Ireland Tour: भारतीय क्रिकेट टीम आयरलैंड दौरे के लिए 15 अगस्त, मंगलवार को आयरलैंड पहुँच चुकी है। जबकि वेस्टइंडीज सीरीज में खेलने वाले कुछ खिलाड़ी पहले ही आयरलैंड पहुँच चुके हैं। 18 अगस्त को शुरू हो रहे इस दौरे पर टीम इंडिया को 3 टी20 मैच खेलने हैं। बीसीसीआई ने खिलाड़ियों की फ़ोटोज़ शेयर करते हुए उनके इस दौरे के लिए रवाना होने की जानकारी दी थी।
Ireland Tour: इन खिलाड़ियों की हो रही है टीम में वापसी
Ireland Tour: इस दौरे के लिए कप्तान नियुक्त किए गए जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) और तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा की इस दौरे से टीम इंडिया में वापसी हो रही है। जसप्रीत बुमराह जो अपनी इंजरी के कारण पिछले लगभग 1 साल से बाहर चल रहे थे। वहीं दूसरी ओर लंबे समय से इंजरी के चलते एक और तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा की भी टीम में वापसी हुई है।
इन दोनों के अलावा टीम में जितेश शर्मा, शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज़ अहमद की भी वापसी हो रही है। एशियाई खेलों में टीम का नेतृत्व पाने वाले ऋतुराज गायकवाड टीम के उपकप्तान होंगे। टीम इंडिया में पहली बार जगह बनाने वाले रिंकू सिंह पर सबकी नजरें होंगी, जो फिनिशर का रोल निभाते नज़र आएंगे।
आयरलैंड पहुँच कर टीम ने भरी हुंकार
Ireland Tour: अपने आगामी आयरलैंड दौरे (Ireland Tour) के लिए भारतीय टीम 15 अगस्त की सुबह रवाना हुई थी। (BCCI) ने टीम इंडिया (Team India) के खिलाड़ियों की फ़ोटोज़ सोशल मीडिया पर शेयर कर उनके इस दौरे के लिए रवाना होने की जानकारी प्रदान की थी। इस टीम में शामिल जो खिलाड़ी वेस्टइंडीज सीरीज (West Indies Series) में भी टीम का हिस्सा थे, वो खिलाड़ी पहले ही आयरलैंड के लिए उड़ान भर चुके थे। टीम ने आयरलैंड पहुँच कर जीत की हुंकार भरी है।
टीम इंडिया ने पिछले साल भी किया था दौरा
Ireland Tour: टीम इंडिया का ये लगातार दूसरे साल आयरलैंड दौरा होगा। इससे पहले पिछले साल भी टीम इंडिया आयरलैंड के दौरे पर जा चुकी है। तब टीम इंडिया को आयरलैंड की टीम से कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ा था। हार्दिक ने नेतृत्व में टीम इंडिया को सीरीज जीतने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी थी।
ये है सीरीज का कार्यक्रम
Ireland Tour: इस सीरीज में 3 टी20 मैच खेले जाने हैं। तीनों ही मैच 18, 20 और 23 अगस्त को डबलिन में होंगे। इस सीरीज के सभी मुकाबले भारतीय समयनुसार शाम 7.30 बजे शुरू होंगे। भारत और आयरलैंड के बीच टी20I सीरीज के लिए प्रसारण का अधिकार वायकॉम 18 को मिला है। इनका प्रसारण टीवी पर स्पोर्ट्स 18 के साथ-साथ जियो सिनेमा पर भी होगा।
Ireland Tour: टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम
जसप्रीत बुमराह (कप्तान), रुतुराज गायकवाड़ (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, संजू सैमसन (विकेटकीपर), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज़ अहमद, रवि बिश्नोई , प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार और आवेश खान।
टी20 सीरीज के लिए आयरलैंड टीम
एंड्रयू बालबर्नी, रॉस अडायर, हैरी टेक्टर, पॉल स्टर्लिंग (कप्तान), गैरेथ डेलनी, कर्टिस कैंपर, जॉर्ज डॉकरेल, फिओन हैंड, लोर्कन टकर (विकेटकीपर), मार्क अडायर, जोशुआ लिटिल, बैरी मैक्कार्थी, थियो वान वोर्कोम, बेंजामिन व्हाइट और क्रेग यंग।
Ireland Tour
अगली खबर
Ramkatha In England: रामकथा में पहुंचे इंग्लैंड के पीएम सुनक, कथा में लगाए जय सियाराम के नारे
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।
#irelandtour #teamindia #jaspritbumrah #westindiesseries #bcci