिक्शन की तरह हो गया है। लगभग 50 लाख यूजर्स के साथ ये ऑनलाइन मल्टी प्लेयर गेम भारत के साथ साथ दुनियाभर में छा गया है, जिसे क्राफ्टन ने पब्लिश किया है।

पिछले साल लॉकडॉउन में कई चाइनीज एप को भारत सरकार ने बैन कर दिया था, जिसमें से एक पबजी भी था। खेल प्रेमियों के लिए इससे ज्यादा चिंता का कोई और विषय नहीं हो सकता था। सरकार के एक्शन लेने के बाद ही इसे रिलॉन्च कर दिया गया, जिसे बीजीएमआई के नाम से पहचान मिली। इसमें बदले हुए फीचर्स यूजर्स को बहुत पसंद आए। ये एंड्रॉयड डिवाइसेज में दो जुलाई और आईओएस में 18 अगस्त 2021 को फैंस के बीच लौट आया था। लेकिन, प्ले स्टोर्स से इसके लापता होने के बाद युवाओं को अब किसी नए गेम का इंतजार है।

Exit mobile version