Saturday, 23 November 2024

Ind Vs WI:टीम में बुमराह की जगह इस खिलाड़ी को मिला मौका, वेस्टइंडीज को हो सकता है नुकसान

नई दिल्ली: वेस्टइंडीज सीरीज के लिए टीम इंडिया (Ind Vs WI) का ऐलान किया गया है। नियमित कप्तान रोहित शर्मा…

Ind Vs WI:टीम में बुमराह की जगह इस खिलाड़ी को मिला मौका, वेस्टइंडीज को हो सकता है नुकसान

नई दिल्ली: वेस्टइंडीज सीरीज के लिए टीम इंडिया (Ind Vs WI) का ऐलान किया गया है। नियमित कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की वापसी हो चुकी है। वहीं, घातक गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) और मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) को इस सीरीज में आराम देने का फैसला लिया गया है।

बुमराह की जगह टीम में स्टार गेंदबाज को जगह दी गई है, ये गेंदबाज अपनी कातिलाना गेंदबाजी के लिए काफी मशहूर हैं। इसकी गेंदों को खेलना किसी के लिए भी आसान नहीं होता है। इनके बारे में विस्तार से जानते हैं।

इस बाॅलर में है बुमराह जैसी काबिलियत

दीपक चाहर (Deepak Chahar) को शामिल किया जा चुका है। चाहर किसी भी पिच पर अपनी गेंदबाजी से कहर ढाने की काबिलियत रखते हैं। उनकी गेंदबाजी में हर वो तीर शामिल है, जो किसी भी बल्लेबाज को आउट करने की काबिलियत रखते हैं। चाहर के पास रफ्तार के अलावा स्विंग भी है जिससे इस सीरीज में काफी फायदा मिलने वाला है। उनकी धीमी गति की गेंदों पर विकेट लेने की कला से सभी बेहतर तरह से जानते हैं।

दीपक को साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में खेल रहे थे और उन्होंने उस मैच (Ind Vs WI) में कमाल की गेंदबाजी कर सबको अपनी हुनर की झलक दिखाई। वहीं, इस मैच में बल्ले से भी उन्होंने जौहर दिखा दिया, ऐसे में ये खिलाड़ी टीम के लिए कंप्लीट पैकेज माना जाता है।

सीएसके को अपने दम पर बना दिया चैंपियन

दीपक चाहर (Deepak Chahar) आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) की टीम से खेलते हैं। उन्होंने आईपीएल IPL 2021 में कुल 15 मैचों में 14 विकेट लिया था। चाहर ने आईपीएल (IPL) के कुल 69 मैचों में 59 विकेट लिया है।उनकी धारदार गेंदबाजी को खेलना बल्लेबाजों के लिए काफी मुश्किल माना जाता है। पिछले कुछ सालों में उन्होंने भारतीय टीम (Indian Team) के लिए शानदार प्रदर्शन किया है।

हैंट्रिक लेने वाले बन गए पहले गेंदबाज

दीपक चाहर अपनी किफायती गेंदबाजी के लिए काफी मशहूर हैं। डेथ ओवर्स में वह कातिलाना गेंदबाजी के साथ विकेट निकालने में कामयाब होते हैं। चाहर गेंदबाजी के साथ-साथ धाकड़ बल्लेबाजी भी करने में माहिर समझे जाते हैं। उन्होंने श्रीलंका (SriLanka) के खिलाफ 87 रनों की तूफानी पारी से सबको हैरान कर दिया था। टी20 क्रिकेट में वह भारत की तरफ से हैट्रिक लेने वाले पहले गेंदबाज हो गए हैं।

रोहित शर्मा ने की वापसी

चोटिल होने की वजह से रोहित शर्मा (Rohit Sharma) साउथ अफ्रीका दौरे पर शामिल नहीं हुए थे। अब वह फिट हो गए हैं और वेस्टइंडीज सीरीज (WestIndies Series) में कप्तान के तौर पर अपनी पहली वनडे सीरीज खेलने जा रहे हैं। वहीं, टीम में कई युवा प्लेयर्स को भी जगह मिल गई है।

Related Post