Friday, 29 November 2024

Tamim Iqbal ने 24 घंटे के अंदर ही यू टर्न लेकर की वापसी

पुनीत शर्मा, स्पोर्ट्स, 7 जुलाई   बांग्लादेश क्रिकेट में 24 घंटे के अंदर नाटकीय घटनाक्रम हुआ है। कल 6 जुलाई…

Tamim Iqbal  ने 24 घंटे के अंदर ही यू टर्न लेकर की वापसी

पुनीत शर्मा, स्पोर्ट्स, 7 जुलाई

 

बांग्लादेश क्रिकेट में 24 घंटे के अंदर नाटकीय घटनाक्रम हुआ है। कल 6 जुलाई को उनके वनडे टीम के कप्तान तमीम इकबाल ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की थी। उन्होंने ये घोषणा कल एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर फूट-फूट कर रोते हुए की थी। लेकिन अपने निर्णय लेने के 24 घंटे के भीतर ही अपने फैसले को पलटते हुए तमीम ने यू-टूर्न ले लिया है। तमीम इकबाल ने अपने इस निर्णय को बदलने की जानकारी मीडिया को खुद ही दी।

 

क्या है इस फैसले की वजह

 

तमीम इकबाल ने आज 7 जुलाई को बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना से मुलाकात की। इस मुलाक़ात के बाद तमीम ने अपने संन्यास को वापस लेने की घोषणा की। इस दौरान बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के अधिकारियों के अलावा बांग्लादेश के पूर्व कप्तान और शेख हसीना के करीबी माने जाने वाले मशरफे मुर्तजा भी मौजूद थे।

Tamim Iqbal

तमीम इकबाल ने कहा “मुझे आज प्रधानमंत्री ने बुलाया था और उन्होंने मुझसे संन्यास का फैसला बदलने का अनुरोध किया। मैं उनकी बात टाल नहीं सकता, इसलिए मैं अपने संन्यास का निर्णय वापस ले रहा हूँ। मैं आगे टीम में चयन के लिए उपलब्ध रहूँगा।”

 

बांग्लादेश में हुई असमंजस की स्थिति उत्पन्न

 

तमीम इकबाल के संन्यास वापस लेने से एक ओर जहां उनके फैंस के बीच खुशी का माहौल है तो वहीं दूसरी ओर बोर्ड के सामने असमंजस की स्थिति उत्पन्न हो गई है। क्योंकि BCB ने शुक्रवार को ही अफगानिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज के शेष मैचों के लिए लिटन दास को कप्तान नियुक्त किया था। इसलिए अब ये नहीं पता कि बाकी सीरीज में तमीम इकबाल टीम की कमान संभालेंगे या फिर लिटन दास कप्तान होंगे। इसके अलावा बांग्लादेश ने टीम में उनकी जगह सलामी बल्लेबाज रोनी तालुकदार को भी चुना लिया है।

 

तमीम का अब तक का करियर

 

टेस्ट क्रिकेट में अनुभवी बल्लेबाज तमीम इकबाल ने 70 मैचों में 10 शतकों के साथ 38.89 की औसत से 5134 रन बनाए हैं। वह अपने देश के लिए सबसे अधिक वनडे रन 8313 रन और सबसे ज्यादा शतक 14 शतक बनाने का रिकॉर्ड रखते हैं। वनडे में मौजूदा क्रिकेटरों में विराट कोहली और रोहित शर्मा के बाद वो तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं।

Cricket News : भारत की बेटियों ने फिर गाड़े झंडे, जीता क्रिकेट का महिला एमर्जिंग एशिया कम

#Tamim Iqbal #Bangladesh #Tamim Iqbal Retirement #Cricket #Liton Das #Afghanistan

 

Related Post