नई दिल्ली: महिला वर्ल्डकप (Womens World Cup) में टीम इंडिया की तरफ से इतिहास बनाया गया है जिसको काफी अहम माना जा रहा है। वेस्टइंडीज़ (Ind Vs Wi) के खिलाफ जारी मुकाबले में भारत ने इतिहास बनाया है। फिलहाल भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में वेस्टइंडीज को 318 रन का लक्ष्य दिया है।
इस मुकाबले में शनिवार को भारत की तरफ से दो शानदार शतक बनाकर टीम ने अपनी काबिलियत का सबूत दिया है। वर्ल्डकप से पहले की बात करें तो दोनों की फॉर्म को लेकर सवाल खड़े किए जा रहे थे।
लेकिन अब जब भारतीय टीम (Indian Team) इतना बड़ा टूर्नामेन्ट खेल रही है तो टीम की सीनियर्स प्लेयर्स Ind Vs Wi) ने काफी शानदार प्रदर्शन किया है।वर्ल्डकप से पहले दोनों की फॉर्म को लेकर कई तरह की चर्च हो रही थी। वहीं अभी मौका मिला तो भारत के दिग्गज प्लेयर ने शानदार प्रदर्शन किया है।
इस मुकाबले (Womens World Cup) में भी शेफाली वर्मा को खेलने का मौका नहीं मिला था, लेकिन स्मृति मंधाना और यास्तिका भाटिया की जोड़ी ने शानदार शुरुआत देकर टीम इंडिया को मजबूत स्थिति में लाकर खड़ा कर दिया । दोनों ने 49 रनों की साझेदारी बनाई, जिसके बाद स्मृति मंधाना ने एक छोर संभाले रखा हुआ था।
मंधाना ने शानदार अंदाज में बल्लेबाजी किया और 119 बॉल में 123 रन बना दिया था। स्मृति की पारी को देखा जाए तो 13 चौके, 2 छक्के लगाने में कामयाब हो गए थे। इस दौरान उन्होंने 100 से अधिक का स्ट्राइक रेट बनाए रखा था।
इस वर्ल्डकप (World Cup) में स्मृति शानदार फॉर्म में नजर आ रही है। तीसरे मैच में ये उनका पहला शतक बनाया है, जबकि वह एक अर्धशतक भी जमाया जा चुका है. स्मृति मंधाना के वनडे करियर की ये पाँचवा सेंचुरी बना दिया है।
दूसरी ओर उप-कप्तान हरमनप्रीत कौर की तरफ से एक बार फिर धमाकेदार पारी खेली है। वह लंबे वक्त से लोगों के निशाने पर बनी हुई थी, लेकिन अब उन्होंने दमदार शतक जड़ दिया है जिसके बाद उनको लेकर कोई सवाल नहीं उठाए जा रहे हैं। हरमनप्रीत ने अपनी पारी में 109 रन बना लिया था और इस दौरान 10 चौके, 2 छक्के लगाने में कामयाब हुए थे। हरमनप्रीत कौर ने करियर में चौथा शतक बनाया है।
हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) इसके के साथ मौजूदा वर्ल्डकप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली बल्लेबाज की सूची में शामिल हो गई है। उन्होंने अभी तक 3 मैच में 185 रन बना लिया है। इसमें एक शतक और एक अर्धशतक शामिल हो चुका है। सबसे अच्छी बात ये है कि इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर भारत की स्मृति मंधाना बनी हुई हैं, जिन्होंने 3 मैच में 181 रन बना लिया है।
वेस्टइंडीज़ (West Indies) के खिलाफ देखा जाए तो इस मुकाबले में टीम इंडिया ने 50 ओवर में 317 का स्कोर बना लिया था, जो भारत का वर्ल्डकप में सबसे बड़ा स्कोर हो गया है। जबकि महिला वर्ल्डकप में यह कुल 9वां सबसे बड़ा स्कोर माना जा रहा है। वर्ल्डकप में एक पारी में सबसे अधिक स्कोर बनाने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के नाम पर है, जिन्होंने 412 रन बना लिया था।