Saharanpur News : ज़िले के क्रिकेट cricket खिलाड़ी लगातार सफलता हासिल कर रहे हैं। इसी क्रम में दाएं हाथ की बल्लेबाज वर्णिका चौधरी को उत्तर प्रदेश के अंडर-19 महिला क्रिकेट टीम (Uttar Pradesh Under-19 Women’s Cricket Team) का उप कप्तान बनने का मौका मिला है और मीडियम पेसर वासु वत्स का चयन यूपी की अंडर-19 क्रिकेट टीम के लिए किया गया है। साथ ही पूर्व रणजी ट्राफी खिलाड़ी भावना तोमर को उत्तर प्रदेश वूमेंस क्रिकेट टीम की असिस्टेंट कोच बनाया गया है। एक साथ मिली तीन कामयाबी से जनपद के खेल प्रेमियों में खुशी की लहर है। एसडीसीए के पदाधिकारियों ने खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना की है।
आनंद गिरी का विवादों से रहा पुराना नाता
सहारनपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव लतीफ़ उर्रहमान ने जानकारी दी कि यूपीसीए ने सहारनपुर के ग्राम बीराखेड़ी निवासी प्राइवेट स्कूल टीचर राजपाल सिंह की पुत्री और राइट हेंड बैट्समैन वर्णिका चौधरी को अंडर-19 यूपी वूमेंस क्रिकेट टीम का उप कप्तान बनाया है। लतीफ़ उर्रहमान ने बताया कि बेरखडी हिंदू निवासी प्राइवेट स्कूल के प्रिंसिपल सुनील कुमार के पुत्र राइट हेंड मीडियम पेसर वासु वत्स का चयन यूपी अंडर-19 क्रिकेट टीम के लिए सिलेक्शन किया गया है।
Job Update-CG Police ने निकाली 975 पदों पर भर्तियां
एसडीसीए के सचिव लतीफ़ उर्रहमान ने इसके अलावा जानकारी दी कि पूर्व रणजी ट्रॉफी खिलाड़ी भावना तोमर को उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन ने यूपी अंडर-19 वुमेंस क्रिकेट टीम का असिस्टेंट कोच बनाया है। एक साथ मिली तीन सफलता से सहारनपुर जनपद के क्रिकेट खिलाड़ियों और क्रिकेट प्रेमियों में खुशी की लहर है। सहारनपुर के क्रिकेट खिलाड़ियों की इस उपलब्धि पर एसडीसीए के पदाधिकारियों अमर गुप्ता,रवि सिंघल, योगेश गुप्ता, पुण्य गर्ग,राज कुमार राजू , पल्ली कालरा,परविंदर सिंह,साजिद उमर,राकेश शर्मा, सैय्यद मशकुर,विक्की चौधरी, आमिर कुरैशी, रणधीर कपूर,राजीव गोयल टप्पू, संजय,विनय,सचिन,अर्जुन कुमार,रवीश राठी, तनवीर आदि ने खुशी का इजहार करते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है।