South African cricket team : 27 वर्षों के लंबे इंतजार के बाद आईसीसी ट्रॉफी जीतकर दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट टीम जब स्वदेश लौटी, तो जोहान्सबर्ग के ओ.आर. ताम्बो इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर ऐतिहासिक पल देखने को मिला। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) का ताज पहनकर लौटी प्रोटियाज टीम का जोरदार स्वागत किया गया। कप्तान टेम्बा बावुमा टेस्ट चैंपियनशिप की गदा (Mace) हाथ में लिए सबसे आगे थे, उनके पीछे पूरे दल ने विजेता की गरिमा के साथ एयरपोर्ट पर कदम रखा। 14 जून को लंदन में खेले गए फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को शिकस्त देकर दक्षिण अफ्रीका ने न सिर्फ पहली बार विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम किया, बल्कि 1998 के बाद पहली बार कोई ICC टूर्नामेंट भी जीता। यह जीत उस देश के लिए खास मायने रखती है, जिसे बरसों से ‘चोकर्स’ कहकर पुकारा जाता रहा था।
खेल मंत्री भी हुए शामिल
क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने इस ऐतिहासिक लम्हे को सोशल मीडिया पर साझा करते हुए लिखा – “वर्ल्ड चैंपियंस की घर वापसी पर ऐतिहासिक स्वागत! हमारी प्रोटियाज मेन्स टीम, हमारे हीरो। खेल मंत्री गेटन मैकेंजी ने टीम का आत्मीयता से स्वागत किया।” जोहान्सबर्ग एयरपोर्ट पर टीम के सम्मान में एक विशेष मंच तैयार किया गया, जहां हजारों प्रशंसकों ने तालियों और नारों से अपने नायकों का स्वागत किया। खिलाड़ियों ने मंच से लोगों का अभिवादन किया, इस पूरे आयोजन का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
साउथ अफ्रीका ने खत्म किया ट्रॉफी का सूखा
1998 की चैम्पियंस ट्रॉफी के बाद से ICC स्तर पर दक्षिण अफ्रीका की झोली खाली रही थी। लेकिन अब WTC जीत के साथ न सिर्फ इस सूखे पर विराम लगा है, बल्कि टीम ने खुद को बड़े मुकाबलों का दबाव झेलने वाली टीम के रूप में भी स्थापित किया है। बता दें कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के अब तक खेले गए तीन फाइनल में तीन अलग-अलग विजेता मिले हैं। 2019 में न्यूजीलैंड, 2023 में ऑस्ट्रेलिया और 2025 में दक्षिण अफ्रीका। वहीं भारत दो बार फाइनल में पहुंचा लेकिन खिताब जीतने में असफल रहा।
South African cricket team