Site icon चेतना मंच

T-20 Cricket World Cup : टी-20 क्रिकेट विश्वकप के पहले ही मैच में बड़ा उलटफेर

T20 Cricket World Cup

Big upset in the very first match of T20 Cricket World Cup

क्रिकेट अनिश्चिताओं का खेल है। इसके अंतिम परिणाम के बारे में पहले से कोई भी भविष्यवाणी जल्दबाजी मानी जाती है। ऐसा कुछ टी-20 विश्वकप के पहले ही मैच में देखने को मिला। इसमें बड़ा उलटफेर हो गया। क्वालिफाइंग मुकाबले में नामीबिया ने श्रीलंका जैसी दिग्गज टीम को 55 रनों से हरा दिया। नामीबिया ने 164 का टारगेट दिया था। श्रीलंका की पूरी टीम 108 रनों पर सिमट गई। नामीबिया के ऑलराउंडर्स ने मैच का पासा पलट दिया। जेन फ्राइलिंक और जेजे स्मिट ने 69 रनों की पार्टनरशिप की। दोनों ने अहम मौकों पर श्रीलंका के 3 अहम विकेट भी लिए।

T-20 Cricket World Cup :

10 ओवर के बाद श्रीलंका की आधी टीम पवेलियन लौट गई है। उसका कोई भी बल्लेबाज प्रभावी प्रदर्शन नहीं कर सका है। पावर प्ले में तीन विकेट गंवाने के बाद कप्तान दासुन शनाका और भानुका राजपक्षे (20) ने पारी को संभालने की नाकाम कोशिश की। यहां राजपक्षे को बर्नार्ड शोल्ट्ज ने कुक के हाथ कैच कराया। दोनों के बीच 34 रनों की उपयोगी साझेदारी हुई। स्कोर आगे बढ़ता कि हसरंगा डि सिल्वा भी 4 रन के निजी स्कोर पर शोल्ट्ज का शिकार बने। थोड़ी देर बाद टीम की आखिरी उम्मीद कप्तान दासुन शनाका 29 रन बनाकर आउट हो गए।

T-20 Cricket World Cup :

164 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंकाई टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। उसने 12 रन के टीम स्कोर पर पहला विकेट गंवाया। यहां कुशल मेंडिस 6 रन के निजी स्कोर पर विसे का शिकार बने। पावर प्ले समाप्त होते-होते टीम ने 3 विकेट गंवा दिए थे। शुरुआती 6 ओवर में 38 रन बने और तीन विकेट गिरे। पथुम निसांका 9 रन बनाकर आउट हुए। जबकि दनुष्का गुणथिलका डक का शिकार हुए।

गीलोंग के सीमंड्स स्टेडियम में श्रीलंका ने टॉस जीतकर फील्डिंग को चुना। नामीबिया की ओर से जेन फ्राईलिंक ने 44 रनों की पारी खेली। टॉप आर्डर के जल्दी आउट होने के बाद जान निकोल लॉफ्टी-ईटन (20), स्टीफन बार्ड (26) और कप्तान इरास्मस (20) ने टीम का स्कोर 150 पार पहुंचाया। श्रीलंका के प्रमोद मदुशन को दो विकेट मिले।

श्रीलंका की टीम: पथुम निसांका, कुशल मेंडिस,धनंजय डी सिल्वा, दनुष्का गुणथिलका, भानुका राजपक्षे, दासुन शनाका (कप्तान), वनिंदू हसारंगा, चमिका करुणारत्ने, महेश तीक्ष्णा, दुष्मंथा चमीरा, प्रमोद मदुशन।

नामीबिया की टीम: स्टीफन बार्ड, माइकल वैन लिंगेन, डिवॉन्ग ला कॉक, जान निकोल लॉफ्टी-ईटन, गेरहार्ड मेरवे इरास्मस (कप्तान), जेन क्राईलिंक, डेविड विसे, जेन ग्रीन, जेजे स्मिट, बर्नार्ड शोल्ट्ज, बेन शिकोंगो।

वर्ल्ड कप के क्वालिफाइंग राउंड का दूसरा मुकाबला यूएई और नीदरलैंड के बीच होगा। वार्मअप मैच में नीदरलैंड को स्कॉटलैंड के खिलाफ 18 रन से हार झेलनी पड़ी थी। वहीं यूएई को वेस्टइंडीज ने 17 रन से हराया था। वार्मअप मैच में नीदरलैंड के टॉप आर्डर ने शानदार प्रदर्शन किया, लेकिन मिडिल आर्डर मैच को जिताने में असफल रहा। वहीं यूएई के गेंदबाजों ने वेस्टइंडीज के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करते हुए उन्हें 152 रन पर ही रोक दिया, लेकिन बल्लेबाजों ने निराशा हाथ दिलाई।

Exit mobile version