Monday, 25 November 2024

भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरा टी 20 आज, सूर्यकुमार की कप्तानी का भी होगा इम्तिहान

पहला टी20 मुकाबला बारिश की भेंट चढने के बाद भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच आज दूसरा टी20 मैच खेला जाएगा।

भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरा टी 20 आज, सूर्यकुमार की कप्तानी का भी होगा इम्तिहान

India vs South Africa 2nd T20 : पहला टी20 मुकाबला बारिश की भेंट चढने के बाद भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच आज दूसरा टी20 मैच खेला जाएगा। अब इस सीरीज में महज दो ही मुकाबले और बचे हैं। दोनों मैच जीतने वाली टीम ट्रॉफी पर कब्जा जमा लेगी…

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज की शुरुआत अच्छी नहीं रही। डरबन में टॉस भी नहीं हुआ और बारिश के कारण मैच रद्द करना पड़ा। दोनों ही टीमों की तरफ से सीरीज में बढ़त दर्ज करने का प्रयास देखने को मिलता, लेकिन बारिश ने मामला खराब कर दिया। दक्षिण अफ्रीका के पास घरेलू मैदान का एडवांटेज रहेगा। भारतीय टीम को भी कम नहीं माना जा सकता है। आज दूसरे टी20 में दोनों टीमें हावी होने को तैयार रहेंगी। एक बार फिर बारिश पर भी नजर बनी रहेगी।

आज होगा दूसरा टी20 मैच

तीन मैच की सीरीज का दूसरा टी20 आज यानी मंगलवार 12 दिसंबर को गायबेरखा में खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच दूसरा टी20 मैच काफी अहम रहने वाला है। दोनों टीमों की तरफ से इस मैच में जीत दर्ज करते हुए सीरीज में बढ़त का प्रयास रहेगा। यह मैच गायबेरखा में खेला जाएगा। नाम काफी अजीब लग रहा होगा लेकिन यह पुराना शहर है जिसका नाम बदला गया है। पोर्ट एलिजाबेथ का नाम बदल दिया गया है। अंग्रेजी में (ळुमइमतीं) स्पेलिंग अलग है लेकिन इसे उच्चारित गायबेरखा किया जाता है। भारतीय समय के अनुसार यह मुकाबला शाम 8 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा। दोनों टीमों का प्रयास मैच जीतकर बढ़त लेना होगा।

बिना गेंद फेंके रद्द हुआ पहला टी20

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच रविवार को होने वाला पहला टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच लगातार बारिश के कारण एक भी गेंद फेंके बिना रद्द हो गया। लगातार बारिश के कारण मैच में टॉस भी नहीं हो पाया। मैच भारतीय समयानुसार साढ़े सात बजे शुरू होना था लेकिन लगातार बारिश के कारण पिच को कवर से ढक कर रखा गया। अंपायरों ने हालांकि लगभग दो घंटे इंतजार करने के बाद मैच रद्द करने का फैसला किया।

सूर्यकुमार की कप्तानी का टेस्ट

आपको बता दें कि इस सीरीज के लिए भारत और साउथ अफ्रीका दोनों टीमों ने अपनी-अपनी टीम के लिए नई टीम और नया कप्तान नियुक्त किया है। भारतीय टीम की कप्तानी सूर्यकुमार यादव करते हुए नजर आएंगे, तो वहीं साउथ अफ्रीका की कप्तानी एडन मार्करम को सौंपी गई है। भारत ने दक्षिण अफ्रीका दौरे पर आने से पहले स्वदेश में सूर्यकुमार की कप्तानी में पांच मैच की टी20 सीरीज में वनडे चौंपियन ऑस्ट्रेलिया को 4-1 से हराया था। विदेशी दौरे पर सूर्यकुमार की कप्तानी का असली टेस्ट होने वाला है, क्योंकि वह विदेश में कप्तानी का डेब्यू कर रहे हैं। भारतीय पिचों पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनको होम ग्राउंड का फायदा मिल गया था। भारतीय क्रिकेट टीम अगले साल होने वाले आईसीसी टी20 विश्व कप की तैयारी में जुट चुकी है। आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 के बाद टीम इंडिया पहली बार किसी विदेशी दौरे पर आई है।

बारिश फिर धो सकती है मैच

दक्षिण अफ्रीका के मौसम विभाग के अनुसार, 12 दिसंबर को गायबेरखा में बारिश के आसार 80 फीसदी तक हैं। इनमें सबसे ज्यादा बारिश के आसार उसी दौरान हैं जब मैच होना है यानी टीम इंडिया का दूसरा मैच भी बारिश की वजह से धुल सकता है।

टी20 के बाद खेला जाएगा वनडे और टेस्ट मैच
सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टी20 सीरीज में खेले जाने के बाद भारतीय टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज के लिए भी मैदान पर उतरेगी। वनडे सीरीज का आगाज 17 दिसंबर से होगा। इस सीरीज में केएल राहुल टीम की कप्तानी करेंगे। सीरीज का दूसरा मैच 19 और तीसरा मुकाबला 21 दिसंबर को खेला जाएगा।
इसके बाद दोनों टीमों की टक्कर टेस्ट सीरीज में होगी। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दो टेस्ट मैच खेले जाएंगे। पहला टेस्ट 26 दिसंबर से खेला जाएगा जबकि दूसरा मुकाबले की शुरुआत नए साल में 3 जनवरी से होना है।

टीम इंडिया का स्क्वॉड और प्लेइंग इलेवन

स्क्वॉड: यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, दीपक चाहर, रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, इशान किशन, मुकेश कुमार, वाशिंगटन सुंदर, रुतुराज गायकवाड़, तिलक वर्मा, कुलदीप यादव।

प्लेइंग-11: यशस्वी जायसवाल, ऋतुराज गायकवाड़/शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, मुकेश कुमार, कुलदीप यादव/रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह।

दक्षिण अफ्रीका का स्क्वॉड और प्लेइंग इलेवन

स्क्वॉड: रीजा हेंड्रिक्स, मैथ्यू ब्रीट्ज़के, ट्रिस्टन स्टब्स, एडेन मार्कराम (कप्तान), हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), डेविड मिलर, एंडिले फेहलुकवायो, केशव महाराज, गेराल्ड कोएट्जी, नांद्रे बर्गर, तबरेज शम्सी, ओटनील बार्टमैन, मार्काे जानसन, डोनोवन फरेरा, लिज़ाद विलियम्स।

प्लेइंग-11: रीजा हेंडरिक्स, मैथ्यू ब्रीटज्के, एडन मारक्रम, हेनिरक क्लासेन (विकेटकीपर), डेविड मिलर, डोनोवन फेरिएरा, मार्काे यान्सिन/ आंदिले फेहलुख्वायो, केशव महाराज, जेराल्ड कोएत्जी, नांद्रे बर्गर, तबरेज शम्सी।

कैप्टन फातिमा वसीम ने रचा इतिहास, सियाचिन ग्लेशियर में तैनात होने वाली पहली महिला चिकित्सा अधिकारी

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post