Monday, 14 October 2024

PSL Alamgir Tareen: पाकिस्तान क्रिकेट में छाई शोक की लहर, PSL टीम के दिग्गज फ्रेंचाइजी ने किया सुसाइड

  PSL Alamgir Tareen: भारत (India) के आईपीएल (IPL) की तर्ज पर पाकिस्तान (Pakistan) में होने वाले पीएसएल से जुड़ी…

PSL Alamgir Tareen: पाकिस्तान क्रिकेट में छाई शोक की लहर, PSL टीम के दिग्गज फ्रेंचाइजी ने किया सुसाइड

 

PSL Alamgir Tareen: भारत (India) के आईपीएल (IPL) की तर्ज पर पाकिस्तान (Pakistan) में होने वाले पीएसएल से जुड़ी एक बुरी खबर आई है। जिसने पाकिस्तान क्रिकेट को झकझोर कर रख दिया है। पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) की फ्रेंचाइजी मुल्तान सुल्तांस ( Multan Sultans) को बड़ा झटका लगा है। पाकिस्तान सुपर लीग फ्रेंचाइजी मुल्तान सुल्तांस के मालिक आलमगीर तरीन (Alamgir Tareen) ने लाहौर के गुलबर्ग इलाके में स्थित अपने घर पर आत्महत्या कर ली।

मुल्तान सुल्तांस के फ्रेंचाइजी ने किया सुसाइट

लाहौर पुलिस ने बताया कि 63 वर्ष के व्यवसायी आलमगीर ने बंदूक से खुद को सिर में गोली मार ली। उन्होंने इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना को गुलबर्ग स्थित अपने आवास पर अंजाम दिया। पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक गुरूवार को मुल्तान सुल्तांस के मालिक आलमगीर तरीन ने सुसाइट कर लिया। हालांकि उनके इस कदम के उठाने के पीछे की वजह का अभी तक खुलासा नहीं हुआ है।

पाक मीडिया के अनुसार कहा जा रहा है कि वह किसी गंभीर बीमारी से जूझ रहे थे, इसलिए उन्होंने ये कदम उठाया है। लेकिन उनके करीबी लोगों ने इस बात से इंकार किया है। इसलिए उनकी खुदखुशी के कारणों का पता जांच पूरी होने के बाद ही लग पाएगा।

PSL Alamgir Tareen: पीएसएल टीमों ने जताया शोक

उनकी फ्रेंचाइजी मुल्तान सुल्तांस सहित कई और पीएसएल फ्रेंचाइजी ने भी इस खबर पर दुख जताया है। जिनमें पीएसएल चैम्पियन लाहौर कलंदर्स, पेशावर जाल्मी आदि शामिल हैं। इसके अलावा उनके निधन पर खेल जगत व अन्य क्षेत्रों से जुड़ी हस्तियों ने भी शोक प्रकट किया है। मुल्तान सुल्तांस ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट की ओर से कहा है कि वे तरीन के निधन की खबर सुनकर स्तब्ध हैं।

मुल्तान सुल्तांस फ्रेंचाइजी ने अपने बयान में कहा, “हम इस कठिन समय में आलमगीर तरीन के परिवार के साथ खड़े हैं। वो एक खेल प्रेमी थे, जो महत्वाकांक्षी खिलाड़ियों और महिलाओं के लिए एक ठोस मंच स्थापित करने और उन्हें अपने कौशल को और विकसित करने के लिए सर्वोत्तम यथासंभव संसाधन प्रदान करने की दिशा में काम करते थे।”

PSL Alamgir Tareen: इस साल रही थी टीम रनर अप

इस साल मुल्तान सुल्तांस की टीम रनर अप रही थी। उसे रोमांचक फाइनल में लाहौर कलंदर्स ने हरा दिया था। इससे पहले टीम ने 2021 में फाइनल में पेशावर जाल्मी को हराकर पहली बार पीएसएल खिताब जीता था। इस टीम की कमान मोहम्मद रिजवान के हाथों में है। वहीं, टीम में डेविड मिलर और राइली रूसो जैसे दिग्गज खिलाड़ी भी शामिल हैं। यह टीम 2018 में पहली बार पीएसएल का हिस्सा बनी थी।PSL Alamgir Tareen:

#IPL #PSL #alamgirtareen #pakistan #multansultans #india

World Cup 2023 में खेलने वाली सभी टीमें हुई फाइनल, ये टीम बनी क्वालिफ़ाई करने वाली आखिरी टीम

Related Post