Wednesday, 24 April 2024

IPL Rule: टीमों को आईपीएल में मिलेगा 4 DRS, 26 मार्च से टूर्नामेन्ट का होगा आगाज़

 नई दिल्ली: आईपीएल के 15वा सीजन (IPL Rule) जल्द ही 26 मार्च से शुरु होने जा रहा है। इससे पहले…

IPL Rule: टीमों को आईपीएल में मिलेगा 4 DRS, 26 मार्च से टूर्नामेन्ट का होगा आगाज़

 नई दिल्ली: आईपीएल के 15वा सीजन (IPL Rule) जल्द ही 26 मार्च से शुरु होने जा रहा है। इससे पहले देखा जाए तो बीसीसीआई (BCCI) ने टूर्नामेंट में नियम को लेकर कुछ बदलाव किए जा चुके हैं। इस बदलाव की बात करें तो टीमों के प्लेइंग 11 के साथ डीआरएस भी बदल चुका है। जानकारी के मुताबिक, किसी टीम को लेकर अगर कोरोना से संबंधित मामले सामने आ रहे हैं, तो उसकी प्लेइंग XI में बदलाव होना अनिवार्य समझा जाता है।

अगर टीम (IPL Rule) प्लेइंग-XI तैयारी को लेकर नाकाम रहती है, तो उस मैच के शेड्यूल में बदलाव किया जा सकता है। अगर बाद में भी मैच नहीं हो रहा है तो फिर मामले को तकनीकी समिति के पास भेजा जा सकता है।

पहले क्या था नियम

आईपीएल (IPL Season 15) में अभी तक कुछ बदलाव नहीं किया गया है। नियम रखा गया था कि यदि मैच दोबारा शेड्यूल करने के बावजूद भी पूरी नहीं हो रहा है, तो पीछे रही टीम को हाराया जाने वाला मानकर दूसरी टीम को दो पॉइंट्स प्राप्त हो जाते हैं।

दो पारी में मिलेंगे 4 डीआरएस

इसके साथ देखा जाए तो आईपीएस मैच में टीमों को दो पारी में दो नहीं बल्कि 4 डीआरएस (DRS) दिए जाएंगे । साथ ही बोर्ड ने मेरिलबोन क्रिकेट क्लब (MCC) की तरफ से बदलाव किए गए नियम को भी टूर्नामेंट में लागू किए जाने का निर्णय लिया है।

MCC द्वारा जानकारी के मुताबिक, अगर कोई भी बल्लेबाज कैच आउट हो जाता है, तो स्ट्राइक बदला हुआ नहीं समाझा जाएगा और नया बल्लेबाज को ही स्ट्राइक लेने का मौका मिलेगा। अगर कैच ओवर की आखिरी गेंद पर लिया जाता है तो स्ट्राइक बदल जाएगी।

टाई-ब्रेकर नियम में किया गया बदलाव

प्लेऑफ (Play off) और फाइनल में टाई-ब्रेकर के नियम में बदलाव किया जा चुका है। अगर किसी प्लेऑफ औऱ फाइनल मैच को देखा जाए तो मुकाबला टाई होने के बाद सुपर ओवर नहीं दिया जाता है। या सुपर ओवर होने के साथ जरूरत पड़ने पर अगला सुपर ओवर नहीं मिल रहा है, तो मैच के विनर वाला फैसला लीग स्टेज वाले रिजल्ट को आधार बनाकर होगा। इसका साफ मतलब होता है. टीम लीग स्टेज में अपनी विपक्षी से ऊपर रहती है, उसे विजेता मान लिया जाएगा।

लीग स्टेज के सभी मुकाबले महाराष्ट्र में खेले जाएंगे

लीग स्टेज को देखा जाए तो 70 मुकाबले महाराष्ट्र में होने जा रहे हैं। 55 मैच मुंबई और 15 पुणे में होने वाले हैं। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम और डॉ. डीवाई पाटिल स्टेडियम के हिसाब से 20, जबकि ब्रेबोर्न स्टेडियम में 15 मैच खेला जाना है। बचे हुए 15 मुकाबले पुणे के MCA इंटरनेशनल स्टेडियम में होने वाले हैं।

आईपीएल (IPL SEASON 15) की दो नई की बात करें तो ये टीमें लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटन्स 28 मार्च से अपने अभियान की शुरुआत करने जा रही हैं। ये मैच भी वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाना है।

Related Post