भारत समेत 3 दिग्गज टीमों की स्क्वॉड घोषित, देखें अब तक की पूरी लिस्ट

अब तक भारत, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड समेत कुछ टीमों ने अपनी स्क्वॉड घोषित कर दी है, जबकि कई देशों की टीमों का ऐलान अभी बाकी है। नियमों के अनुसार टूर्नामेंट शुरू होने से एक सप्ताह पहले तक टीमों में बदलाव भी किया जा सकता है।

अब तक किसने स्क्वॉड घोषित की देखें पूरी अपडेटेड लिस्ट
अब तक किसने स्क्वॉड घोषित की? देखें पूरी अपडेटेड लिस्ट
locationभारत
userअभिजीत यादव
calendar01 Jan 2026 03:34 PM
bookmark

T20 World Cup 2026 : आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2026 को लेकर तैयारियां तेज हो चुकी हैं। टूर्नामेंट 7 फरवरी से 8 मार्च तक खेला जाना है और इसमें कुल 20 टीमें हिस्सा लेंगी। आयोजकों की तय रूपरेखा के मुताबिक 4 ग्रुप बनाए गए हैं, जिनमें हर ग्रुप में 5-5 टीमें रखी गई हैं। अब तक भारत, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड समेत कुछ टीमों ने अपनी स्क्वॉड घोषित कर दी है, जबकि कई देशों की टीमों का ऐलान अभी बाकी है। नियमों के अनुसार टूर्नामेंट शुरू होने से एक सप्ताह पहले तक टीमों में बदलाव भी किया जा सकता है।

ग्रुप A: भारत, USA, नामीबिया, नीदरलैंड, पाकिस्तान

भारत (घोषित स्क्वॉड): सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल (उपकप्तान), वॉशिंगटन सुंदर, रिंकू सिंह।

USA: टीम का ऐलान होना बाकी

नामीबिया: टीम का ऐलान होना बाकी

नीदरलैंड: टीम का ऐलान होना बाकी

पाकिस्तान: टीम का ऐलान होना बाकी

ग्रुप B: ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका, जिम्बाब्वे, आयरलैंड, ओमान

ऑस्ट्रेलिया (घोषित स्क्वॉड): मिचेल मार्श (कप्तान), जेवियर बार्टलेट, कूपर कोनोली, पैट कमिंस, टिम डेविड, कैमरून ग्रीन, नाथन एलिस, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस, मैथ्यू कुहनेमन, ग्लेन मैक्सवेल, मैथ्यू शॉर्ट, मार्कस स्टोइनिस, एडम जैम्पा।

श्रीलंका (प्रिलिमनरी टीम): दासुन शनाका (कप्तान), पथुम निसांका, कुसल मेंडिस, कामिल मिशारा, कुसल परेरा, धनंजय डी सिल्वा, निरोशन डिकवेला, जनिथ लियानागे, चरिथ असलांका, कामिंडू मेंडिस, पवन रथनायके, सहान अराचिगे, वानिंदू हसरंगा, दुनिथ वेल्लालेगे, मिलन रथनायके, नुवान तुषारा, ईशान मलिंगा, दुष्मंथा चमीरा, प्रमोद मदुशन, मथीशा पथिराना, दिलशान मदुशनका, महेश थीकशाना, दुशान हेमंथा, विजयकांथ व्यासकांथ, त्रवीन मैथ्यू।

जिम्बाब्वे: टीम का ऐलान होना बाकी

आयरलैंड: टीम का ऐलान होना बाकी

ओमान (घोषित स्क्वॉड): जतिंदर सिंह (कप्तान), विनायक शुक्ला, मोहम्मद नदीम, शकील अहमद, हम्माद मिर्जा, वसीम अली, करण सोनावाले, शाह फैसल, नदीम खान, सुफियान महमूद, जय ओडेदरा, शफीक जान, आशीष ओडेदरा, जितेन रामानंदी, हसनैन अली शाह।

ग्रुप C: इंग्लैंड, वेस्टइंडीज, बांग्लादेश, इटली, नेपाल

इंग्लैंड (घोषित स्क्वॉड):

हैरी ब्रूक (कप्तान), रेहान अहमद, जोफ्रा आर्चर, टॉम बैंटन, जैकब बेथेल, जोस बटलर, सैम करन, लियाम डॉसन, बेन डकेट, विल जैक्स, जेमी ओवरटन, आदिल राशिद, फिल सॉल्ट, जोश टंग, ल्यूक वुड।

वेस्टइंडीज: टीम का ऐलान होना बाकी

बांग्लादेश: टीम का ऐलान होना बाकी

इटली: टीम का ऐलान होना बाकी

नेपाल: टीम का ऐलान होना बाकी

ग्रुप D: साउथ अफ्रीका, न्यूजीलैंड, अफगानिस्तान, कनाडा, UAE

साउथ अफ्रीका: टीम का ऐलान होना बाकी

न्यूजीलैंड: टीम का ऐलान होना बाकी

अफगानिस्तान (घोषित स्क्वॉड): राशिद खान (कप्तान), नूर अहमद, अब्दुल्ला अहमदजई, सेदिकुल्लाह अटल, फजलहक फारूकी, रहमानुल्लाह गुरबाज, नवीन उल हक, मोहम्मद इशाक, शाहिदुल्लाह कमाल, मोहम्मद नबी, गुलबदीन नायब, अजमतुल्लाह उमरजई, मुजीब उर रहमान, दरविश रसूली, इब्राहिम जादरान।

रिजर्व: एएम गजनफर, एजाज अहमदजई, जिया उर रहमान शरीफी।

कनाडा: टीम का ऐलान होना बाकी

UAE: टीम का ऐलान होना बाकी T20 World Cup 2026

संबंधित खबरें

अगली खबर पढ़ें

फीफा वर्ल्ड कप: टिकटों को लेकर दीवानगी चरम पर, फैंस में जबरदस्त उत्साह

उनका कहना है कि यह आंकड़ा सिर्फ डिमांड नहीं, बल्कि उस वैश्विक दीवानगी का संकेत है जो वर्ल्ड कप 2026 को लोकप्रियता और दर्शक भागीदारी के मामले में नया रिकॉर्ड बनाने की ओर ले जा सकती है।

फीफा वर्ल्ड कप 2026
फीफा वर्ल्ड कप 2026
locationभारत
userअभिजीत यादव
calendar31 Dec 2025 12:49 PM
bookmark

FIFA World Cup 2026 : फीफा वर्ल्ड कप 2026 की आहट के साथ ही दुनिया भर में फुटबॉल का जुनून चरम पर पहुंचता दिख रहा है। फीफा अध्यक्ष जियानी इन्फेंटिनो के मुताबिक, टूर्नामेंट के लिए 200 से ज्यादा देशों से अब तक 15 करोड़ (150 मिलियन) से अधिक टिकट अनुरोध दर्ज किए जा चुके हैं। उनका कहना है कि यह आंकड़ा सिर्फ डिमांड नहीं, बल्कि उस वैश्विक दीवानगी का संकेत है जो वर्ल्ड कप 2026 को लोकप्रियता और दर्शक भागीदारी के मामले में नया रिकॉर्ड बनाने की ओर ले जा सकती है।

पहले ही चरण में रिकॉर्ड संकेत

Goal.com की रिपोर्ट के मुताबिक, इन्फेंटिनो ने बताया कि मौजूदा शुरुआती चरण में टिकटों की रुचि/रिक्वेस्ट का स्तर इतना ऊंचा है कि इसे प्रतियोगिता के लिए 30 गुना से अधिक बुकिंग/डिमांड के रूप में देखा जा रहा है। यानी टूर्नामेंट शुरू होने से काफी पहले ही फैंस की तरफ से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिल रही है, जो वर्ल्ड कप के प्रति वैश्विक आकर्षण को रेखांकित करती है।

रिकॉर्ड रिस्पॉन्स ने मजबूत किया फीफा का मेगा प्लान

फीफा अध्यक्ष ने इस भारी मांग को “असाधारण” बताते हुए कहा कि यह सिर्फ टिकटों की संख्या नहीं, बल्कि फुटबॉल के प्रति दुनिया के जुनून का संकेत है। इन्फेंटिनो के मुताबिक, वर्ल्ड कप 2026 को फीफा सबसे बड़ा और सबसे समावेशी आयोजन बनाने की दिशा में आगे बढ़ रहा है, और शुरुआती 15 दिनों में रिकॉर्ड स्तर की रुचि ने इस दावे को और मजबूत किया है। उन्होंने यह भी इशारा किया कि उत्तरी अमेरिका में होने वाला यह टूर्नामेंट केवल एक खेल आयोजन नहीं रहेगा, बल्कि दुनिया को एक साथ जोड़ने वाले उत्सव की तरह सामने आएगा। FIFA World Cup 2026

संबंधित खबरें

अगली खबर पढ़ें

IPL में करोड़ो का दांव: इंग्लैंड ने स्क्वॉड में नहीं चुना, वजह क्या है?

चयनकर्ताओं ने बैटिंग ऑलराउंडर लियाम लिविंगस्टोन को शुरुआती सूची से बाहर रखकर हर किसी को हैरान कर दिया और इसी फैसले ने इंग्लैंड की चयन नीति पर चर्चाओं को तेज कर दिया है।

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बैटिंग ऑलराउंडर लियाम लिविंगस्टोन
इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बैटिंग ऑलराउंडर लियाम लिविंगस्टोन
locationभारत
userअभिजीत यादव
calendar30 Dec 2025 04:41 PM
bookmark

Liam Livingstone : हैरी ब्रूक की कप्तानी में इंग्लैंड अब टी20 वर्ल्ड कप 2026 की तैयारी को नई दिशा देने जा रहा है। 30 दिसंबर को इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने इस ICC टूर्नामेंट के लिए 15 सदस्यीय प्रोविजनल स्क्वॉड का ऐलान किया, जिसमें दो बार चैंपियन रह चुकी टीम ने अनुभव और फायरपावर का मजबूत मिश्रण रखा है। जोस बटलर, फिल साल्ट, जोफ्रा आर्चर, सैम करन और आदिल राशिद जैसे मैच-विनर नाम टीम में मौजूद हैं, लेकिन स्क्वॉड की सबसे बड़ी सुर्खी एक चौंकाने वाली गैरमौजूदगी बन गई। चयनकर्ताओं ने बैटिंग ऑलराउंडर लियाम लिविंगस्टोन को शुरुआती सूची से बाहर रखकर हर किसी को हैरान कर दिया और इसी फैसले ने इंग्लैंड की चयन नीति पर चर्चाओं को तेज कर दिया है।

आईपीएल ऑक्शन में लगी थी जबरदस्त होड़

16 दिसंबर के मिनी ऑक्शन में लियाम लिविंगस्टोन का नाम आते ही बोली का तापमान बढ़ गया। पहले KKR और SRH आमने-सामने दिखे, फिर मुकाबले में गुजरात टाइटंस और LSG भी कूद पड़ीं। बोली 12.80 करोड़ तक पहुंचते ही LSG पीछे हट गई और SRH ने मौके को भुनाते हुए 13 करोड़ रुपये में लिविंगस्टोन को अपने पाले में कर लिया। 2021 में पाकिस्तान के खिलाफ 42 गेंदों में शतक ठोककर उन्होंने इंग्लैंड के लिए टी20 में रफ्तार का नया पैमाना तय किया था हालांकि 2025 में फिल साल्ट ने 39 गेंदों में सेंचुरी जड़कर यह रिकॉर्ड तोड़ दिया। फिर भी, ऐसी विस्फोटक क्षमता के बावजूद उनका बाहर होना इंग्लैंड की चयन नीति पर कई सवाल खड़े करता है।

इंग्लैंड का टी20 वर्ल्ड कप 2026 प्रोविजनल स्क्वॉड (15)

हैरी ब्रूक (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), फिल साल्ट (विकेटकीपर), बेन डकेट, टॉम बैंटन, जैकब बेथेल, विल जैक्स, जेमी ओवरटन, सैम करन, रेहान अहमद, लियाम डॉसन, आदिल राशिद, जोफ्रा आर्चर, जोश टंग, ल्यूक वुड। Liam Livingstone

संबंधित खबरें