टीम इंडिया का UAE चैलेंज: दुबई की पिचों पर कितनी मजबूत रही है पकड़

locationभारत
userDigvijay Dheer
calendar06 SEPT 2025 10:03 AM
bookmark

एशिया कप 2025 का बिगुल बज चुका है और क्रिकेट प्रेमियों की निगाहें एक बार फिर टीम इंडिया पर टिक गई हैं। 9 सितंबर से यूएई की धरती पर शुरू हो रहा यह प्रतिष्ठित टूर्नामेंट दुबई और अबू धाबी के मैदानों पर खेला जाएगा। उद्घाटन मुकाबले में जहां अफगानिस्तान और हांगकांग आमने-सामने होंगे, वहीं भारत अपने अभियान की शुरुआत 10 सितंबर को मेज़बान यूएई के खिलाफ करेगा। एशिया कप के इतिहास में भारत का दबदबा साफ झलकता है—अब तक 7 बार खिताब जीतकर उसने सबसे सफल टीम का तमगा अपने नाम किया है। ऐसे में इस बार भी सबकी नज़रें इसी बात पर होंगी कि क्या रोहित शर्मा की अगुआई में टीम इंडिया दुबई और अबू धाबी की पिचों पर अपना परचम लहराकर आठवीं बार ट्रॉफी घर ला पाएगी।  Asia Cup 2025

दुबई में भारत-पाक टक्कर

एशिया कप 2025 में टीम इंडिया का सफर दुबई से शुरू होगा, जहां उसे शुरुआती दो मुकाबलों में कड़ी परीक्षा देनी है। पहला मैच 10 सितंबर को मेज़बान यूएई से और दूसरा 14 सितंबर को उसके सबसे बड़े प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से होगा। भारत अब तक 7 बार एशिया कप की ट्रॉफी अपने नाम कर चुका है और इस बार आठवीं बार खिताब जीतने का लक्ष्य लेकर मैदान में उतरेगा। हालांकि दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम पर टीम इंडिया का रिकॉर्ड मिला-जुला रहा है—9 मुकाबलों में 5 जीत और 4 हार। वहीं पाकिस्तान इस मैदान पर कहीं ज्यादा अनुभवी रहा है, जिसने 32 मैच खेलकर 18 बार जीत दर्ज की है। ऐसे में भारत और पाकिस्तान की भिड़ंत एक बार फिर क्रिकेटप्रेमियों के लिए रोमांच का शिखर साबित हो सकती है।

यह भी पढ़े: श्रेयस अय्यर को मिली नई जिम्मेदारी, ध्रुव जुरेल संग संभालेंगे इंडिया-ए का मोर्चा

अबू धाबी में 100% सफलता

ग्रुप-स्टेज में भारत का एक मुकाबला अबू धाबी में भी तय है। 19 सितंबर को भारतीय टीम यहां ओमान से भिड़ेगी। शेख जायेद स्टेडियम पर भारत अब तक सिर्फ एक मैच खेला है और उसमें जीत हासिल की है। यानी इस मैदान पर उसका शत-प्रतिशत सफलता का रिकॉर्ड कायम है। वहीं पाकिस्तान ने यहां 10 मुकाबले खेले हैं, जिनमें से 7 जीते और 3 हारे हैं। इस बार एशिया कप का पूरा रोमांच यूएई के इन दोनों मैदानों पर सिमटने वाला है। भारतीय क्रिकेट प्रेमियों की नज़रें खास तौर पर इस बात पर टिकी रहेंगी कि टीम इंडिया दुबई में अपने औसत रिकॉर्ड को कैसे सुधारती है और अबू धाबी में जीत का सिलसिला बरकरार रख पाती है या नहीं।    Asia Cup 2025

अगली खबर पढ़ें

श्रेयस अय्यर को मिली नई जिम्मेदारी, ध्रुव जुरेल संग संभालेंगे इंडिया-ए का मोर्चा

locationभारत
userDigvijay Dheer
calendar06 SEPT 2025 09:41 AM
bookmark

भारतीय क्रिकेट में अपनी जगह वापस पाने की कोशिश कर रहे श्रेयस अय्यर को अब एक बड़ा अवसर मिला है। टीम इंडिया में जगह न मिलने के बाद अब श्रेयस अय्यर को नया जिम्मा सौंपा गया है। मध्यक्रम के इस भरोसेमंद बल्लेबाज को ऑस्ट्रेलिया-ए के खिलाफ होने वाली दो चार दिवसीय फर्स्ट क्लास मुकाबलों के लिए इंडिया-ए का कप्तान नियुक्त किया गया है। वहीं युवा विकेटकीपर-बल्लेबाज ध्रुव जुरेल को उपकप्तान बनाया गया है। एशिया कप 2025 की भारतीय टीम में श्रेयस को न तो मुख्य खिलाड़ियों में और न ही स्टैंडबाय सूची में शामिल किया गया था, जबकि आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स के लिए उन्होंने 17 मैचों में 604 रन बनाकर चयनकर्ताओं का ध्यान खींचा था।  Shreyas Iyer

ऐसे में उनका टीम से बाहर होना क्रिकेट हलकों में चर्चा का विषय रहा। अब अय्यर के पास इंडिया-ए के साथ अपनी क्षमता साबित करने का सुनहरा मौका है। टीम में कई उभरते और अनुभवी चेहरे शामिल हैं, जिनमें अभिमन्यु ईश्वरन, साई सुदर्शन, नीतीश रेड्डी और तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा प्रमुख नाम हैं। खास बात यह है कि स्टार बल्लेबाज केएल राहुल और पेसर मोहम्मद सिराज दूसरे चार दिवसीय मैच से टीम से जुड़ेंगे।

मुकाबलों का कार्यक्रम

  • पहला 4 दिवसीय मैच: 16 से 19 सितंबर, लखनऊ

  • दूसरा 4 दिवसीय मैच: 23 से 26 सितंबर, लखनऊ

  • पहला वनडे: 30 सितंबर, कानपुर

  • दूसरा वनडे: 3 अक्टूबर, कानपुर

  • तीसरा वनडे: 5 अक्टूबर, कानपुर

यह भी पढ़े: दुबई में आयोजित हुआ UAE का विशेष कार्यक्रम, नाम है Hand in Hand

इंडिया-ए का स्क्वॉड (चार दिवसीय मैचों के लिए)

श्रेयस अय्यर (कप्तान), अभिमन्यु ईश्वरन, नारायण जगदीशन (विकेटकीपर), साई सुदर्शन, ध्रुव जुरेल (उपकप्तान/विकेटकीपर), देवदत्त पडिक्कल, हर्ष दुबे, आयुष बदोनी, नीतीश कुमार रेड्डी, तनुष कोटियन, प्रसिद्ध कृष्णा, गुरनूर बराड़, खलील अहमद, मानव सुथार, यश ठाकुर।

(नोट: केएल राहुल और मोहम्मद सिराज दूसरे 4 दिवसीय मैच से टीम से जुड़ेंगे।)

श्रेयस का हालिया रिकॉर्ड

अय्यर ने भारत के लिए अपना आखिरी टेस्ट फरवरी 2024 में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था, जबकि टी20 इंटरनेशनल दिसंबर 2023 में ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध बेंगलुरु में खेला था। फिलहाल वे केवल वनडे प्रारूप में टीम इंडिया का हिस्सा नजर आ रहे हैं। माना जा रहा है कि आगामी ऑस्ट्रेलिया दौरे पर उन्हें फिर से राष्ट्रीय टीम के लिए मौका मिल सकता है, जहां भारत तीन वनडे और पांच टी20 मुकाबले खेलेगा।  Shreyas Iyer

अगली खबर पढ़ें

श्रेयस अय्यर संभाल सकते हैं इंडिया-ए की कमान, टीम में होंगे ये स्टार खिलाड़ी

locationभारत
userDigvijay Dheer
calendar06 SEPT 2025 08:16 AM
bookmark

एशिया कप 2025 की टीम में जगह नहीं बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को इस महीने भारत में होने वाली ऑस्ट्रेलिया-ए दौरे की इंडिया-ए सीरीज में कप्तानी का अवसर मिल सकता है। रिपोर्ट्स के अनुसार, श्रेयस अय्यर को दो अनऑफिशियल चार दिवसीय मैच और तीन वनडे मैचों की इस सीरीज में टीम इंडिया-ए की कमान सौंपी जा सकती है। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद से राष्ट्रीय टीम से बाहर चल रहे श्रेयस अय्यर फिलहाल दलीप ट्रॉफी के सेमीफाइनल में वेस्ट जोन की ओर से खेल रहे हैं। अब संकेत मिल रहे हैं कि 16 सितंबर से शुरू होने वाली ऑस्ट्रेलिया-ए के खिलाफ टेस्ट और वनडे सीरीज में उन्हें अहम जिम्मेदारी दी जा सकती है।    Shreyas Iyer

श्रेयस अय्यर की कप्तानी के संकेत

क्रिकबज की रिपोर्ट  की मानें तो इंडिया-ए की कमान इस बार श्रेयस अय्यर के हाथों में सौंपी जा सकती है। इस सीरीज में युवा प्रतिभाओं के साथ-साथ अनुभवी खिलाड़ियों को भी अवसर मिलने की संभावना है। वहीं, टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा ने भी वनडे मुकाबलों में हिस्सा लेने की इच्छा जाहिर की है और इसके लिए वे अभ्यास में पूरी मेहनत कर रहे हैं।

यह भी पढ़े: राजा जैसा जीवन जी रहा था लखनऊ में पकड़ा गया फर्जी IAS अफसर

इन खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका

सूत्रों के अनुसार, ऑस्ट्रेलिया-ए के खिलाफ दोनों चार दिवसीय और तीन वनडे मैचों में नीतीश रेड्डी, ए. ईश्वरन, साई सुदर्शन, एन. जगदीशन, ऋतुराज गायकवाड़ और रजत पाटीदार जैसे खिलाड़ी भी इंडिया-ए का हिस्सा हो सकते हैं इंडिया-ए और ऑस्ट्रेलिया-ए के बीच पहला चार दिवसीय मुकाबला 16 सितंबर को लखनऊ में खेला जाएगा। यह मैच दलीप ट्रॉफी फाइनल के ठीक एक दिन बाद होगा। टीम चयन की संभावना सेमीफाइनल के खत्म होने के कुछ दिनों बाद रहेगी। दूसरा चार दिवसीय मुकाबला 23 से 26 सितंबर तक लखनऊ में होगा, जबकि तीन मैचों की वनडे सीरीज 30 सितंबर से 5 अक्टूबर तक कानपुर में आयोजित की जाएगी।  Shreyas Iyer