भारतीय मूल के खिलाड़ी ने वनडे मैच में तिहरा शतक मारा, क्रिकेट जगत हैरान
4 अक्टूबर 2025 को खेले गए न्यू साउथ वेल्स प्रीमियर फर्स्ट ग्रेड वनडे मैच में हरजस ने 141 गेंदों पर 314 रन की अभूतपूर्व पारी खेलकर सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया।

New Cricket Record : आस्ट्रेलिया के युवा बल्लेबाज और भारतीय मूल के क्रिकेटर हरजस सिंह ने 50 ओवर के मुकाबले में ऐसा प्रदर्शन किया जिसे देखकर क्रिकेट जगत हैरान रह गया। 4 अक्टूबर 2025 को खेले गए न्यू साउथ वेल्स प्रीमियर फर्स्ट ग्रेड वनडे मैच में हरजस ने 141 गेंदों पर 314 रन की अभूतपूर्व पारी खेलकर सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया।
35 छक्के और 12 चौके से सजाई अपनी पारी
वेस्टर्न सबर्ब्स की तरफ से खेलते हुए हरजस ने शुरुआत से ही आक्रामक रुख अपनाया और सिडनी क्रिकेट क्लब के गेंदबाजों पर लगातार प्रहार करते रहे। उनकी इस धमाकेदार पारी में 35 छक्के और 12 चौके शामिल थे। खास बात यह रही कि उनके कुल स्कोर में से 252 रन तो केवल बाउंड्रीज से ही जुड़े। हरजस की इसी विस्फोटक बल्लेबाजी के दम पर वेस्टर्न सबर्ब्स ने निर्धारित 50 ओवरों में 483/5 का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया, जिसे गेंदबाजों ने बाद में आसानी से डिफेंड भी किया।
अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024 में भी किया था दमदार प्रदर्शन
हरजस सिंह इससे पहले भी सुर्खियों में रह चुके हैं। अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024 के दौरान उन्होंने आॅस्ट्रेलिया के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। फाइनल मुकाबले में भारत के खिलाफ उन्होंने 64 गेंदों पर 55 रन बनाकर टीम की जीत में अहम योगदान दिया था, जिसके दम पर आॅस्ट्रेलिया ने खिताब अपने नाम किया। 314 रनों की यह पारी न सिर्फ घरेलू क्रिकेट में इतिहास बनाने वाली है, बल्कि यह हरजस सिंह की असाधारण प्रतिभा और निडर बल्लेबाजी का भी बड़ा प्रमाण है।
New Cricket Record : आस्ट्रेलिया के युवा बल्लेबाज और भारतीय मूल के क्रिकेटर हरजस सिंह ने 50 ओवर के मुकाबले में ऐसा प्रदर्शन किया जिसे देखकर क्रिकेट जगत हैरान रह गया। 4 अक्टूबर 2025 को खेले गए न्यू साउथ वेल्स प्रीमियर फर्स्ट ग्रेड वनडे मैच में हरजस ने 141 गेंदों पर 314 रन की अभूतपूर्व पारी खेलकर सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया।
35 छक्के और 12 चौके से सजाई अपनी पारी
वेस्टर्न सबर्ब्स की तरफ से खेलते हुए हरजस ने शुरुआत से ही आक्रामक रुख अपनाया और सिडनी क्रिकेट क्लब के गेंदबाजों पर लगातार प्रहार करते रहे। उनकी इस धमाकेदार पारी में 35 छक्के और 12 चौके शामिल थे। खास बात यह रही कि उनके कुल स्कोर में से 252 रन तो केवल बाउंड्रीज से ही जुड़े। हरजस की इसी विस्फोटक बल्लेबाजी के दम पर वेस्टर्न सबर्ब्स ने निर्धारित 50 ओवरों में 483/5 का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया, जिसे गेंदबाजों ने बाद में आसानी से डिफेंड भी किया।
अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024 में भी किया था दमदार प्रदर्शन
हरजस सिंह इससे पहले भी सुर्खियों में रह चुके हैं। अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024 के दौरान उन्होंने आॅस्ट्रेलिया के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। फाइनल मुकाबले में भारत के खिलाफ उन्होंने 64 गेंदों पर 55 रन बनाकर टीम की जीत में अहम योगदान दिया था, जिसके दम पर आॅस्ट्रेलिया ने खिताब अपने नाम किया। 314 रनों की यह पारी न सिर्फ घरेलू क्रिकेट में इतिहास बनाने वाली है, बल्कि यह हरजस सिंह की असाधारण प्रतिभा और निडर बल्लेबाजी का भी बड़ा प्रमाण है।












