Squad of Pakistan : पाकिस्तान (Pakistan) ने विश्व कप 2023 के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। इसी बीच पाक की विश्व कप 2023 जीतने की उम्मीदों को तब तगड़ा झटका लगा, जब पाकिस्तान के धाकड़ तेज गेंदबाज नसीम शाह (Naseem Shah) वनडे विश्व कप से अपनी इंजरी के कारण बाहर हो गए। इस चोट के कारण नसीम शाह विश्व कप में खेलते नजर नहीं आएंगे।
पाक के विश्व कप स्क्वाड का ऐलान हुआ
पाकिस्तान ने शुक्रवार को विश्व कप के लिए अपने स्क्वाड का ऐलान करते हुए इस बात की जानकारी दी, कि नसीम शाह चोट के कारण टीम में शामिल नहीं किए गए हैं। विश्व कप 2023 (World Cup 2023) के लिए पाकिस्तान ने अपने 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। पाकिस्तान के लिए राहत की बात ये है कि इंजर्ड तेज गेंदबाज हरिस राऊफ फिट हो गए हैं।
एशिया कप में खेलने वाले फहीम अशरफ, मोहम्मद हारिस और जमान खान को भी टीम में जगह नहीं मिली है। उनकी एशिया कप में टीम के खराब प्रदर्शन के बाद स्क्वाड से छुट्टी हो गई है। पाकिस्तान ने अपने विश्व कप स्क्वाड में नसीम शाह की जगह हसन अली को चुना है, हसन को एक बार फिर टीम में वापसी का मौका मिल गया है।
Squad of Pakistan : विश्व कप के लिए पाकिस्तान टीम
फखर जमान, इमाम उल हक, बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान, अब्दुल्ला शफीक, मोहम्मद नवाज, उसामा मीर, हारिस रऊफ, हसन अली, मोहम्मद रिजवान, सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, सलमान अली आगा, शाहीन शाह अफरीदी और मोहम्मद वसीम जूनियर।
नसीम शाह हुए वनडे विश्व कप से बाहर
विश्व कप के लिए घोषित की गई पाकिस्तान की टीम में नसीम शाह को इंजरी के कारण जगह नहीं मिल सकी है। अपनी इंजरी के चलते नसीम शाह का विश्व कप खेलने का सपना टूट गया है। ये नसीम के साथ-साथ पाकिस्तान के लिए भी एक बुरी खबर है। नसीम शाह फिट नहीं हो पाएंगे, इस बात की आशंका पहले ही जताई जा रही थी।
नसीम शाह के कंधे में दिक्कत हो गई है, नसीम शाह को ये चोट एशिया कप के दौरान भारत के खिलाफ हुए सुपर 4 के मैच के दौरान लगी थी। वो उस मैच में इंजरी के कारण अपना कोटा भी पूरा नहीं कर सके और बल्लेबाजी के लिए भी नहीं उतरे। भारत ने पाकिस्तान को उस मैच में बुरी तरह हराया था। नसीम शाह अच्छी फॉर्म में थे।
इंजमाम ने टीम की घोषणा करते हुए कहा
Pakistan News : मुख्य चयनकर्ता इंजमाम उल हक ने टीम के बारे में बात करते हुए कहा, “नसीम शाह की दुर्भाग्यपूर्ण चोट के कारण हमें एक बदलाव करने के लिए मजबूर होना पड़ा। हाल के एशिया कप के दौरान हमें कुछ चोटों का डर था, लेकिन मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि सभी खिलाड़ी पूरी तरह से फिट हैं और अपने देश के लिए प्रदर्शन करने के लिए उत्सुक हैं।”
Squad of Pakistan
अगली खबर
India And Canada Dispute : कनाडा के नागरिकों को भारत का वीजा नहीं मिलेगा, भारत ने फिलहाल सेवा लंबित की
ग्रेटर नोएडा / नोएडा का नंबर 1 न्यूज़ पोर्टल
देश – दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें नीचे दिये गए सोशल मीडिया लिंक्स पर फॉलो करें और एक से एक बेहतरीन वीडियो देखने के लिए यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें और चेतना मंच से जुड़े रहें।
Connect with us on: