टीम इंडिया का UAE चैलेंज: दुबई की पिचों पर कितनी मजबूत रही है पकड़
एशिया कप 2025 का बिगुल बज चुका है और क्रिकेट प्रेमियों की निगाहें एक बार फिर टीम इंडिया पर टिक गई हैं। 9 सितंबर से यूएई की धरती पर शुरू हो रहा यह प्रतिष्ठित टूर्नामेंट दुबई और अबू धाबी के मैदानों पर खेला जाएगा। उद्घाटन मुकाबले में जहां अफगानिस्तान और हांगकांग आमने-सामने होंगे, वहीं भारत अपने अभियान की शुरुआत 10 सितंबर को मेज़बान यूएई के खिलाफ करेगा। एशिया कप के इतिहास में भारत का दबदबा साफ झलकता है—अब तक 7 बार खिताब जीतकर उसने सबसे सफल टीम का तमगा अपने नाम किया है। ऐसे में इस बार भी सबकी नज़रें इसी बात पर होंगी कि क्या रोहित शर्मा की अगुआई में टीम इंडिया दुबई और अबू धाबी की पिचों पर अपना परचम लहराकर आठवीं बार ट्रॉफी घर ला पाएगी। Asia Cup 2025
दुबई में भारत-पाक टक्कर
एशिया कप 2025 में टीम इंडिया का सफर दुबई से शुरू होगा, जहां उसे शुरुआती दो मुकाबलों में कड़ी परीक्षा देनी है। पहला मैच 10 सितंबर को मेज़बान यूएई से और दूसरा 14 सितंबर को उसके सबसे बड़े प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से होगा। भारत अब तक 7 बार एशिया कप की ट्रॉफी अपने नाम कर चुका है और इस बार आठवीं बार खिताब जीतने का लक्ष्य लेकर मैदान में उतरेगा। हालांकि दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम पर टीम इंडिया का रिकॉर्ड मिला-जुला रहा है—9 मुकाबलों में 5 जीत और 4 हार। वहीं पाकिस्तान इस मैदान पर कहीं ज्यादा अनुभवी रहा है, जिसने 32 मैच खेलकर 18 बार जीत दर्ज की है। ऐसे में भारत और पाकिस्तान की भिड़ंत एक बार फिर क्रिकेटप्रेमियों के लिए रोमांच का शिखर साबित हो सकती है।
यह भी पढ़े: श्रेयस अय्यर को मिली नई जिम्मेदारी, ध्रुव जुरेल संग संभालेंगे इंडिया-ए का मोर्चा
अबू धाबी में 100% सफलता
ग्रुप-स्टेज में भारत का एक मुकाबला अबू धाबी में भी तय है। 19 सितंबर को भारतीय टीम यहां ओमान से भिड़ेगी। शेख जायेद स्टेडियम पर भारत अब तक सिर्फ एक मैच खेला है और उसमें जीत हासिल की है। यानी इस मैदान पर उसका शत-प्रतिशत सफलता का रिकॉर्ड कायम है। वहीं पाकिस्तान ने यहां 10 मुकाबले खेले हैं, जिनमें से 7 जीते और 3 हारे हैं। इस बार एशिया कप का पूरा रोमांच यूएई के इन दोनों मैदानों पर सिमटने वाला है। भारतीय क्रिकेट प्रेमियों की नज़रें खास तौर पर इस बात पर टिकी रहेंगी कि टीम इंडिया दुबई में अपने औसत रिकॉर्ड को कैसे सुधारती है और अबू धाबी में जीत का सिलसिला बरकरार रख पाती है या नहीं। Asia Cup 2025
एशिया कप 2025 का बिगुल बज चुका है और क्रिकेट प्रेमियों की निगाहें एक बार फिर टीम इंडिया पर टिक गई हैं। 9 सितंबर से यूएई की धरती पर शुरू हो रहा यह प्रतिष्ठित टूर्नामेंट दुबई और अबू धाबी के मैदानों पर खेला जाएगा। उद्घाटन मुकाबले में जहां अफगानिस्तान और हांगकांग आमने-सामने होंगे, वहीं भारत अपने अभियान की शुरुआत 10 सितंबर को मेज़बान यूएई के खिलाफ करेगा। एशिया कप के इतिहास में भारत का दबदबा साफ झलकता है—अब तक 7 बार खिताब जीतकर उसने सबसे सफल टीम का तमगा अपने नाम किया है। ऐसे में इस बार भी सबकी नज़रें इसी बात पर होंगी कि क्या रोहित शर्मा की अगुआई में टीम इंडिया दुबई और अबू धाबी की पिचों पर अपना परचम लहराकर आठवीं बार ट्रॉफी घर ला पाएगी। Asia Cup 2025
दुबई में भारत-पाक टक्कर
एशिया कप 2025 में टीम इंडिया का सफर दुबई से शुरू होगा, जहां उसे शुरुआती दो मुकाबलों में कड़ी परीक्षा देनी है। पहला मैच 10 सितंबर को मेज़बान यूएई से और दूसरा 14 सितंबर को उसके सबसे बड़े प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से होगा। भारत अब तक 7 बार एशिया कप की ट्रॉफी अपने नाम कर चुका है और इस बार आठवीं बार खिताब जीतने का लक्ष्य लेकर मैदान में उतरेगा। हालांकि दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम पर टीम इंडिया का रिकॉर्ड मिला-जुला रहा है—9 मुकाबलों में 5 जीत और 4 हार। वहीं पाकिस्तान इस मैदान पर कहीं ज्यादा अनुभवी रहा है, जिसने 32 मैच खेलकर 18 बार जीत दर्ज की है। ऐसे में भारत और पाकिस्तान की भिड़ंत एक बार फिर क्रिकेटप्रेमियों के लिए रोमांच का शिखर साबित हो सकती है।
यह भी पढ़े: श्रेयस अय्यर को मिली नई जिम्मेदारी, ध्रुव जुरेल संग संभालेंगे इंडिया-ए का मोर्चा
अबू धाबी में 100% सफलता
ग्रुप-स्टेज में भारत का एक मुकाबला अबू धाबी में भी तय है। 19 सितंबर को भारतीय टीम यहां ओमान से भिड़ेगी। शेख जायेद स्टेडियम पर भारत अब तक सिर्फ एक मैच खेला है और उसमें जीत हासिल की है। यानी इस मैदान पर उसका शत-प्रतिशत सफलता का रिकॉर्ड कायम है। वहीं पाकिस्तान ने यहां 10 मुकाबले खेले हैं, जिनमें से 7 जीते और 3 हारे हैं। इस बार एशिया कप का पूरा रोमांच यूएई के इन दोनों मैदानों पर सिमटने वाला है। भारतीय क्रिकेट प्रेमियों की नज़रें खास तौर पर इस बात पर टिकी रहेंगी कि टीम इंडिया दुबई में अपने औसत रिकॉर्ड को कैसे सुधारती है और अबू धाबी में जीत का सिलसिला बरकरार रख पाती है या नहीं। Asia Cup 2025
