बेंगलुरु | 4 जून 2025: आईपीएल 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने आखिरकार अपने लंबे इंतजार को खत्म करते हुए मंगलवार को पंजाब किंग्स (PBKS) को 6 रन से हराकर पहली बार खिताब अपने नाम किया। यह ऐतिहासिक जीत बेंगलुरु के क्रिकेट फैंस के लिए किसी त्योहार से कम नहीं थी। लेकिन जश्न के इसी माहौल में बुधवार को चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर अफरा-तफरी मच गई, जब टीम के स्वागत के लिए उमड़ी हजारों की भीड़ बेकाबू हो गई। इस भगदड़ में कम से कम 10 लोग घायल हो गए, जिनमें एक मासूम बच्चा भी बेहोश हो गया।
क्या हुआ चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर?
RCB टीम जैसे ही बेंगलुरु एयरपोर्ट से होटल पहुंचकर विधानसभा की ओर रवाना हुई, वैसे ही हजारों फैंस चिन्नास्वामी स्टेडियम के पास जमा हो गए थे। बैंड-बाजों, ढोल-नगाड़ों और “ई साला कप नम्दु” के नारों से शहर गूंज रहा था। लेकिन भीड़ पर नियंत्रण नहीं रहा।
जैसे ही टीम बस विधानसभा की ओर निकली, फैंस बैरिकेड्स पार करने लगे। पुलिस ने हालात संभालने की कोशिश की, लेकिन अचानक मची भगदड़ में 10 लोग घायल हो गए और एक बच्चा बेहोश हो गया। घायल लोगों को तुरंत पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया।
RCB की ऐतिहासिक जीत
RCB ने मंगलवार को अहमदाबाद में खेले गए फाइनल में PBKS को रोमांचक मुकाबले में 6 रन से हराया। यह RCB का पहला IPL खिताब था, जिसे टीम ने 18वें सीज़न में जाकर हासिल किया। टीम की जीत में विराट कोहली समेत सभी प्लेयर का अहम योगदान रहा।
जीत के बाद विराट कोहली भावुक हो गए और मैदान पर ही आंसू बहा बैठे, जिसे फैंस ने सोशल मीडिया पर बड़े भावनात्मक पल के रूप में साझा किया।
विधानसभा में सम्मान समारोह
बुधवार को RCB टीम को कर्नाटक विधानसभा में मुख्यमंत्री सिद्धारमैया द्वारा सम्मानित किया गया। उन्होंने ट्वीट कर कहा- “Champions of millions. Pride of Karnataka”
सीएम ने खिलाड़ियों से मुलाकात की और राज्य की ओर से उन्हें सम्मान पत्र और पारंपरिक उपहार भेंट किए।
फैंस का जोश, लेकिन सवाल भी
इस जश्न ने एक सवाल भी खड़ा कर दिया है कि क्या प्रशासन को इतनी बड़ी भीड़ के लिए बेहतर सुरक्षा इंतज़ाम नहीं करने चाहिए थे? कई जगहों पर पुलिस को हल्का बल प्रयोग भी करना पड़ा।
ना कप्तान, ना ही कोच.. इन तीन खिलाड़ियों ने बना दिया RCB को चैंपियन!