Thursday, 19 September 2024

Protest by Women Wrestlers : वैश्विक मंच पर अपना विरोध ले जाएंगे पहलवान, विदेशों के ओलंपियन से करेंगे संपर्क

नई दिल्ली। जंतर मंतर पर विरोध प्रदर्शन कर रहे पहलवानों ने भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण…

Protest by Women Wrestlers :  वैश्विक मंच पर अपना विरोध ले जाएंगे पहलवान, विदेशों के ओलंपियन से करेंगे संपर्क

नई दिल्ली। जंतर मंतर पर विरोध प्रदर्शन कर रहे पहलवानों ने भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह को गिरफ्तार नहीं करने की स्थिति में विदेशों के ओलंपिक पदक विजेताओं और खिलाड़ियों से संपर्क करके अपने आंदोलन को वैश्विक मंच पर ले जाने का फैसला किया है। पहलवानों ने सोमवार को कहा कि आंदोलन को लेकर एक बड़ा फैसला 21 मई के बाद लिया जाएगा।

Political : पायलट का अपनी ही पार्टी की सरकार को 15 दिन का अल्टीमेटम

Protest by Women Wrestlers

23 दिनों से जंतर मंतर पर चल रहा है आंदोलन

ओलंपिक पदक विजेता बजरंग पूनिया, साक्षी मलिक और एशियाई खेलों की स्वर्ण पदक विजेता विनेश फोगाट सहित देश के चोटी के पहलवान बृजभूषण की गिरफ्तारी की मांग को लेकर पिछले 23 दिन से जंतर मंतर पर प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने बृजभूषण पर महिला पहलवानों का कथित रूप से यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगाया है। इन पहलवानों में एक नाबालिग भी शामिल है।

आंदोलन की छवि बिगाड़ने की कोशिश कर रहे हैं कुछ लोग

जकार्ता एशियाई खेल 2018 की स्वर्ण पदक विजेता विनेश ने कहा कि हम इस प्रदर्शन को विश्व स्तर पर ले जाएंगे। हम अन्य देशों के ओलंपियन और ओलंपिक पदक विजेताओं से संपर्क करेंगे। हम उन्हें पत्र लिखकर उनसे समर्थन मांगेंगे। उन्होंने आरोप लगाया कि रविवार की रात को कुछ लोगों ने उनके प्रदर्शन की छवि बिगाड़ने की कोशिश की। उन्होंने इसके साथ ही कहा की प्रदर्शन स्थल पर पहलवानों का पीछा किया जा रहा है। विनेश ने कहा कि कुछ लोगों ने हमारे प्रदर्शन में बाधा डालने की कोशिश की। पिछली बार ऐसा तब हुआ, जब हम विरोध स्थल पर बिस्तर ला रहे थे। उन्होंने कहा कि हमारा पीछा किया जा रहा है। लोग रिकॉर्डिंग कर रहे हैं और तस्वीरें ले रहे हैं। जब हम उन्हें ऐसा करने से रोकते हैं तो वे हमारी बात नहीं मानते। कुछ अनजान लोग (महिलाओं) यहां (पहलवानों द्वारा लगाए गए टेंट के अंदर) सोने की भी कोशिश कर रहे थे।

Noida News : ऐच्छर स्थित झुग्गियों में लगी भीषण आग, मजदूरों ने भागकर बचाई जान

Protest by Women Wrestlers

जंतर मंतर तक सीमित नहीं रखेंगे प्रदर्शन

विनेश ने कहा कि वे अपने प्रदर्शन को जंतर मंतर तक ही सीमित नहीं रखेंगे और अपनी पीड़ा से देश के हर नागरिक को अवगत कराने की कोशिश करेंगे। उन्होंने कहा कि जंतर मंतर पर हमें ऐसा महसूस हो रहा है जैसे कि हमें एक जगह तक सीमित कर दिया गया है। इसलिए हम जितना अन्य स्थानों पर प्रदर्शन करेंगे, लोग हमारी स्थिति को बेहतर समझेंगे। विनेश ने कहा कि आज हमने कनॉट प्लेस जाने और वहां लोगों से बात करने और न्याय के लिए हमारी लड़ाई में उनका समर्थन मांगने का फैसला किया है। हमने (बृजभूषण के खिलाफ कार्रवाई के लिए) 21 मई की समय सीमा तय की है और अगर कोई कार्रवाई नहीं की जाती है तो इसके बाद हम अपने आंदोलन को लेकर बड़ा फैसला करेंगे।

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Related Post1