Monday, 14 October 2024

Prithvi Shaw : सेल्फी लेने से किया इंकार तो लोगों ने किया कार पर हमला

भारतीय क्रिकेट के विस्फोटक बल्लेबाज Prithvi Shaw के साथ मुंबई में एक निंदनीय घटना घटित हुई जिसमें सेल्फी से इंकार…

Prithvi Shaw : सेल्फी लेने से किया इंकार तो लोगों ने किया कार पर हमला

भारतीय क्रिकेट के विस्फोटक बल्लेबाज Prithvi Shaw के साथ मुंबई में एक निंदनीय घटना घटित हुई जिसमें सेल्फी से इंकार करने पर कुछ लोगों ने उस कार पर हमला कर दिया जिसमें वे अपने दोस्त के साथ बैठे हुए थे। खबरों के मुताबिक यह घटना शाम चार बजे की है जब वे अपने दोस्त की गाड़ी में बैठे हुए थे। कुछ लोग उनके पास सेल्फी लेने के लिए पहुँचते हैं और पहली बार में क्रिकेटर Prithvi Shaw ने उन्हें इसके लिए मना भी नहीं किया। लेकिन जब दोबारा लोगों ने उनसे सेल्फी मांगी तो क्रिकेटर ने इंकार कर दिया। इस बात से आहत लोगों ने उनके दोस्त (आशीष यादव) की कार पर ही हमला बोल दिया।

Prithvi Shaw

ओशिवारा पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए आठ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है जिनमें से दो व्यक्ति नामजद हैं और बाकी के छः अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने इनकी तलाश करना भी शुरु कर दिया है ताकि उन में साथ उचित कार्यवाही की जा सके। उनके दोस्त आशीष ने यह भी जानकारी दी कि बाद में Prithvi Shaw किसी और गाड़ी में बैठ कर घर के लिए निकल गए और जब वे जोगेश्वरी लिंक रोड लोटस के पेट्रोल पम्प के पास रुके तो कुछ लोगों ने उनके शीशे पर बैट से हमला किया। उस समय आशीष ड्राइवर के साथ मौजूद थे। उन्होंने यह भी बताया कि कुछ लोग बाइक्स और कार से उनकी गाड़ी का पीछा कर रहे थे।

किन धाराओं में दर्ज की गयी घटना

क्रिकेटर Prithvi Shaw के साथ हुई इस घटना को आईपीसी की धारा 143, 148, 149, 384, 427, 504 और 506 के अंतर्गत दर्ज किया गया है। बताया जा रहा है कि यह घटना बुधवार के दिन शाम करीब चार बजे की है। आरोपियों को पकड़ने के लिए टीम भी गठित की गयी हैं।

World Cricket : बीसीसीआई के सामने कुछ नहीं कर पाएगा आईसीसी : अफरीदी

Related Post