Thursday, 25 April 2024

Pro Kabaddi League 2022 का फाइनल मुंबई में खेला जाएगा, अभी तक ऐसा रहा टीमों का प्रदर्शन

Pro Kabaddi League 2022: प्रो कबड्डी लीग का फाइनल को लेकर जगह निर्धारित हुई है। वहीं पीकेएल सीजन 9 का…

Pro Kabaddi League 2022 का फाइनल मुंबई में खेला जाएगा, अभी तक ऐसा रहा टीमों का प्रदर्शन

Pro Kabaddi League 2022: प्रो कबड्डी लीग का फाइनल को लेकर जगह निर्धारित हुई है। वहीं पीकेएल सीजन 9 का फाइनल और एनएससीआई एसवीपी स्टेडियम मुंबई में आयोजन किया जाना है।

एलिमिनेटर 1 और एलिमिनेटर 2 मुकाबले 13 दिसंबर 2022 को होने जा रहा है। जबकि सेमीफाइनल 15 दिसंबर 2022 को आयोजन होगा। वहीं ग्रैंड फिनाले 17 दिसंबर के दिन खेला जाएगा।

PKL Teams 2022 List: प्रो कबड्डी में शामिल है 12 टीम

  • बंगाल वॉरियर्स (Bengal Warriors)
  • बेंगलुरु बुल्स (Bengaluru Bulls)
  • दबंग दिल्ली (dabang Delhi)
  • गुजरात जायंट्स (Gujarat Giants)
  • हरियाणा स्टीलर्स (Haryana Steelers)
  • जयपुर पिंक पैंथर्स (Jaipur Pink Panthers)
  • पटना पाइरेट्स (Patna Pirates)
  • पुणेरी पल्टन (Puneri Paltan)
  • तमिल थलाइवाज (Tamil Thalaivas)
  • तेलुगु टाइटंस (Telugu Titans)
  • यू मुंबई (U Mumba)
  • यूपी योद्धा (Up Yoddhas)

PKL में कल खेले गए इतने मुकाबले

PKL 2022 में 18 नवंबर को तीन मुकाबले हुए थे। 84वें मुकाबले में पुनेरी पलटन ने हरियाणा स्टीलर्स को 41-28 से हरा दिया था। 85वें मैच में बंगाल वॉरियर्स ने तेलुगु टाइटंस को 36-28 से शिकस्त दी और 86वें मुकाबले में बेंगलुरु बुल्स ने गुजरात जायंट्स को 45-38 से हराया था।

पॉइंट्स टेबल में बैगलोर ने हासिल किया पहला स्थान

पॉइंट्स टेबल (Pro Kabaddi League 2022) में इस समय बेंगलुरु बुल्स सबसे पहले स्थान पर पहुंच चुके हैं। पुनेरी पलटन की टीम दूसरे, बंगाल वॉरियर्स छठे, हरियाणा स्टीलर्स 9वें, गुजरात जायंट्स 11वें और तेलुगु टाइटंस 12वें स्थान पर बने हुए हैं।

PKL 2022 का मौजूदा पॉइंट्स कुछ ऐसे है

1– बेंगलुरु बुल्स (15 मैचों के बाद 56 पॉइंट्स)

2– पुनेरी पलटन (15 मैचों के बाद 54 पॉइंट्स)

3– जयपुर पिंक पैंथर्स (14 मैचों के बाद 49 पॉइंट्स)

4– यूपी योद्धाज (14 मैचों के बाद 45 पॉइंट्स)

5– यू मुंबई(14 मैचों के बाद 43 पॉइंट्स)

6– बगाल वॉरियर्स (14 मैचों के बाद 42 पॉइंट्स)

7– पटना पाइरेट्स (14 मैचों के बाद 41 पॉइंट्स)

8– तमिल थलाइवाज (14 मैचों के बाद 38 पॉइंट्स)

9– हरियाणा स्टीलर्स (15 मैचों के बाद 36 पॉइंट्स)

10– दबंग दिल्ली केसी (14 मैचों के बाद 35 पॉइंट्स)

11– गुजरात जायंट्स (14 मैचों के बाद 33 पॉइंट्स)

12– तेलुगु टाइटंस (15 मैचों के बाद 9 पॉइंट्स)

काफ्रेंस में किया गया था ऐलान

गुरुवार, 17 नवंबर को प्रो कबड्डी लीग सीज़न 9 के हैदराबाद लेग के लॉन्च कॉन्फ्रेंस में ये एलान किया गया है। प्रो कबड्डी लीग के बेंगलुरु और पुणे लेग पूरे हो गया है। अब हैदराबाद में 12 फ्रेंचाइजी एक-दूसरे के खिलाफ प्लेऑफ में जगह बनाने को लेकर 10 दिसंबर 2022 तक गाचीबोवली इंडोर स्टेडियम में भिड़ने जा रही हैं।

 

Related Post