IPL 2025 : IPL 2025 के दोबारा शुरू होने से पहले ही बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। कोलकाता में क्रिकेट प्रेमियों ने BCCI के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया है। क्रिकेट लवर्स के प्रदर्शन की वजह है-फाइनल मैच का कोलकाता में न होने की संभावना।
पहले जहां फाइनल मैच 25 मई को कोलकाता के ईडन गार्डन्स (Eden Gardens Kolkata) में होना तय था वहीं अब खबर है कि यह मुकाबला 3 जून को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में हो सकता है। इसी बदलाव को लेकर कोलकाता के फैंस काफी नाराज हो गए और ईडन गार्डन्स स्टेडियम के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा पहला मुकाबला
यह सारा विवाद भारत-पाकिस्तान के बीच सैन्य तनाव और ऑपरेशन सिंदूर के चलते हुआ, जिसकी वजह से IPL को एक सप्ताह के लिए स्थगित करना पड़ा था। बाद में 12 मई को BCCI ने संशोधित शेड्यूल जारी किया और अब लीग 17 मई से फिर से शुरू हो रही है। पहला मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम (M. Chinnaswamy Stadium) में खेला जाएगा।
ICC : WTC के विजेता और उपविजेता दोनों पर होगी जमकर पैसों की बारिश
कोलकाता में गरमाया माहौल
सूत्रों के मुताबिक, अहमदाबाद को क्वालीफायर 2 और फाइनल के लिए चुना गया है, जो क्रमशः 1 और 3 जून को खेले जाएंगे। हालांकि BCCI ने अभी तक आधिकारिक रूप से फाइनल वेन्यू की पुष्टि नहीं की है, लेकिन कोलकाता में फैसले के खिलाफ माहौल गरमा गया है। स्थानीय फैंस का कहना है कि फाइनल को हटाना कोलकाता और ईडन गार्डन्स की प्रतिष्ठा के साथ अन्याय है, और उनका मानना है कि BCCI ने बिना उचित स्पष्टीकरण के यह निर्णय लिया है।
चिन्नास्वामी स्टेडियम में किसका चलता है सिक्का? जानिए हेड-टू-हेड रिकॉर्ड
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।